राजव्यवस्था व संविधान

भारतीय राजव्यवस्था एवं संविधान सामान्य ज्ञान संबंधी महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर अक्सर सभी परीक्षाओं UPSC, Banking, SSC, Police आदि में पूछे जाते है। भारतीय संविधान इन हिंदी सवाल जवाब के लेटेस्ट प्रश्न इसमें दिये गये हैं। इसलिए जो उमीदवार किसी कॉम्पीटिशन एग्जाम की तैयारी कर रहे है, उन्हें अभी भारतीय संविधान के प्रश्न उत्तर के साथ ही राजव्यवस्था के जवाब देकर अपनी परीक्षा के लिए तैयारी की जांच कर लेनी चाहिए।

1. किस राज्य में लोकसभा की सर्वाधिक सीटें हैं?
Question Asked : Allahabad High Court Recruitment Assistant Review Officer Exam 2019

(A) उत्तर प्रदेश
(B) राजस्थान
(C) मध्य प्रदेश
(D) महाराष्ट्र

2. मंत्रिमंडल सचिवालय किसके अधीन है?

(A) केन्द्रीय गृह मंत्री
(B) कैबीनेट सचिव
(C) प्रधानमंत्री
(D) संसदीय मंत्री

3. संघ लोक सेवा आयोग में कितने सदस्य होते हैं?

(A) 9 सदस्य
(B) 11 सदस्य
(C) 9 से 11 सदस्य
(D) 15 से 20 सदस्य

4. भारत में सिविल सेवा का जनक किसे कहा जाता है?

(A) लिटन
(B) लार्ड कार्नवालिस
(C) हेस्टिंग
(D) बंटिक

5. पश्चिम बंगाल में लोकसभा की सीटें कितनी है?

(A) 39 सीटें
(C) 40 सीटें
(B) 42 सीटें
(D) 48 सीटें

6. राजस्थान में लोकसभा की सीटें कितनी है?

(A) 20 सीटें
(C) 21 सीटें
(B) 25 सीटें
(D) 26 सीटें

7. मध्य प्रदेश में लोकसभा की सीटें कितनी है?

(A) 25 सीटें
(C) 26 सीटें
(B) 29 सीटें
(D) 39 सीटें

8. उत्तर प्रदेश में लोकसभा की सीटें कितनी है?

(A) 70 सीटें
(C) 75 सीटें
(B) 80 सीटें
(D) 85 सीटें

9. दिल्ली में लोकसभा की सीटें कितनी है?

(A) 5 सीटें
(B) 7 सीटें
(C) 10 सीटें
(D) 11 सीटें

10. गुजरात में लोकसभा की सीटें कितनी है?

(A) 20 सीटें
(B) 25 सीटें
(C) 26 सीटें
(D) 28 सीटें

11. हरियाणा में लोकसभा की सीटें कितनी है?

(A) 5 सीटें
(B) 7 सीटें
(C) 10 सीटें
(D) 11 सीटें

12. बिहार में लोकसभा की सीटें कितनी है?

(A) 30 सीटें
(B) 35 सीटें
(C) 40 सीटें
(D) 45 सीटें

13. भारत में लोकसभा की कुल कितनी सीटें है?

(A) 530 सीटें
(B) 545 सीटें
(C) 550 सीटें
(D) 552 सीटें

14. लोकसभा की कुल सीटें कितनी है?

(A) 530 सीट
(B) 545 सीट
(C) 550 सीट
(D) 552 सीट

15. पाकिस्तान प्रस्ताव की रूपरेखा किसने तैयार की?
Question Asked : SSC CPO 2006

(A) मोहम्मद अली जिन्ना
(B) चौधरी रहमत अली
(C) मोहम्मद जफरुल्लाह खान
(D) सिकन्दर हयात खाँ