राजव्यवस्था व संविधान

भारतीय राजव्यवस्था एवं संविधान सामान्य ज्ञान संबंधी महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर अक्सर सभी परीक्षाओं UPSC, Banking, SSC, Police आदि में पूछे जाते है। भारतीय संविधान इन हिंदी सवाल जवाब के लेटेस्ट प्रश्न इसमें दिये गये हैं। इसलिए जो उमीदवार किसी कॉम्पीटिशन एग्जाम की तैयारी कर रहे है, उन्हें अभी भारतीय संविधान के प्रश्न उत्तर के साथ ही राजव्यवस्था के जवाब देकर अपनी परीक्षा के लिए तैयारी की जांच कर लेनी चाहिए।

1. भारत में स्थानीय स्वशासन का जनक किसे माना जाता है?
Question Asked : UPPSC 2002

(A) लॉर्ड डलहौजी
(B) लॉर्ड कैनिंग
(C) लॉर्ड कर्जन
(D) लॉर्ड रिपन

2. संसद के सूचना अधिकार अधिनियम को भारत के राष्ट्रपति की स्वीकृति प्राप्त हुई?
Question Asked : UPPSC 1999

(A) 15 मई, 2005 को
(B) 5 जून, 2005 को
(C) 15 जून, 2005 को
(D) 12 अक्टूबर, 2005 को

3. पंचायतों एवं नगरपालिकाओं के संबंध में भारतीय संविधान में किस वर्ष प्रावधान किया गया?
Question Asked : UPPSC 1998

(A) 1991
(B) 1995
(C) 2000
(D) 1993

4. भारत में त्रिस्तरीय पंचायत राजतंत्र की सिफारिश की थी?
Question Asked : UPPSC 1997

(A) अशोक मेहता समिति ने
(B) बलवंत राय मेहता समिति ने
(C) जी के वी राव समिति ने
(D) एम एम सिंघवी समिति ने

5. भारतीय संविधान के अनुच्छेद 314 के तहत प्रथम राजकीय भाषा आयोग का गठन हुआ था?
Question Asked : UPPSC 1995

(A) वर्ष 1950 में के एम मुंशी की अध्यक्षता में
(B) वर्ष 1955 में बी जी खेर की अध्यक्षता में
(C) वर्ष 1960 में एम सी छागला की अध्यक्षता में
(D) वर्ष 1965 में हुमायूं की अध्यक्षता में

6. जिस समिति की संस्तुति पर देश में पंचायती राज को लागू किया गया था, उसके अध्यक्ष थे?
Question Asked : UPPSC 1994

(A) अशोक मेहता
(B) बलवंत राय मेहता
(C) चिमन भाई मेहता
(D) जीवराज मेहता

7. प्र​थम पंचायती राज व्यवस्था का उद्घाटन जवाहर लाल नेहरू द्वारा 2 अक्टूबर, 1959 को किया गया था?
Question Asked : UPPSC 1992

(A) साबरमती में
(B) वर्धा में
(C) नागौर में
(D) सीकर में

8. बॉबे, मद्रास और कलकत्ता में उच्च न्यायालयों की स्थापना कब हुई?
Question Asked : UPPSC 2013

(A) 1861
(B) 1851
(C) 1871
(D) 1881

9. भारत का सर्वोच्च न्यायालय एक ‘अभिलेख न्यायालय’ है। इसका आशय है?
Question Asked : UPPSC 2008

(A) इसे अपने सभी निर्णयों का अभिलेख रखना होता है।
(B) इसके सभी निर्णयों का साक्ष्यात्मक मूल्य होता है और इस पर किसी भी न्यायालय में प्रश्न चिन्ह्र नहीं लगाया जा सकता है।
(C) इसे अपनी अवमानना करने वालों को दंडित करने की शक्ति है।
(D) इसके निर्णयों के विरुद्ध कोई अपील नहीं की जा सकती है।

10. विधि के प्रश्न पर भारतीय सर्वोच्च न्यायालय से परामर्श लेने का अधिकार किसको है?
Question Asked : UPPSC 2004

(A) प्रधानमंत्री को
(B) राष्ट्रपति को
(C) किसी भी उच्च न्यायालय को
(D) उपरोक्त सभी को

11. सर्वोच्च न्यायालय के तदर्भ न्यायाधीशों की नियुक्ति होती है?
Question Asked : UPPSC 2000

(A) कतिपय न्यायाधीश दीर्घकालीन अवकाश पर जाते हैं।
(B) स्थाई नियुक्ति के लिए कोई उपलब्ध नहीं होता।
(C) न्यायालय के समक्ष लंबित वादों में असाधारण वृद्धि होती है।
(D) न्यायालय के किसी सत्र के लिए न्यायाधीशों का कोरम पूरा नहीं होता है।

12. सेनानिवृत्त होने के पश्चात् सर्वोच्च न्यायालय के न्यायधीश वकालत कर सकते हैं?
Question Asked : UPPSC 1997

(A) केवल सर्वोच्च न्यायालय के
(B) केवल उच्च न्यायालय के
(C) सर्वोच्च न्यायालय तथा उच्च न्यायालय में
(D) किसी भी न्यायालय में नहीं

13. सॉलिसिटर जनरल क्या होता है?
Question Asked : UPPSC 1991

(A) सरकारी अधिवक्ता
(B) राष्ट्रपति का कानूनी अधिकारी
(C) कानूनी सलाहकार
(D) प्रशासनिक अधिकारी

14. भारत के सांसद निधि कौन है?

(A) ग्रामीण विकास मंत्रालय
(B) सांख्यिकी और कार्यक्रम कार्यानवयन मंत्रालय
(C) गृह मंत्रालय
(D) वित्त मंत्रालय

15. सांसद निधि की वर्तमान राशि कितनी है?

(A) 2 करोड़ रुपये प्रतिवर्ष
(B) 5 करोड़ रुपये प्रतिवर्ष
(C) 1 करोड़ रुपये प्रतिवर्ष
(D) 3 करोड़ रुपये प्रतिवर्ष