राजव्यवस्था व संविधान

भारतीय राजव्यवस्था एवं संविधान सामान्य ज्ञान संबंधी महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर अक्सर सभी परीक्षाओं UPSC, Banking, SSC, Police आदि में पूछे जाते है। भारतीय संविधान इन हिंदी सवाल जवाब के लेटेस्ट प्रश्न इसमें दिये गये हैं। इसलिए जो उमीदवार किसी कॉम्पीटिशन एग्जाम की तैयारी कर रहे है, उन्हें अभी भारतीय संविधान के प्रश्न उत्तर के साथ ही राजव्यवस्था के जवाब देकर अपनी परीक्षा के लिए तैयारी की जांच कर लेनी चाहिए।

1. उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग के व्यय किस निधि पर भारित होते हैं?
Question Asked : UPPSC 2010

(A) भारत की संचित निधि पर
(B) राज्य की संचित निधि पर
(C) फीस द्वारा इसके स्वयं के एकत्र निधि पर
(D) आकस्मिक निधि पर

2. विश्व में सर्वप्रथम महिलाओं को मत देने का अधिकार किस देश में मिला?
Question Asked : UPPSC 2012

(A) भारत
(B) अमेरिका
(C) नॉर्वे
(D) न्यूजीलैंड

3. भारत में महिलाओं को मताधिकार कब मिला?
Question Asked : UPPSC 2011

(A) वर्ष 1940
(B) वर्ष 1957
(C) वर्ष 2000
(D) भारत में आजादी के साथ ही

4. भारत में महिलाओं को मत देने का अधिकार कब मिला?
Question Asked : UPPSC 2011

(A) वर्ष 1952
(B) वर्ष 1980
(C) वर्ष 1947
(D) वर्ष 2000

5. नवयुवकों द्वारा 18 वर्ष की आयु में मताधिकार का पहली बार प्रयोग किया गया आम चुनाव में?
Question Asked : UPPSC 2011

(A) 1987 के
(B) 1988 के
(C) 1989 के
(D) 1990 के

6. ‘असंगठित श्रमिक सामाजिक सुरक्षा अधिनियम’ पारित हुआ था?
Question Asked : UPPSC 2015

(A) 2006 में
(B) 2007 में
(C) 2008 में
(D) 2011 में

7. ‘आंध्र प्रदेश पुनर्गठन विधेयक’ राष्ट्रपति द्वारा अनुमोदित तथा हस्ताक्षरित किया गया?
Question Asked : UPPSC 2015

(A) मार्च, 2014 में
(B) फरवरी, 2014 में
(C) जनवरीख् 2014 में
(D) अप्रैल, 2014 में

8. पंचायती राज का मुख्य उद्देश्य क्या है?
Question Asked : UPPSC 1996

(A) रोजगार बढ़ाना।
(B) कृषि उत्पादन को बढ़ाना।
(C) लोगों की राजनैतिक जागरूकता को बढ़ाना।
(D) लोगों को विकासात्मक प्रशासन में भागीदारी योग्य बनाना।

9. मेयर का कार्यकाल कितने वर्ष का होता है?
Question Asked : UPPSC 1991

(A) 1 वर्ष
(B) 2 वर्ष
(C) 3 वर्ष
(D) 5 वर्ष

10. संसद में शून्यकाल का समय है?
Question Asked : UPPSC 2001

(A) सुबह 9 बजे से 10 बजे तक
(B) सुबह 10 बजे से 11 बजे तक
(C) सुबह 11 बजे से दोपहर 12 बजे तक
(D) दोपहर 12 बजे से अपराह्र 1.00 बजे तक

11. प्रथम बार राज्यसभा का गठन कब किया गया?
Question Asked : UPPSC 2000

(A) 1950
(B) 1951
(C) 1952
(D) 1953

12. लोकसभा और राज्यसभा की संयुक्त बैठक की अध्यक्षता कौन करता है?
Question Asked : UPPSC 2000

(A) राष्ट्रपति
(B) प्रधानमंत्री
(C) राज्यसभा का सभापति
(D) लोकसभा का अध्यक्ष

13. मंत्रिपरिषद सामूहिक रूप से किसके प्रति उत्तरदायी होती है?
Question Asked : UPPSC 2000

(A) प्रधानमंत्री के प्रति
(B) राष्ट्रपति के प्रति
(C) राज्यसभा के प्रति
(D) लोकसभा के प्रति

14. लोकसभा और राज्यसभा की संयुक्त बैठक किसके द्वारा आहूत की जाती है?
Question Asked : UPPSC 1999

(A) राष्ट्रपति द्वारा
(B) लोकसभा के अध्यक्ष द्वारा
(C) संसद द्वारा
(D) राज्यसभा के सभापति द्वारा

15. राज्यपाल की नियुक्ति कौन करता है?
Question Asked : UPPSC 1999

(A) केंद्रीय मंत्रिमंडल
(B) उच्चतम न्यायालय का मुख्य न्यायाधीश
(C) लोकसभा का अध्यक्ष
(D) भारत का राष्ट्रपति