राजव्यवस्था व संविधान

भारतीय राजव्यवस्था एवं संविधान सामान्य ज्ञान संबंधी महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर अक्सर सभी परीक्षाओं UPSC, Banking, SSC, Police आदि में पूछे जाते है। भारतीय संविधान इन हिंदी सवाल जवाब के लेटेस्ट प्रश्न इसमें दिये गये हैं। इसलिए जो उमीदवार किसी कॉम्पीटिशन एग्जाम की तैयारी कर रहे है, उन्हें अभी भारतीय संविधान के प्रश्न उत्तर के साथ ही राजव्यवस्था के जवाब देकर अपनी परीक्षा के लिए तैयारी की जांच कर लेनी चाहिए।

1. भारत में सामान्य सिविल संहिता रखने वाला राज्य कौन सा है?
Question Asked : UPSSSC Exam 2016

(A) गोवा
(B) जम्मू और कश्मीर
(C) केरल
(D) असम

2. राष्ट्रपति राज्यसभा में कितने सदस्य मनोनीत कर सकता है?
Question Asked : UPSSSC Exam 2016

(A) 10 सदस्य
(B) 22 सदस्य
(C) 12 सदस्य
(D) 9 सदस्य

3. संवैधानिक उपचारों का अधिकार के तहत आता है :
Question Asked : UPSSSC Exam 2016

(A) मौलिक अधिकार
(B) कानूनी अधिकार
(C) संवैधानिक अधिकार
(D) प्राकृतिक अधिकार

4. शून्य काल का अर्थ क्या हैं?
Question Asked : UPSSSC Exam 2016

(A) जब विपक्ष का प्रस्ताव मान लिया जाय
(B) जब कोई अतिमहत्वपूर्ण विषय चर्चा के लिए उठाया जाए
(C) सुबह और दोपहर के सत्र के मध्य का अंतराल
(D) जब धन विधेयक लोकसभ में पेश किया जाए

5. भारत में कुल कितने आईएएस (IAS) है?

(A) 2040 आईएएस
(B) 4100 आईएएस
(C) 4504 आईएएस
(D) 5104 आईएएस

6. भारत के प्रधानमंत्री को सैलरी कौन देता है?

(A) भारतीय रिजर्व बैंक
(B) प्रधानमंत्री कोष
(C) संसद
(D) संचित निधि

7. लोकसभा के सदस्यों का कार्यकाल कितने वर्षों का होता है?
Question Asked : UPSSSC Exam 2016

(A) 11 वर्षों
(B) 9 वर्षों
(C) 7 वर्षों
(D) 5 वर्षों

8. मॉण्टेण्यू-चेम्सफोर्ड की रिपोर्ट :
Question Asked : UPSSSC Exam 2016

(A) भारतीय स्वतंत्रता अधिनियम, 1947 का आधार बनी
(B) भारतीय परिषद् अधिनियम, 1909 का आधार बनी
(C) भारतीय सरकार अधिनियम, 1919 का आधार बनी
(D) भारतीय सरकार अधिनियम, 1935 का आधार बनी

9. सार्क (SAARC) की पहली बैठक कहाँ हुई?
Question Asked : UPSSSC Exam 2016

(A) ढाका, बांग्लादेश
(B) बेंगलोर, भारत
(C) काठमाण्डु, नेपाल
(D) इस्लामाबाद, पाकिसतान

10. भारत का योजना आयोग एक :
Question Asked : UPSSSC Exam 2016

(A) राजनैतिक संस्था है
(B) गैर-राजनैतिक संस्था है
(C) अर्ध राजनैतिक संस्था है
(D) वैधानिक संस्थान है

11. भारत के मुख्य निर्वाचन आयुक्त का पद समकक्ष होता है :
Question Asked : UPSSSC Exam 2016

(A) भारत के उच्चतम न्यायालय के न्यायाधीश के
(B) किसी राज्य के राज्यपाल के
(C) लोक सभाध्यक्ष के
(D) राज्य विधान सभाध्यक्ष के

12. भारत सरकार का कौन अधिकारी सदस्य न होते हुए भी भारतीय संसद की कार्यवाही में भाग लेने का अधिकार रखता है?
Question Asked : UPSSSC Exam 2016

(A) उप-राष्ट्रपति
(B) अटानी-जनरल
(C) नियंत्रक एवं महालेखा परीक्षक (कैग)
(D) चुनाव आयुक्त

13. भारतीय राष्ट्रपति अपनी शक्तियों का प्रयोग करते हैं :
Question Asked : UPSSSC Exam 2016

(A) सीधे अथवा अपने अधीनस्थ अधिकारियों द्वारा
(B) मंत्रियों के द्वारा
(C) प्रधानमंत्री के द्वारा
(D) मंत्रिमंडल के द्वारा

14. राज्यसभा का अध्यक्ष कौन होता है?
Question Asked : UPSSSC Exam 2016

(A) राष्ट्रपति
(B) उपराष्ट्रपति
(C) प्रधानमंत्री
(D) लोक सभा अध्यक्ष

15. राज्यसभा में कितने सदस्य होते हैं?
Question Asked : UPSSSC Exam 2016

(A) 280 सदस्य, जिनमें से 20 सदस्य भारत के राष्ट्रपति द्वारा मनोनीत किए जाते है
(B) 275 सदस्य, जिनमें से 18 सदस्य भारत के राष्ट्रपति द्वारा मनोनीत किए जाते हैं
(C) 250 सदस्य, जिनमें से 12 सदस्य भारत के राष्ट्रपति द्वारा मनोनीत किए जाते हैं
(D) 252 सदस्य, जिनमें से 12 सदस्य भारत के राष्ट्रपति द्वारा मनोनीत किए जाते है