राजव्यवस्था व संविधान

भारतीय राजव्यवस्था एवं संविधान सामान्य ज्ञान संबंधी महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर अक्सर सभी परीक्षाओं UPSC, Banking, SSC, Police आदि में पूछे जाते है। भारतीय संविधान इन हिंदी सवाल जवाब के लेटेस्ट प्रश्न इसमें दिये गये हैं। इसलिए जो उमीदवार किसी कॉम्पीटिशन एग्जाम की तैयारी कर रहे है, उन्हें अभी भारतीय संविधान के प्रश्न उत्तर के साथ ही राजव्यवस्था के जवाब देकर अपनी परीक्षा के लिए तैयारी की जांच कर लेनी चाहिए।

1. कानून बनाने का अधिकार किसे है?
Question Asked : [SSC ऑनलाइन मैट्रिक स्तरीय (T-I) 19 सितंबर, 2017 (I-पाली)]

(A) केवल लोकसभा
(B) केवल राज्यसभा
(C) संसद
(D) न तो लोकसभा न ही राज्य सभा

2. भारत के नियंत्रक और महालेखा परीक्षक की रिपोर्ट की समीक्षा कौन करती है?
Question Asked : [SSC CPO परीक्षा, 2009]

(A) आकलन समिति
(B) प्रवर समिति
(C) लोक लेखा समिति
(D) इनमें से कोई नहीं

3. संसद का संयुक्त अधिवेशन वर्ष में कितनी बार होना जरूरी है?
Question Asked : [SSC CPO परीक्षा, 2006]

(A) चार बार
(B) तीन बार
(C) दो बार
(D) एक बार

4. विधायिका को किस प्रकार की सरकार में कार्यपालिका से अधिक प्राथमिकता मिलती है?
Question Asked : [SSC संयुक्त स्नातक स्तरीय (Tier-I) परीक्षा, 2015]

(A) संसदीय सरकार
(B) संघीय सरकार
(C) राष्ट्रपति सरकार
(D) अधिकारवादी सरकार

5. भारत में आपातकाल कितनी बार लगा?

(A) 1 बार
(B) 2 बार
(C) 3 बार
(D) एक बार भी नहीं

6. राज्यसभा के सदस्य का निर्वाचन कितनी अवधि के लिए होता है?

(A) दो वर्ष
(B) चार वर्ष
(C) पांच वर्ष
(D) छ: वर्ष

7. राष्ट्रपति पर महाभियोग चलाने की प्रक्रिया कहां होती है?

(A) प्रधानमंत्री
(B) लोकसभा अध्यक्ष
(C) भारत के मुख्य न्यायाधीश
(D) संसद के दोनों सदन

8. भारत में महाभियोग की प्रक्रिया से किसे हटाया जा सकता है?

(A) राष्ट्रपति
(C) सुप्रीम कोर्ट के जज
(D) हाईकोर्ट के जज
(D) उपयुक्त सभी को

9. पहली बार राष्ट्रीय आपातकाल की घोषणा कब की गई थी?

(A) 25 जून 1975
(B) 26 जून 1975
(C) 25 मार्च 1975
(D) 21 मार्च 1977

10. संसद के दोनों सदनों की संयुक्त बैठक की अध्यक्षता कौन करता है?

(A) लोकसभा के वरिष्ठतम सदस्य
(B) राष्ट्रपति
(C) लोकसभा अध्यक्ष
(D) उपराष्ट्रपति

11. राष्ट्रपति अपना इस्तीफा किसे देता है?

(A) उपराष्ट्रपति
(B) प्रधानमंत्री
(C) अध्यक्ष, लोक सभा
(D) सुप्रीम कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश

12. प्रतिषेध रिट क्या है?

(A) बंदी प्रत्यक्षीकरण
(B) अधिकार पृच्छा
(C) वरिष्ठ न्यायालय द्वारा किसी कनिष्ठ न्यायालय को जारी रिट
(D) परमादेश

13. समवर्ती सूची में कुल कितने विषय हैं?

(A) 47 विषय
(B) 66 विषय
(C) 97 विषय
(D) 99 विषय

14. राज्य सूची में कितने विषय होते हैं?

(A) 52 विषय
(B) 66 विषय
(C) 97 विषय
(D) 99 विषय

15. संघ सूची के कुल कितने विषय है?

(A) 52 विषय
(B) 66 विषय
(C) 97 विषय
(D) 99 विषय