राजव्यवस्था व संविधान

भारतीय राजव्यवस्था एवं संविधान सामान्य ज्ञान संबंधी महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर अक्सर सभी परीक्षाओं UPSC, Banking, SSC, Police आदि में पूछे जाते है। भारतीय संविधान इन हिंदी सवाल जवाब के लेटेस्ट प्रश्न इसमें दिये गये हैं। इसलिए जो उमीदवार किसी कॉम्पीटिशन एग्जाम की तैयारी कर रहे है, उन्हें अभी भारतीय संविधान के प्रश्न उत्तर के साथ ही राजव्यवस्था के जवाब देकर अपनी परीक्षा के लिए तैयारी की जांच कर लेनी चाहिए।

1. भारतीय संसद के कितने सदन है?
Question Asked : UPPSC 1999

(A) लोक सभा एवं राज्य सभा
(B) लोकसभा, राज्यसभा एवं प्रधानमंत्री
(C) लोकसभा के अध्यक्ष एवं लोकसभा
(D) राष्ट्रपति एवं दोनों सदन

2. प्रोटेम स्पीकर का क्या कार्य है?
Question Asked : UPPSC 1998

(A) स्पीकर की अनुपस्थिति में सदन की कार्यवाही का संचालन करना।
(B) सदस्यों को शपथ दिलाना।
(C) स्थानापन्न रूप से स्पीकर का कार्य करना जब स्पीकर के चुनाव की संभावना न हो।
(D) केवल सदस्यों के चयन प्रमाणपत्रों को चेक करना कि वह सही हैं।

3. जम्मू कश्मीर के मुख्यमंत्री की कार्य अवधि होती है?
Question Asked : UPPSC 1997

(A) चार वर्ष
(B) पांच वर्ष
(C) छह वर्ष
(D) सात वर्ष

4. वह राज्य जहाँ विधान परिषद नहीं है?
Question Asked : UPPSC 1997

(A) उत्तर प्रदेश
(B) महाराष्ट्र
(C) कर्नाटक
(D) राजस्थान

5. कोई विधेयक धन विधेयक है या नहीं इसका निर्णय कौन करता है?
Question Asked : UPPSC 1996

(A) राष्ट्रपति
(B) लोकसभा अध्यक्ष
(C) वित्त सचिव
(D) वित्त मंत्री

6. भारत के प्रथम विधि अधिकारी के रूप में कौन जाना जाता है?
Question Asked : UPPSC 1995

(A) भारत का मुख्य न्यायाधीश
(B) भारत का विधि मंत्री
(C) भारत का महा न्यायवादी
(D) विधि सचिव

7. लोकसभा की बैठक किस प्रकार समाप्त की जाती है?
Question Asked : UPPSC 1994

(A) स्थगन द्वारा
(B) सत्रावसान द्वारा
(C) विघटन द्वारा
(D) उपरोक्त सभी द्वारा

8. भारत की संचित निधि से धन निर्गम पर किसका नियंत्रण है?
Question Asked : UPPSC 1994

(A) नियंत्रक तथा महालेखा परीक्षक
(B) भारत के वित्त मंत्री
(C) अधिकृत मंत्री
(D) उपरोक्त में से किसी का नहीं

9. लाभ का पद परिभाषित हुआ है?
Question Asked : UPPSC 1994

(A) संविधान द्वारा
(B) सर्वोच्च न्यायालय द्वारा
(C) संघीय मंत्रिपरिषद् द्वारा
(D) संसद द्वारा

10. लोकसभा का सचिवालय सीधे नियंत्रित होता है?
Question Asked : UPPSC 1993

(A) केंद्रीय गृह मंत्रालय द्वारा
(B) संसदीय मामलों के मंत्रालय द्वारा
(C) प्रधानमंत्री द्वारा
(D) लोकसभा के अध्यक्ष द्वारा

11. कोई विधेयक धन विधेयक है या नहीं कौन तय करता है?
Question Asked : UPPSC 1992

(A) राष्ट्रपति
(B) प्रधानमंत्री
(C) लोकसभाध्यक्ष
(D) मत्रिपरिषद्

12. राज्यों में राष्ट्रपति शासन की अधिकतम अवधि कितनी है?
Question Asked : UPPSC 1992

(A) 1 वर्ष
(B) 2 वर्ष
(C) 6 वर्ष
(D) 3 वर्ष

13. आकस्मिकता निधि को राष्ट्रपति कैसे व्यय कर सकता है?
Question Asked : UPPSC 1991

(A) राष्ट्रीय संसद के समय
(B) संसदीय स्वीकृति के बाद
(C) संसदीय स्वीकृति से पूर्व
(D) नहीं व्यय कर सकता

14. भारतीय संविधान की प्रस्तावना में पंथनिरपेक्ष शब्द जोड़ा गया?
Question Asked : UPPSC 2004

(A) 25वें संशोधन द्वारा
(B) 42वें संशोधन द्वारा
(C) 44वें संशोधन द्वारा
(D) 52वें संशोधन द्वारा

15. भारत के संविधान में उद्देशिका का विचार लिया गया है?
Question Asked : UPPSC 2004

(A) ऑस्ट्रेलिया के संविधान से
(B) कनाडा के संविधान से
(C) फ्रांस के संविधान से
(D) यू एस ए के संविधान से