राजव्यवस्था व संविधान

भारतीय राजव्यवस्था एवं संविधान सामान्य ज्ञान संबंधी महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर अक्सर सभी परीक्षाओं UPSC, Banking, SSC, Police आदि में पूछे जाते है। भारतीय संविधान इन हिंदी सवाल जवाब के लेटेस्ट प्रश्न इसमें दिये गये हैं। इसलिए जो उमीदवार किसी कॉम्पीटिशन एग्जाम की तैयारी कर रहे है, उन्हें अभी भारतीय संविधान के प्रश्न उत्तर के साथ ही राजव्यवस्था के जवाब देकर अपनी परीक्षा के लिए तैयारी की जांच कर लेनी चाहिए।

1. परिसीमन कानून क्या था?
Question Asked : UPSC CDS Exam 2019 (I)

(A) ऋण अनुबंध-पत्रों की कोई कानूनी वैधता नहीं होगी।
(B) साहूकार और रैयत (किसानों) के मध्य हस्ताक्षरित ऋण अनुबंध-पत्रों की वैधता केवल तीन वर्ष के लिए होगी।
(C) भूमि अनुबंध-पत्र साहूकारों द्वारा निष्पादित नहीं किए जा सकेंगे।
(D) ऋण अनुबंध-पत्रों की वैधता दस वर्षों के लिए होगी।

2. कानून का समान संरक्षण संविधान के किस अनुच्छेद में है?
Question Asked : Chhattisgarh PSC Pre Exam 2019

(A) अनुच्छेद-12
(B) अनुच्छेद-13
(C) अनुच्छेद-14
(D) अनुच्छेद-15

3. राष्ट्रपति की विधायी शक्ति कौन सी है?
Question Asked : Chhattisgarh PSC Pre Exam 2019

(A) संसद का सत्र आहूत करना
(B) संसद का सत्रावहन करना
(C) संसद की बैठक स्थगित करना
(D) अध्यादेश जारी करना

4. राज्यसभा का कार्यकाल कितने वर्ष का होता है?

(A) 4 वर्ष
(B) 5 वर्ष
(C) 6 वर्ष
(D) 7 वर्ष

5. राज्यसभा के सभापति का कार्यकाल कितना होता है?

(A) 4 वर्ष
(B) 5 वर्ष
(C) 6 वर्ष
(D) 7 वर्ष

6. पुडुचेरी के मुख्यमंत्री की नियुक्ति कौन करता है?

(A) उपराज्यपाल
(B) प्रधानमंत्री
(C) राष्ट्रपति
(D) विधानसभा में बहुमत दल का नेता

7. पंचायती राज को पहली बार किस जिले में लागू किया गया था?
Question Asked : UPSSSC Gram Panchayat Adhikari Exam 2018

(A) बीड
(B) शादनगर
(C) नागौर
(D) नांदेड़

8. भारतीय संविधान का भाग 2 किससे संबंधित है?
Question Asked : UPSSSC Gram Panchayat Adhikari Exam 2018

(A) नागरिकता
(B) मौलिक अधिकार
(C) राज्य के नीति निर्देशक सिद्धांत
(D) संघ

9. भारत के उपराष्ट्रपति का चुनाव संविधान के किस अनुच्छेद के तहत होता है?
Question Asked : UPSSSC Gram Panchayat Adhikari Exam 2018

(A) अनुच्छेद-54
(B) अनुच्छेद-63
(C) अनुच्छेद-66
(D) अनुच्छेद-74

10. नीलम संजीव रेड्डी कौन से नंबर के राष्ट्रपति थे?
Question Asked : UPSSSC Gram Panchayat Adhikari Exam 2018

(A) 5वें राष्ट्रपति
(B) 6ठें राष्ट्रपति
(C) 7वें राष्ट्रपति
(D) 8वें राष्ट्रपति

11. उत्तर प्रदेश के मुख्य निर्वाचन अधिकारी कौन है?

(A) एल वेंकटेश्वरलू
(B) टी. वेंकटेश
(C) कुमार कमलेश
(D) डिंपल वर्मा

12. उत्तर प्रदेश के मुख्य चुनाव आयुक्त कौन है?

(A) वैंकेटेश्वर लू
(B) आनंद कुमार
(C) मनोज कुमार
(D) एसके अग्रवाल

13. राजस्थान का मुख्य निर्वाचन अधिकारी कौन है?

(A) प्रेम सिंह मेहरा
(B) आनंद कुमार
(C) अश्विनी भगत
(D) रेखा गुप्ता

14. राजस्थान का मुख्य चुनाव आयुक्त कौन है?

(A) प्रेम सिंह मेहरा
(B) आनंद कुमार
(C) आनंद कुमार
(D) रेखा गुप्ता

15. भारत के चुनाव आयोग में सदस्यों की संख्या कितनी है?

(A) एक सदस्य
(B) दो सदस्य
(C) तीन सदस्य
(D) चार सदस्य