राजव्यवस्था व संविधान

भारतीय राजव्यवस्था एवं संविधान सामान्य ज्ञान संबंधी महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर अक्सर सभी परीक्षाओं UPSC, Banking, SSC, Police आदि में पूछे जाते है। भारतीय संविधान इन हिंदी सवाल जवाब के लेटेस्ट प्रश्न इसमें दिये गये हैं। इसलिए जो उमीदवार किसी कॉम्पीटिशन एग्जाम की तैयारी कर रहे है, उन्हें अभी भारतीय संविधान के प्रश्न उत्तर के साथ ही राजव्यवस्था के जवाब देकर अपनी परीक्षा के लिए तैयारी की जांच कर लेनी चाहिए।

1. किसके माध्यम से सिक्किम भारत संघ का सहराज्य बना?

(A) 36वां संविधान संशोधन अधिनियम, 1975
(B) 7वां संविधान संशोधन अधिनियम, 1956
(C) 35वां संविधान संशोधन अधिनियम, 1974
(D) 5वां संविधान संशोधन अधिनियम, 1955

2. अनुच्छेद-5 से 11 में क्या वर्णित है?

(A) भारत की नागरिकता
(B) भारत में भाषाएँ
(C) भारतीय राज्यों की सीमाएँ
(D) बच्चों के लिए शिक्षा

3. संविधान में समाजवाद शब्द कब जोड़ा गया?

(A) 1967 में
(B) 1970 में
(C) 1975 में
(D) 1976 में

4. प्रस्तावना का कौन सा प्रावधान सभी वयस्क नागरिकों को मतदान का अधिकार प्रदान करता है?

(A) पन्थनिरपेक्षता
(B) अखण्डता
(C) समाजवाद
(D) गणतंत्र

5. 1928 में भारत का संविधान किसने बनाया?

(A) महात्मा गांधी
(B) मोतीलाल नेहरू
(C) जवाहरलाल नेहरू
(D) एक समिति ने

6. केंद्र में द्वैध शासन की स्थापना किस अधिनियम के तहत की गई?

(A) भारतीय काउंसिल अधिनियम, 1892
(B) मिंटो-मार्ले सुधार, 1909
(C) मोंटेगू-चेम्सफोर्ड सुधार, 1919
(D) भारत सरकार अधिनियम, 1935

7. ब्रिटिश भारत में साम्प्रदायिक प्रतिनिधित्व की व्यवस्था किस अधिनियम द्वारा की गई थी?

(A) भारतीय काउंसिल अधिनियम, 1892
(B) मिंटो-मार्ले सुधार, 1909
(C) मोंटेगू-चेम्सफोर्ड सुधार, 1919
(D) भारत सरकार अधिनियम, 1935

8. भारत का मैग्नाकार्टा किसे कहते हैं?

(A) 1853 का चार्टर अधिनियम
(B) 1858 का भारत शासन अधिनियम
(C) भारतीय शासन अधिनियम, 1919
(D) भारत सरकार अधिनियम, 1935

9. पाक अधिकृत कश्मीर की राजधानी कहां है?

(A) गिलगित
(B) मुजफ्फराबाद
(C) बाल्टिस्तान
(D) लाहौर

10. पीओके का क्षेत्रफल कितना है?

(A) 31,279 वर्ग किलोमीटर
(B) 13,297 वर्ग किलोमीटर
(C) 3,129 वर्ग किलोमीटर
(D) 23,217 वर्ग किलोमीटर

11. गोवा के राज्यपाल का नाम क्या है?

(A) सत्यपाल मलिक
(B) श्रीमती मृदुला सिन्हा
(C) पीएस श्रीधरन पिल्लई
(D) के शंकरनारायणन

12. परिसीमन आयोग का अध्यक्ष कौन होता है?

(A) मुख्य निर्वाचन आयुक्त
(B) मुख्य निर्वाचन आयुक्त द्वारा नामित कोई निर्वाचन आयुक्त
(C) गृह मंत्री
(D) उच्चतम न्यायालय का अवकाश प्राप्त न्यायाधीश

13. भारत के प्रथम गृह मंत्री कौन थे?

(A) डॉ. राजेंद्र प्रसाद
(B) सरदार वल्लभभाई पटेल
(C) जॉन मथाई
(D) जवाहर लाल नेहरू

14. भारत के कितने राज्यों में द्विसदनात्मक विधानमंडल है?

(A) 5 राज्यों में
(B) 6 राज्यों में
(C) 7 राज्यों में
(D) 9 राज्यों में

15. सुशासन का अर्थ क्या होता है?