राजव्यवस्था व संविधान

भारतीय राजव्यवस्था एवं संविधान सामान्य ज्ञान संबंधी महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर अक्सर सभी परीक्षाओं UPSC, Banking, SSC, Police आदि में पूछे जाते है। भारतीय संविधान इन हिंदी सवाल जवाब के लेटेस्ट प्रश्न इसमें दिये गये हैं। इसलिए जो उमीदवार किसी कॉम्पीटिशन एग्जाम की तैयारी कर रहे है, उन्हें अभी भारतीय संविधान के प्रश्न उत्तर के साथ ही राजव्यवस्था के जवाब देकर अपनी परीक्षा के लिए तैयारी की जांच कर लेनी चाहिए।

1. भारतीय संविधान का कौन सा भाग संविधान की आत्मा कहलाता है?
Question Asked : UPPSC 2004

(A) मूल अधिकार
(B) राज्य की नीति के निदेशक तत्व
(C) उद्देशिका
(D) सांविधानिक उपचारों का अधिकार

2. राष्ट्रीय विकास परिषद का गठन कब हुआ था?
Question Asked : UPPSC 2003

(A) 16 अगस्त, 1950
(B) 1 अप्रैल, 1951
(C) 6 अगस्त, 1952
(D) 16 अगस्त, 1952

3. भारत का संविधान पूर्ण रूप से तैयार हुआ था?
Question Asked : UPPSC 2003

(A) जनवरी 26, 1950
(B) नवंबर 26, 1949
(C) फरवरी 11, 1948
(D) कोई नहीं

4. भारत एक गणतंत्र है इसका अर्थ है?
Question Asked : UPPSC 2002

(A) सभी मामलों में अंतिम अधिकार जनता के पास है।
(B) भारत में संसदीय शासन व्यवस्था है।
(C) भारत में वंशानुगत शासन नहीं है।
(D) भारत राज्यों का संघ है।

5. मौलिक अधिकारों का संरक्षक है?
Question Asked : UPPSC 2001

(A) सर्वोच्च न्यायालय
(B) संसद
(C) राष्ट्रपति
(D) प्रधानमंत्री

6. राष्ट्रीय विकास परिषद् का मुख्य संबंध होता है?
Question Asked : UPPSC 2001

(A) पंचवर्षीय योजनाओं के अनुमोदन से
(B) ग्राम विकास परियोजनाओं के क्रियान्वयन से
(C) विकास परियोजनओं के निर्माण से
(D) केन्द्र राज्य वित्तीय संबंध से

7. योजना आयोग का उपाध्यक्ष किसके समकक्ष होता है?
Question Asked : UPPSC 1991

(A) उपराष्ट्रपति
(B) राज्यमंत्री
(C) कैबिनेट मंत्री
(D) सर्वोच्च न्यायालय

8. निर्वाचक आयुक्त हटाया जा सकता है?
Question Asked : UPPSC 2014

(A) मुख्य निर्वाचन आयुक्त द्वारा
(B) प्रधानमंत्री द्वारा
(C) मुख्य निर्वाचन आयुक्त के परामर्श पर राष्ट्रपति द्वारा
(D) भारत के मुख्य न्यायाधीश द्वारा

9. भारत के मुख्य निर्वाचक आयुक्त की पदाव​धि क्या है?
Question Asked : UPPSC 2012

(A) पांच वर्ष
(B) राष्ट्रपति के प्रसादपर्यन्त
(C) 6 वर्ष या 65 वर्ष की आयु तक, जो भी पहले हो
(D) पांच वर्ष या 65 वर्ष की आयु तक, जो भी पहले हो

10. मुख्य चुनाव आयुक्त को पद से कौन हटा सकता है?
Question Asked : UPPSC 1991

(A) सुप्रीम कार्ट के मुख्य न्यायाधीश द्वारा
(B) राष्ट्रपति द्वारा
(C) मंत्रिमंडल के प्रस्ताव से
(D) संसद के दोनों सदनों के सदस्यों के 2/3 बहुमत से प्रमाणित कदाचार के आधार पर

11. दल बदल कानून कब लागू हुआ?
Question Asked : UPPSC 2008

(A) 17 जनवरी, 1985
(B) 15 फरवरी, 1985
(C) 30 मार्च, 1985
(D) 21 अप्रैल, 1985

12. जम्मू एवं कश्मीर का ‘सद ए रियासत’ पदनाम कब बदल कर राज्यपाल कर दिया गया?
Question Asked : UPPSC 1997

(A) वर्ष 1948 में
(B) वर्ष 1950 में
(C) वर्ष 1952 में
(D) वर्ष 1967 में

13. विधान सभा में किसी दल के निर्वाचित सदस्यों के दल-बदल पर किसने प्रतिबंध लगाया?
Question Asked : UPPSC 1996

(A) संविधान का 52वां संशोधन कानून
(B) जनता के प्रतिनिधित्व का कानून
(C) संविधान का 42वां संशोधन
(D) संविधान का 44वां संशोधन

14. भारतीय संविधान के किस अनुच्छेद में निर्वाचन आयोग के लिए प्रावधान है?
Question Asked : UPPSC 2005

(A) अनुच्छेद 320
(B) अनुच्छेद 322
(C) अनुच्छेद 324
(D) अनुच्छेद 326

15. भारत में ‘पंचायती राज व्यवस्था का शिल्पी’ किसे कहा जाता है?
Question Asked : UPPSC 2003

(A) आचार्य नरेंद्र देव
(B) जी बी के राव
(C) बी आर मेहता
(D) एल एम सिंधवी