राजव्यवस्था व संविधान

भारतीय राजव्यवस्था एवं संविधान सामान्य ज्ञान संबंधी महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर अक्सर सभी परीक्षाओं UPSC, Banking, SSC, Police आदि में पूछे जाते है। भारतीय संविधान इन हिंदी सवाल जवाब के लेटेस्ट प्रश्न इसमें दिये गये हैं। इसलिए जो उमीदवार किसी कॉम्पीटिशन एग्जाम की तैयारी कर रहे है, उन्हें अभी भारतीय संविधान के प्रश्न उत्तर के साथ ही राजव्यवस्था के जवाब देकर अपनी परीक्षा के लिए तैयारी की जांच कर लेनी चाहिए।

1. गोवा के वर्तमान मुख्यमंत्री कौन है?

(A) लक्ष्मीकांत पारसेकर
(B) प्रमोद सावंत
(C) मनोहर पर्रिकर
(D) प्रतापसिंह राणे

2. स्वतंत्र भारत का अन्तिम गवर्नर जनरल कौन था?

(A) लॉर्ड माउण्टबेटन
(B) सी. राजगोपालाचारी
(C) राजेन्द्र प्रसाद
(D) उपरोक्त में से कोई नहीं

3. लोकसभा चुनाव 2019 कब है?

(A) 1 अप्रैल, 2019
(B) 5 अप्रैल 2019 से
(C) 10 अप्रैल 2019 से
(D) 11 अप्रैल 2019 से

4. लोकसभा चुनाव 2019 की तारीख क्या है?

(A) 1 अप्रैल से 9 मई 2019 तक
(B) 5 अप्रैल से 15 मई 2019 तक
(C) 10 अप्रैल से 18 मई 2019 तक
(D) 11 अप्रैल से 19 मई 2019 तक

5. सिक्किम भारत का 22वा राज्य कब बना?

(A) 30वें संशोधन के अन्तर्गत
(B) 32वें संशोधन के अन्तर्गत
(C) 35वें संशोधन के अन्तर्गत
(D) 42वें संशोधन के अन्तर्गत

6. भारतीय संविधान के लिए प्रथम संशोधन विधेयक कब लाया गया?

(A) 1950 में
(B) 1951 में
(C) 1955 में
(D) 1958 में

7. धन विधेयक को राज्यसभा कितने दिन तक रोक सकती है?

(A) 6 महीने तक
(B) 4 महीने तक
(C) 1 महीने तक
(D) 14 दिन तक

8. पंचायती राज प्रथम बार कहां प्रवर्तित किया गया?

(A) आन्ध्र प्रदेश में
(B) उत्तर प्रदेश में
(C) हिमाचल प्रदेश में
(D) राजस्थान में

9. हिमाचल प्रदेश के प्रथम मुख्यमंत्री कौन थे?

(A) ठाकुर राम लाल
(B) डॉ यशवंत सिंह परमार
(C) वीरभद्र सिंह
(D) जयराम ठाकुर

10. हिमाचल प्रदेश के प्रथम राज्यपाल कौन थे?

(A) मेजर जनरल हेमन्‍त सिंह
(B) न्यायमूर्ति हमीदुल्ला बेग
(C) अमीन उद-दीन अहमद खान
(D) आचार्य देव व्रत

11. स्वतंत्र भारत में प्रथम आम चुनाव कब हुआ था?

(A) 15 अक्टूबर 1950
(B) 25 अक्टूबर 1950
(C) 25 अक्टूबर 1951
(D) 25 फरवरी 1952

12. भारत में प्रथम आम चुनाव कब हुआ था?
Question Asked : UPSC CDS Exam 2019 (I)

(A) 15 अक्टूबर 1950
(B) 25 अक्टूबर 1950
(C) 25 अक्टूबर 1951
(D) 25 फरवरी 1952

13. न्यायिक आदेश को रद्द करने के लिए कौन सी रिट जारी की जाती है?
Question Asked : UPSC CDS Exam 2019 (I)

(A) परमादेश
(B) प्रतिषेध
(C) अधिकार-पृच्छा
(D) उत्प्रेषण

14. अंतरराष्ट्रीय परिषद का गठन कौन करता है?

(A) राष्ट्रपति
(B) प्रधानमंत्री
(C) राज्यपाल
(D) मुख्यमंत्री

15. अंतरराज्यीय परिषद का गठन किस आयोग की संस्तुति पर किया गया था?
Question Asked : UPSC CDS Exam 2019 (I)

(A) पुंछी आयोग
(B) सरकारिया आयोग
(C) राजमन्नार आयोग
(D) मुंगेरीलाल आयोग