राजव्यवस्था व संविधान

भारतीय राजव्यवस्था एवं संविधान सामान्य ज्ञान संबंधी महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर अक्सर सभी परीक्षाओं UPSC, Banking, SSC, Police आदि में पूछे जाते है। भारतीय संविधान इन हिंदी सवाल जवाब के लेटेस्ट प्रश्न इसमें दिये गये हैं। इसलिए जो उमीदवार किसी कॉम्पीटिशन एग्जाम की तैयारी कर रहे है, उन्हें अभी भारतीय संविधान के प्रश्न उत्तर के साथ ही राजव्यवस्था के जवाब देकर अपनी परीक्षा के लिए तैयारी की जांच कर लेनी चाहिए।

1. भारतीय संविधान कहां कहां से लिया गया है?

(A) 5 देशों से
(B) 7 देशों से
(C) 9 देशों से
(D) 11 देशों से

2. कमल हासन की राजनीतिक पार्टी का नाम क्या है?

(A) AIADMK
(B) लोक पार्टी
(C) मक्कल नीधि मय्यम
(D) आम आदमी पार्टी

3. राज्यसभा में कितने सदस्य होते हैं?

(A) 245 सदस्य
(B) 250 सदस्य
(C) 255 सदस्य
(D) 260 सदस्य

4. राज्यसभा का कार्यकाल कितना होता है?

(A) 4 वर्ष
(B) 5 वर्ष
(C) 6 वर्ष
(D) कभी भंग नहीं होती

5. वर्तमान में लोकसभा के सदस्यों की संख्या कितनी है?

(A) 552 सदस्य
(B) 530 सदस्य
(C) 545 सदस्य
(D) 540 सदस्य

6. प्रधानमंत्री बनने की न्यूनतम आयु क्या है?

(A) 20 वर्ष
(B) 25 वर्ष
(C) 30 वर्ष
(D) 35 वर्ष

7. भारतीय संविधान में मौलिक अधिकारों का वर्णन किस भाग में है?
Question Asked : Forest Research Institute Group C Exam 2018

(A) भाग-I
(B) भाग-II
(C) भाग-III
(D) भाग-IV

8. भारतीय संविधान के अनुच्छेद 371 में कौनसा राज्य नहीं है?

(A) महाराष्ट्र
(B) मध्य प्रदेश
(C) गुजरात
(D) कर्नाटक

9. सिक्किम भारत का राज्य किस संविधान संशोधन से बना?

(A) 36वाँ संविधान संशोधन अधिनियम, 1975
(B) 7वाँ संविधान संशोधन अधिनियम, 1956
(C) 35 वाँ संविधान संशोधन अधिनियम, 1974
(D) 5वाँ संविधान संशोधन अधिनियम, 1955

10. भारतीय संविधान के किस संशोधन में ‘समाजवादी’ और ‘धर्मनिरपेक्ष’ शब्द जोड़े गए थे?

(A) 41वाँ संशोधन अधिनियम
(B) 42वाँ संशोधन अधिनियम
(C) 43वाँ संशोधन अधिनियम
(D) 44वाँ संशोधन अधिनियम

11. सर्वोच्च न्यायालय के न्यायाधीश की नियुक्ति कौन करता है?

(A) सर्वोंच्च न्यायालय अधिशासी मण्डल (कॉलेजियम)
(B) मंत्रिमंडल
(C) भारत का राष्ट्रपति
(D) लोकसभा

12. भारतीय संविधान की धारा 352 का संबंध किससे है?

(A) वित्तीय आपातकाल
(B) राज्यों में सांविधानिक व्यवस्था की विफलता
(C) संविधान के भाग III में प्रदत्त अधिकारों के प्रवर्तन का निलम्बन
(D) सामान्य आपातकाल

13. भारत की पहली महिला राष्ट्रपति कौन थी?
Question Asked : SSC FCI EXAM, 2012

(A) श्रीमती नजमा हेपतुल्ला
(B) श्रीमती शीला दीक्षित
(C) श्रीमती वसुंधरा राजे सिंधिया
(D) श्रीमती प्रतिभा पाटिल

14. राज्यसभा के लिए नामित प्रथम फ़िल्म अभिनेत्री कौन थीं?
Question Asked : SSC Combined Higher Secondary Level (10+2) Exam 2011

(A) नरगिस
(B) मधुबाला
(C) हेमा मालिनी
(D) शोभना भारतीय

15. लोक लेखा समिति का कार्यकाल कितना होता है?

(A) 6 महीना
(B) 1 वर्ष
(C) 1 वर्ष 6 महीना
(D) 2 वर्ष