राजव्यवस्था व संविधान

भारतीय राजव्यवस्था एवं संविधान सामान्य ज्ञान संबंधी महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर अक्सर सभी परीक्षाओं UPSC, Banking, SSC, Police आदि में पूछे जाते है। भारतीय संविधान इन हिंदी सवाल जवाब के लेटेस्ट प्रश्न इसमें दिये गये हैं। इसलिए जो उमीदवार किसी कॉम्पीटिशन एग्जाम की तैयारी कर रहे है, उन्हें अभी भारतीय संविधान के प्रश्न उत्तर के साथ ही राजव्यवस्था के जवाब देकर अपनी परीक्षा के लिए तैयारी की जांच कर लेनी चाहिए।

1. भारतीय संविधान कब लागू हुआ था?
Question Asked : [SSC CPO परीक्षा, 2009]

(A) 26 जनवरी, 1950 को
(B) 26 जनवरी, 1952 को
(C) 15 अगस्त, 1948 को
(D) 26 नवंबर, 1949 को

2. भारतीय संघीय प्रणाली की मुख्य विशेषताएं क्या है?
Question Asked : [SSC संयुक्त स्नातक स्तरीय (I-पाली) परीक्षा, 2013]

(A) लिखित संविधान
(B) स्वतंत्र न्यायपालिका
(C) शक्तियों का विभाजन
(D) उपयुक्त सभी

3. लोकप्रिय प्रभुसत्ता का समर्थन किया था?
Question Asked : [SSC संयुक्त स्नातक स्तरीय (I-पाली) परीक्षा, 2015]

(A) रूसो ने
(B) टी. एच. ग्रीन ने
(C) जॉन लॉक ने
(D) थामस हॉक्स ने

4. लोकप्रिय प्रभुसत्ता क्या है?
Question Asked : [SSC संयुक्त स्नातक स्तरीय (I-पाली) परीक्षा, 2015]

(A) जनता का प्रभुत्व
(B) जनता के प्रतिनिधि का प्रभुत्व
(C) विधि शीर्ष का प्रभुत्व
(D) राज्य के शीर्ष का प्रभुत्व

5. भारत सरकार अधिनियम 1935 की विशेषता क्या है?
Question Asked : [SSC ऑनलाइन स्टेनोग्राफर, 13 सितंबर, 2017 (II-पाली)]

(A) भारत में बेरोजगारी समाप्त कराना
(B) राज्यों का विकास
(C) प्रांतीय स्वायत्तता
(D) मतदान करने का अधिकार

6. भारत संविधान में कुल कितने मौलिक अधिकार है?

(A) 4 मौलिक अधिकार
(B) 5 मौलिक अधिकार
(C) 6 मौलिक अधिकार
(D) 7 मौलिक अधिकार

7. भारत में कितने मौलिक अधिकार है?

(A) 5 मौलिक अधिकार
(B) 6 मौलिक अधिकार
(C) 7 मौलिक अधिकार
(D) 8 मौलिक अधिकार

8. मूल संविधान में कितने मौलिक अधिकार थे?

(A) छ: अधिकार
(B) सात अधिकार
(C) चार अधिकार
(D) पांच अधिकार

9. भारत में राष्ट्रीय आय का प्राक्कलन किया जाता है?
Question Asked : UPPSC 2006

(A) योजना आयोग द्वारा
(B) केंद्रीय सांख्यिकी संगठन द्वारा
(C) राष्ट्रीप प्रतिदर्श सर्वेक्षण संगठन द्वारा
(D) राष्ट्रीय प्रतिदर्श सर्वेक्षण संगठन द्वारा

10. भारत के नियंत्रक एवं महालेखा परीक्षक द्वारा नियुक्त किया जाता?
Question Asked : UPPSC 2003

(A) राष्ट्रपति
(B) अध्यक्ष, लोकसभा
(C) अध्यक्ष, योजना आयोग
(D) वित्त मंत्री

11. भारत के नियंत्रक एवं महालेखा परीक्षक के पद पर नियुक्ति का कार्यकाल होता है?
Question Asked : UPPSC 1993

(A) 4 वर्ष
(B) 5 वर्ष
(C) 6 वर्ष
(D) 7 वर्ष

12. किसी राजनीतिक दल को क्षेत्रीय दल के रूप में मान्यता दी जाती है?
Question Asked : UPPSC 2014

(A) वह राज्य में या तो लोक सभा अथवा विधान सभा चुनाव में 4% वोट प्राप्त करता है।
(B) वह राज्य में या तो लोक सभा अथवा विधान सभा चुनाव में 6% वोट प्राप्त करता है।
(C) वह राज्य में या तो लोक सभा अथवा विधान सभा चुनाव में 8% वोट प्राप्त करता है।
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं।

13. सर्वोच्च न्यायालय का न्यायाधीश अपना पद त्याग सकता है, पत्र लिखकर :
Question Asked : UPPSC 2014

(A) मुख्य न्यायाधीश को
(B) राष्ट्रपति को
(C) प्रधानमंत्री को
(D) विधि मंत्री को

14. भारत के कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश की नियुक्ति कौन करता है?
Question Asked : UPPSC 2000

(A) भारत का मुख्य न्यायाधीश
(B) राष्ट्रपति की पूर्व स्वीकृति से भारत का मुख्य न्यायाधीश
(C) राष्ट्रपति
(D) भारत के मुख्य न्यायाधीश के परामर्श से राष्ट्रपति

15. भारत सरकार का मुख्य विधि परामर्शदाता कौन है?
Question Asked : UPPSC 1995

(A) सॉलिसिटर जनरल ऑफ इंडिया
(B) उच्चतम न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश
(C) सचिव विधि मंत्रालय
(D) अटॉर्नी जनरल ऑफ इंडिया