राजव्यवस्था व संविधान

भारतीय राजव्यवस्था एवं संविधान सामान्य ज्ञान संबंधी महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर अक्सर सभी परीक्षाओं UPSC, Banking, SSC, Police आदि में पूछे जाते है। भारतीय संविधान इन हिंदी सवाल जवाब के लेटेस्ट प्रश्न इसमें दिये गये हैं। इसलिए जो उमीदवार किसी कॉम्पीटिशन एग्जाम की तैयारी कर रहे है, उन्हें अभी भारतीय संविधान के प्रश्न उत्तर के साथ ही राजव्यवस्था के जवाब देकर अपनी परीक्षा के लिए तैयारी की जांच कर लेनी चाहिए।

1. उत्तराखंड के राज्यपाल का नाम क्या है?

(A) अजीज कुरैशी
(B) मार्गरेट अल्वा
(C) बेबी रानी मौर्य
(D) कृष्ण कान्त पॉल

2. किस राज्य में पंचायती राज व्यवस्था नहीं है?

(A) महाराष्ट्र
(B) मध्य प्रदेश
(C) छत्तीसगढ़
(D) अरुणाचल प्रदेश

3. ज्योति बसु के बाद सबसे लंबे समय तक मुख्यमंत्री रहने वाले दूसरे राजनेता कौन हैं?

(A) संचमान लिम्बू
(B) नर बहादुर भंडारी
(C) पवन कुमार चामलिंग
(D) बी. बी. गुरुंग

4. राज्यसभा चुनाव में क्या ‘नोटा’ का इस्तेमाल होता है?

(A) हां
(B) नहीं
(C) फिलहाल प्रतिबंधित
(D) इनमें से कोई नहीं

5. यदि राष्ट्रपति अनुच्छेद-356 के अधीन अपनी शक्तियों का राज्य के संबंध में प्रयोग करता है, तो
Question Asked : Civil Services (Preliminary) Examination, 2018

(A) उस राज्य की विधानसभा स्वत: भंग हो जाती है।
(B) उस राज्य के विधानमण्डल की शक्तियाँ संसद द्वारा या उसके प्राधिकार के अधीन प्रयोज्य होंगी।
(C) उस राज्य में अनुच्छेद-19 निलम्बित हो जाता है।
(D) राष्ट्रपति उस राज्य से सम्बन्धित विधियाँ बन सकता है।

6. वर्तमान भारतीय राष्ट्रीय ध्वज की रचना किसने की?

(A) पिंगली वेंकैया
(B) सरोजिनी नायडू
(C) अरुण गांधी
(D) गोपालकृष्ण गोखले

7. भारतीय तिरंगा किस व्यक्ति ने बनाया था?

(A) हनुमंतारायडु
(B) जे.बी. कृपलानी
(C) हाकिम अजमल खान
(D) पिंगली वेंकैया

8. स्वतंत्र भारत में प्रथम बार संसदीय सचिव का पद किस वर्ष सृजित किया गया?
Question Asked : MPPSC Prelims Exam 2018

(A) वर्ष 1951
(B) वर्ष 1952
(C) वर्ष 1957
(D) वर्ष 1962

9. भारत में कितने राष्ट्रीय दल है?

(A) 5 राष्ट्रीय दल
(B) 6 राष्ट्रीय दल
(C) 7 राष्ट्रीय दल
(D) 8 राष्ट्रीय दल

10. भारत में पहली बार आईएएस की परीक्षा कब हुई थी?

(A) 1949
(B) 1950
(C) 1951
(D) 1953

11. भारत के प्रथम मुख्य चुनाव आयुक्त कौन थे?
Question Asked : RRB, SSC Exams

(A) के. वी. के. सुंदरम
(B) सुकुमार सेन
(C) ओम प्रकाश रावत
(D) एस. पी. सेन वर्मा

12. मुख्य चुनाव आयुक्त का वेतन कितना है?

(A) Rs. 50,000
(B) Rs. 1,50,000
(C) Rs. 2,00,000
(D) Rs. 2,50,000

13. राज्यसभा के प्रथम सभापति कौन थे?

(A) एस. वी. कृष्णमूर्ति राव
(B) डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन
(C) विजय लक्ष्मी पंडित
(D) हामिद अंसारी

14. राज्यसभा के लिए मनोनीत पहली महिला कौन थी?

(A) सरोजिनी नायडू
(B) रुक्मिणी देवी अरुंडेल
(C) विजय लक्ष्मी पंडित
(D) राधाबाई सुबारायन

15. राज्यसभा के लिए मनोनीत होने वाली पहली महिला कौन है?

(A) सरोजिनी नायडू
(B) रुक्मिणी देवी अरुंडेल
(C) विजय लक्ष्मी पंडित
(D) राधाबाई सुबारायन