राजव्यवस्था व संविधान

भारतीय राजव्यवस्था एवं संविधान सामान्य ज्ञान संबंधी महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर अक्सर सभी परीक्षाओं UPSC, Banking, SSC, Police आदि में पूछे जाते है। भारतीय संविधान इन हिंदी सवाल जवाब के लेटेस्ट प्रश्न इसमें दिये गये हैं। इसलिए जो उमीदवार किसी कॉम्पीटिशन एग्जाम की तैयारी कर रहे है, उन्हें अभी भारतीय संविधान के प्रश्न उत्तर के साथ ही राजव्यवस्था के जवाब देकर अपनी परीक्षा के लिए तैयारी की जांच कर लेनी चाहिए।

1. इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन (ईवीएम) का प्रयोग कब हुआ?

(A) नवंबर 1982
(B) नवंबर 1985
(C) दिसंबर 1982
(D) मई 1982

2. EVM मशीन पहली बार भारत में कब इस्तेमाल किया गया?

(A) नवंबर 1982
(B) नवंबर 1985
(C) दिसंबर 1982
(D) मई 1982

3. कांग्रेस स्थापना दिवस कब मनाया जाता है?

(A) 27 नवंबर
(B) 28 नवंबर
(C) 27 दिसंबर
(D) 28 दिसंबर

4. मिज़ोरम के वर्तमान मुख्यमंत्री कौन है?

(A) ज़ोरामथंगा
(B) पू लल्थनवाला
(C) लालडेंगा
(D) टी सैलोओ

5. तेलंगाना के मुख्यमंत्री का नाम क्या है?

(A) चंद्रबाबू नायडू
(B) के. चंद्रशेखर राव
(C) के पलानीस्वामी
(D) सर्बानन्दा सोनवाल

6. सिविल सेवा परीक्षा की आयु क्या है?

(A) 30 साल
(B) 32 साल
(C) 27 साल
(D) 35 साल

7. भारत की शासन प्रणाली कैसी है?

(A) संसदीय गणतंत्र
(B) समाजवादी गणराज्य
(C) गणतंत्र
(D) संवैधानिक राजतंत्र

8. अशोक स्तंभ कहाँ से लिया गया है?

(A) सारनाथ मंदिर
(B) अंकोरवाट मंदिर
(C) दिलवाड़ा मंदिर
(D) जगन्नाथ मंदिर

9. अशोक चक्र कहाँ से लिया गया है?

(A) जगन्नाथ मंदिर
(B) अंकोरवाट मंदिर
(C) दिलवाड़ा मंदिर
(D) सारनाथ मंदिर

10. मूल कर्तव्य कहाँ से लिया गया है?

(A) संयुक्त राज्य अमेरिका
(B) ब्रिटेन
(C) रूस
(D) इनमें से कोई नहीं

11. वंदे मातरम कहाँ से लिया गया है?

(A) आनन्द मठ
(B) गायत्री मंत्र
(C) ऋग्वेद
(D) भगवद् गीता

12. राष्ट्रगान कहाँ से लिया गया है?

(A) भारत विधाता कविता
(B) गायत्री मंत्र
(C) ऋग्वेद
(D) भगवद् गीता

13. सत्यमेव जयते कहाँ से लिया गया है?

(A) मुण्डक उपनिषद
(B) मनुस्मृति
(C) ऋग्वेद
(D) भगवद् गीता

14. मौलिक अधिकार कहाँ से लिया गया है?

(A) संयुक्त राज्य अमेरिका
(B) ब्रिटेन
(C) रूस
(D) दक्षिण अफ्रीका

15. मौलिक कर्तव्य कहाँ से लिया गया है?

(A) अमेरीका
(B) ब्रिटेन
(C) रूस
(D) दक्षिण अफ्रीका