राजव्यवस्था व संविधान

भारतीय राजव्यवस्था एवं संविधान सामान्य ज्ञान संबंधी महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर अक्सर सभी परीक्षाओं UPSC, Banking, SSC, Police आदि में पूछे जाते है। भारतीय संविधान इन हिंदी सवाल जवाब के लेटेस्ट प्रश्न इसमें दिये गये हैं। इसलिए जो उमीदवार किसी कॉम्पीटिशन एग्जाम की तैयारी कर रहे है, उन्हें अभी भारतीय संविधान के प्रश्न उत्तर के साथ ही राजव्यवस्था के जवाब देकर अपनी परीक्षा के लिए तैयारी की जांच कर लेनी चाहिए।

1. किसने भारत के लिए संविधान सभा (के गठन का) का विचार किया?
Question Asked : Bihar PCS 63rd Pre Exam 2018

(A) साइमन कमीशन
(B) राजाजी फॉमूर्ला
(C) कैबिनेट मिशन योजना
(D) वैवेल योजना में

2. भारत में जनहित याचिका की शुरुआत कब हुई?

(A) वर्ष 1976
(B) वर्ष 1977
(C) वर्ष 1978
(D) वर्ष 1987

3. जनहित याचिका की अवधारणा की शुरुआत किस देश में हुई है?
Question Asked : RPSC RAS 2018

(A) कनाडा
(B) संयुक्त राज्य अमेरिका
(C) युनाइटेड किंग्डम
(D) आॅस्ट्रेलिया

4. ‘स्वराज मेरा जन्मसिद्ध अधिकार है और मैं इसे लेकर रहूँगा’ यह बालगंगाधर तिलक ने किस कांग्रेस अधिवेशन में कहा था?
Question Asked : UPPCS Prelims Exam 2018

(A) मद्रास अधिवेशन, 1914
(B) बम्बई अधिवेशन, 1915
(C) लखनऊ अधिवेशन, 1916
(D) कलकत्ता अधिवेशन, 1917

5. भारत में योजना आयोग की स्थापना कब हुई?
Question Asked : UPPCS Prelims Exam 2018

(A) 1950
(B) 1947
(C) 1948
(D) 1951

6. भारतीय संविधान सभा के प्रथम दिन के अधिवेशन की अध्यक्षता इन्होंने की थी?
Question Asked : UPPCS Prelims Exam 2018

(A) डॉ. राजेन्द्र प्रसाद
(B) पण्डित जवाहरलाल नेहरू
(C) डॉ. बीआर अम्बेडकर
(D) डॉ. सच्चिदानन्द सिन्हा

7. लोकसभा द्वारा विचारार्थ भेजे गए वित्त विधेयक को राज्य सभा अधिकतम कितने समय तक रोके रखा सकती है?
Question Asked : UPPCS Prelims Exam 2018

(A) एक माह
(B) एक वर्ष
(C) सात दिन
(D) चौदह दिन

8. भारत सरकार का प्रथम विधि अधिकारी कौन होता है?
Question Asked : UPPCS Prelims Exam 2018

(A) भारत का मुख्य न्यायाधीश
(B) भारत का विधि मन्त्री
(C) भारत का महान्यायवादी
(D) विधि सचिव

9. भारत का प्रथम विधि अधिकारी कौन होता है?
Question Asked : UPPCS Prelims Exam 2018

(A) भारत का मुख्य न्यायाधीश
(B) भारत का विधि मन्त्री
(C) भारत का महान्यायवादी
(D) विधि सचिव

10. भारत में न्यायिक पुनर्विलोकन की व्यवस्था कहाँ से ली गई है?
Question Asked : UPPCS Prelims Exam 2018

(A) जर्मनी
(B) यूके
(C) संयुक्त राज्य अमेरिका
(D) इनमें से कोई नहीं

11. किस गैर संसद सदस्य को संसद को सम्बोधित करने का अधिकार है?
Question Asked : UPPCS Prelims Exam 2018

(A) भारत के महान्यायव्रिद् को
(B) भारत के मुख्य चुनाव आयुक्त को
(C) भारत के मुख्य न्यायाधीश को
(D) राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहरकार को

12. भारत के प्रथम विधि विश्वविद्यालय की स्थापना कहां पर हुई थी?
Question Asked : UPPCS Prelims Exam 2018

(A) त्रिवेन्द्रम
(B) अहमदाबाद
(C) बेंगलुरु
(D) नई दिल्ली

13. केन्द्रीय सतर्कता आयोग की स्थापना किसकी अनुशंसा पर की गई?
Question Asked : RPSC RAS Pre Exam 2018

(A) गोरवाला प्रतिवेदन
(B) कृपलानी समिति
(C) सन्थानम समिति
(D) भारतीय प्रशसानिक सुधार आयोग

14. गांधियन कॉन्स्टिट्यूशन फॉर फ्री इंडिया किसने लिखी?
Question Asked : RPSC RAS Pre Exam 2018

(A) अरुणा आसफ अली
(B) अच्युत पटवर्धन
(C) श्रीमन नारायण अगवाल
(D) हुमायूँ कबीर

15. लोकसभा अध्यक्ष को हटाने की प्रक्रिया क्या है?

(A) राष्ट्रपति द्यारा
(B) प्रधानमंत्री द्यारा
(C) लोकसभा के बहुमत द्वारा
(D) राज्य सभा के बहुमत द्वारा