राजव्यवस्था व संविधान

भारतीय राजव्यवस्था एवं संविधान सामान्य ज्ञान संबंधी महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर अक्सर सभी परीक्षाओं UPSC, Banking, SSC, Police आदि में पूछे जाते है। भारतीय संविधान इन हिंदी सवाल जवाब के लेटेस्ट प्रश्न इसमें दिये गये हैं। इसलिए जो उमीदवार किसी कॉम्पीटिशन एग्जाम की तैयारी कर रहे है, उन्हें अभी भारतीय संविधान के प्रश्न उत्तर के साथ ही राजव्यवस्था के जवाब देकर अपनी परीक्षा के लिए तैयारी की जांच कर लेनी चाहिए।

1. भारत में पहली बार किसने वार्षिक आय को अनुमानित किया था?
Question Asked : Bihar Police Sub Inspector Exam 2018

(A) दादाभाई नौरोजी
(B) ऐनी बेसेण्ट
(C) महात्मा गाँधी
(D) जवाहरलाल नेहरू

2. केरल में किस पार्टी की सरकार है?

(A) भारत की कम्युनिस्ट पार्टी (मार्क्सवादी)
(B) मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी
(C) भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस
(D) भारतीय जनता पार्टी

3. असम के वर्तमान मुख्यमंत्री कौन है?

(A) तरुण गोगोई
(B) सर्वानंद सोनोवाल
(C) प्रफुल्ल कुमार महन्त
(D) भूमिधर बर्मन

4. भारत के उप मुख्यमंत्री कौन है?

(A) रामनाथ कोविंद
(B) नरेंद्र मोदी
(C) वेंकैया नायडू
(D) पद नहीं होता

5. भारत के मुख्यमंत्री का नाम क्या है?

(A) रामनाथ कोविंद
(B) नरेंद्र मोदी
(C) वेंकैया नायडू
(D) इनमें से कोई नहीं

6. भारत के राज्यपाल का नाम क्या है?

(A) रामनाथ कोविंद
(B) नरेंद्र मोदी
(C) वेंकैया नायडू
(D) इनमें से कोई नहीं

7. सिक्किम के राज्यपाल का नाम क्या है?

(A) बाल्मिकी प्रसाद सिंह
(B) सुदर्शन अग्रवाल
(C) श्रीनिवास दादासाहेब पाटिल
(D) सुदर्शन अग्रवाल

8. भारत में अर्थशोधन निवारण अधिनियम कब से लागू हुआ?
Question Asked : BPSC 63rd Combined Preliminary Exam 2018

(A) वर्ष 1998
(B) वर्ष 1999
(C) वर्ष 2001
(D) वर्ष 2005
(E) इनमें से कोई नहीं/इनमें से एक से अधिक

9. राज्यसभा का पदेन अध्यक्ष कौन होता है?
Question Asked : BPSC 63rd Combined Preliminary Exam 2018

(A) राष्ट्रपति
(B) उप-राष्ट्रपति
(C)प्रधानमन्त्री
(D) इनमें से कोई नहीं
(E) इनमें से कोई नहीं/इनमें से एक से अधिक

10. भारतीय सर्वोच्च न्यायालय में न्यायाधीशों की नियुक्ति कौन करता है?
Question Asked : BPSC 63rd Combined Preliminary Exam 2018

(A) प्रधानमन्त्री
(B) राष्ट्रपति
(C) भारत का मुख्य न्यायाधीश
(D) लोकपाल
(E) इनमें से कोई नहीं/इनमें से एक से अधिक

11. उत्तर प्रदेश महिला आयोग की अध्यक्ष कौन है?

(A) डेजी ठाकुर
(B) विमला बाथम
(C) जरीना उस्मानी
(D) जयंती पटनायक

12. लोकसभा अध्यक्ष को शपथ कौन दिलाता है?

(A) प्रोटेम स्पीकर
(B) राष्ट्रपति
(C) उप राष्ट्रपति
(D) प्रधानमंत्री

13. लोकसभा में स्पीकर का वोट कहलाता है?
Question Asked : SSC CGL 2017

(A) निर्णायक मत
(B) ध्वनि मत
(C) प्रत्यक्ष मत
(D) अप्रत्यक्ष मत

14. लोकसभा अध्यक्ष का वेतन कितना है?

(A) 36,000 रुपये
(B) 50,000 रुपये
(C) 75,000 लाख रुपये
(D) 1 लाख रुपये

15. लोकसभा में कितनी सीटें हैं?

(A) 552 सीटें
(B) 530 सीटें
(C) 545 सीटें
(D) 540 सीटें