राजव्यवस्था व संविधान

भारतीय राजव्यवस्था एवं संविधान सामान्य ज्ञान संबंधी महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर अक्सर सभी परीक्षाओं UPSC, Banking, SSC, Police आदि में पूछे जाते है। भारतीय संविधान इन हिंदी सवाल जवाब के लेटेस्ट प्रश्न इसमें दिये गये हैं। इसलिए जो उमीदवार किसी कॉम्पीटिशन एग्जाम की तैयारी कर रहे है, उन्हें अभी भारतीय संविधान के प्रश्न उत्तर के साथ ही राजव्यवस्था के जवाब देकर अपनी परीक्षा के लिए तैयारी की जांच कर लेनी चाहिए।

1. सत्यमेव जयते किस ग्रंथ से लिया गया है?
Question Asked : SSC CPO 2006

(A) प्रश्न
(B) मुण्डकोपनिषद
(C) मांडूक्य
(D) ईशा उपनिषद

2. किस राजनीतिक दल की स्थापना स्वतंत्रता से पूर्व हुई?

(A) जनसंघ
(B) स्वतंत्र पार्टी
(C) भारतीय साम्यवादी दल
(D) इनमें से कोई नहीं

3. राज्यसभा को भंग करने का अधिकार किसे प्राप्त है?

(A) राष्ट्रपति
(B) उपराष्ट्रपति
(C) उच्चतम न्यायालय
(D) उपरोक्त में से कोई नहीं

4. भारत के सर्वोच्च न्यायालय की स्थापना कब हुई?

(A) वर्ष 1915
(B) वर्ष 1945
(C) वर्ष 1950
(D) वर्ष 1955

5. राज्यसभा के सदस्य का कार्यकाल कितने वर्ष होता है?

(A) चार वर्ष के लिए
(B) पांच वर्ष के लिए
(C) छ: वर्ष के लिए
(D) आजीवन

6. लोकसभा का पहला आम चुनाव कब हुआ था?

(A) 1949 में
(B) 1952 में
(C) 1950 में
(D) 1954 में

7. किसकी सलाह पर राज्य में राष्ट्रपति शासन लागू किया जाता है?

(A) मुख्यमंत्री
(B) लेजिस्लेटिव एसेम्बली
(C) गवर्नर
(D) उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश

8. भारतीय संविधान की प्रस्तावना में भारत को किस रूप में घोषित किया गया है?

(A) एक सार्वभौम प्रजातांत्रिक गणतंत्र
(B) एक समाजवादी प्रजातांत्रिक गणतंत्र
(C) एक सार्वभौम समाजवादी धर्मनिरपेक्ष प्रजातांत्रिक गणतंत्र
(D) इनमें से कोई नहीं

9. गोवा के वर्तमान उपमुख्यमंत्री कौन है?

(A) प्रमोद सावंत
(B) विजय सरदेसाई
(C) सुदीन धावलीकर
(D) विजय सरदेसाई और सुदीन धावलीकर

10. किस संविधान संशोधन के अनुसार मतदान की आयु 21 वर्ष से घटाकर 18 वर्ष किया गया?

(A) 73वें संशोधन द्वारा
(B) 62वें संशोधन द्वारा
(C) 61वें संशोधन द्वारा
(D) 71वें संशोधन द्वारा

11. किस वर्ष मताधिकार की आयु 21 वर्ष से घटाकर 18 वर्ष की गई?

(A) वर्ष 1985
(B) वर्ष 1989
(C) वर्ष 1990
(D) वर्ष 1998

12. संविधान में मंत्रिमंडल कैबिनेट शब्द का एक ही बार प्रयोग कहां हुआ है?

(A) अनुच्छेद 352 में
(B) अनुच्छेद 74 में
(C) अनुच्छेद 356 में
(D) अनुच्छेद 76 में

13. भारत के राष्ट्रपति के कार्य क्या है?

(A) क्षमादान करें
(B) आपातकाल की घोषणा करें
(C) अध्यादेश जारी करे
(B) उपयुक्त सभी

14. मौलिक कर्तव्यों को किस संशोधन द्वारा निर्धारित किया गया?

(A) 40वें संशोधन द्वारा
(B) 43वें संशोधन द्वारा
(C) 42वें संशोधन द्वारा
(D) 39वें संशोधन द्वारा

15. संविधान सभा द्वारा भारतीय संविधान को कब अंगीकृत किया गया था?

(A) 26 नवम्बर, 1949 को
(B) 15 अगस्त, 1949 को
(C) 2 अक्टूबर, 1949 को
(D) 15 नवम्बर, 1949 को