राजव्यवस्था व संविधान

भारतीय राजव्यवस्था एवं संविधान सामान्य ज्ञान संबंधी महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर अक्सर सभी परीक्षाओं UPSC, Banking, SSC, Police आदि में पूछे जाते है। भारतीय संविधान इन हिंदी सवाल जवाब के लेटेस्ट प्रश्न इसमें दिये गये हैं। इसलिए जो उमीदवार किसी कॉम्पीटिशन एग्जाम की तैयारी कर रहे है, उन्हें अभी भारतीय संविधान के प्रश्न उत्तर के साथ ही राजव्यवस्था के जवाब देकर अपनी परीक्षा के लिए तैयारी की जांच कर लेनी चाहिए।

1. वित्त आयोग का गठन संविधान के किस अनुच्छेद में किया गया है?

(A) अनुच्छेद 280
(B) अनुच्छेद 269
(C) अनुच्छेद 268
(D) अनुच्छेद 265

2. झारखण्ड राज्य का गठन कब हुआ था?

(A) वर्ष 1998
(B) वर्ष 1999
(C) वर्ष 2000
(D) वर्ष 2001

3. कौन-सा अनुच्छेद पंचायत के गठन के लिए राज्य सरकारों को निर्देश देता है?

(A) अनुच्छेद 33
(B) अनुच्छेद 40
(C) अनुच्छेद 48
(D) अनुच्छेद 50

4. संविधान के किस अनुच्छेद अनुसार लोक सभा में अनुसूचित जातियों के आरक्षण का प्रावधान किया गया?

(A) अनुच्छेद 330
(B) अनुच्छेद 331
(C) अनुच्छेद 332
(D) अनुच्छेद 333

5. राज्य के राज्यपाल की नियुक्ति कौन करता है?

(A) प्रधानमंत्री द्वारा
(B) भारत के मुख्य न्यायाधीश द्वारा
(C) राष्ट्रपति द्वारा
(D) उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश द्वारा

6. लोकसभा का सदस्य बनने के लिए न्यूनतम आयु कितनी होनी चाहिए?

(A) 18 वर्ष
(B) 21 वर्ष
(C) 25 वर्ष
(D) 30 वर्ष

7. राज्य लोक सेवा आयोग के सदस्यों की नियुक्ति कौन करता है?

(A) राज्य लोक सेवा आयोग के अध्यक्ष
(B) भारत के राष्ट्रपति
(C) राज्य के राज्यपाल
(D) मुख्यमंत्री

8. राज्य लोक सेवा आयोग का अध्यक्ष कौन नियुक्ति करता है?
Question Asked : 64th BPSC Combined Prelims Exam 2018

(A) संघ लोक सेवा आयोग के अध्यक्ष
(B) भारत के राष्ट्रपति
(C) राज्य के राज्यपाल
(D) मुख्यमंत्री

9. सर्वोच्च न्यायालय का न्यायाधीश अपना त्यागपत्र किसको देता है?
Question Asked : 64th BPSC Combined Prelims Exam 2018

(A) राष्ट्रपति
(B) प्रधानमंत्री
(C) विधि मंत्री
(D) भारत के महान्यायवादी

10. स्वतंत्रता के बाद भाषाई आधार पर भारत का पहला राज्य कौन सा बनाया गया था?
Question Asked : 64th BPSC Combined Prelims Exam 2018

(A) तमिलनाडु
(B) केरल
(C) आंध्र प्रदेश
(D) तेलंगाना

11. स्वतंत्रता के बाद भाषाई आधार पर भारत के राज्यों का पुनर्गठन किस वर्ष हुआ?
Question Asked : 64th BPSC Combined Prelims Exam 2018

(A) वर्ष 1947
(B) वर्ष 1951
(C) वर्ष 1956
(D) वर्ष 2000

12. अंडमान और निकोबार द्वीपों की आदिवासी जनसंख्या

(A) ऑस्ट्रेलिया जाति की है।
(B) काकेशस जाति की है।
(C) मंगोलॉयड जाति की है।
(D) नीग्रोइड जाति की है।

13. यदि पंचायत भंग हो जाती है तो किस अवधि के अन्दर निर्वाचन करना अनिवार्य है?

(A) 1 माह
(B) 3 माह
(C) 6 माह
(D) 1 माह

14. लोकसभा की कार्यवाही के प्रथम घंटे को क्या कहा जाता है?
Question Asked : उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा (टीईटी) 2018

(A) सार्वजनिक काल
(B) विशेषाधिकार काल
(C) शून्य काल
(D) प्रश्न काल

15. निर्वाचन आयोग की स्थापना कब हुई थी?

(A) 15 जनवरी 1950
(B) 25 जनवरी 1950
(C) 15 दिसंबर 1950
(D) 25 दिसंबर 1950