राजव्यवस्था व संविधान

भारतीय राजव्यवस्था एवं संविधान सामान्य ज्ञान संबंधी महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर अक्सर सभी परीक्षाओं UPSC, Banking, SSC, Police आदि में पूछे जाते है। भारतीय संविधान इन हिंदी सवाल जवाब के लेटेस्ट प्रश्न इसमें दिये गये हैं। इसलिए जो उमीदवार किसी कॉम्पीटिशन एग्जाम की तैयारी कर रहे है, उन्हें अभी भारतीय संविधान के प्रश्न उत्तर के साथ ही राजव्यवस्था के जवाब देकर अपनी परीक्षा के लिए तैयारी की जांच कर लेनी चाहिए।

1. उत्तर प्रदेश से कितने मुस्लिम सांसद है?

(A) 1 सांसद
(B) 4 सांसद
(C) 5 सांसद
(D) 6 सांसद

2. मंत्रिपरिषद व्यक्तिगत रूप से किसके प्रति उत्तरदायी होती है?

(A) राष्ट्रपति
(B) प्रधानमंत्री
(C) लोकसभा
(D) राज्यसभा

3. संविधान संशोधन कितने प्रकार से किया जा सकता है?
Question Asked : [SSC Tax Asst.परीक्षा 2007]

(A) एक प्रकार से
(B) दो प्रकार से
(C) तीन प्रकार से
(D) किसी भी प्रकार से

4. भारत में किसकी स्वीकृति के बिना कोई भी सरकारी खर्चा नहीं किया जा सकता?
Question Asked : [SSC Tax Asst.परीक्षा 2007]

(A) संसद
(B) प्रधानमंत्री
(C) राष्ट्रपति
(D) लोकसभा अध्यक्ष

5. लोकसभा का कार्यकाल कितनी बार 6 वर्ष तक बढ़ाया गया?
Question Asked : [SSC CPO परीक्षा, 2010]

(A) एक बार
(B) दो बार
(C) तीन बार
(D) कभी भी नहीं

6. राष्ट्रपति द्वारा राज्यसभा के सदस्यों के नामांकन का नियम किस देश के संविधान से लिया गया था?
Question Asked : [SSC मल्टी टॉस्किंग परीक्षा, 2011]

(A) संयुक्त राज्य अमेरिका
(B) आयरलैंड
(C) दक्षिण अफ्रीका
(D) फ्रांस

7. संसद राज्य के किसी विषय पर कब कानून बनाने के​ लिए सक्षम होती है?
Question Asked : [SSC Section Off परीक्षा, 2007]

(A) अनुच्छेद 352 के अंतर्गत आपात स्थिति लागू हो।
(B) देश के दो या अधिक राज्यों की विधान सभाएं इसका अनुरोध करें।
(C) राष्ट्रपति इस आशय का संदेश संसद को भेजे।
(D) (a) एवं (b) दोनों।

8. मंत्रिपरिषद में शामिल नहीं हैं?
Question Asked : [SSC Tax Asst. परीक्षा, 2008]

(A) कैबिनेट मंत्री
(B) राज्य मंत्री
(C) कैबिनेट सचिव
(D) बिना विभाग के मंत्री

9. उपराष्ट्रपति किस सदन का सदस्य होता है?
Question Asked : [SSC संयुक्त स्नातक स्तरीय (I-पाली) परीक्षा, 2013]

(A) लोकसभा का सदस्य होता है।
(B) राज्यसभा का सदस्य होता है।
(C) किसी भी सदन का सदस्य होता है।
(D) सांसद (संसद सदस्य) नहीं होता है।

10. राज्य के नीति निर्देशक तत्व क्या है?
Question Asked : [SSC मैट्रिक स्तरीय परीक्षा, 2006]

(A) वैधानिक अधिकार
(B) मौलिक अधिकार
(C) राजनैतिक अधिकार
(D) सामाजिक आर्थिक अधिकार

11. मत देने का अधिकार कौन सा अधिकार है?
Question Asked : [SSC संयुक्त हायर सेकंडरी (10 + 2) स्तरीय परक्षा, 2013]

(A) मानवाधिकार
(B) नागरिक अधिकार
(C) प्राकृतिक अधिकार
(D) राजनीतिक अधिकार

12. अस्पृश्यता का उन्मूलन संविधान में कौन-सा अनुच्छेद है?
Question Asked : [SSC CPO परीक्षा, 2008]

(A) अनुच्छेद 14
(B) अनुच्छेद 15
(C) अनुच्छेद 16
(D) अनुच्छेद 17

13. अंबेडकर के अनुसार, भारतीय संविधान का महत्वपूर्ण अनुच्छेद कौन सा है?
Question Asked : [SSC CHSL (T-I) 8 मार्च, 2018 (I-पाली)]

(A) अनुच्छेद 21
(B) अनुच्छेद 24
(C) अनुच्छेद 32
(D) अनुच्छेद 256

14. भारतीय संविधान में कितने प्रकार के न्यायिक आदेश है?
Question Asked : [SSC CHSL (T-I) 8 मार्च, 2018 (I-पाली)]

(A) 5 आदेश
(B) 4 आदेश
(C) 3 आदेश
(D) 2 आदेश

15. संसदीय शासन की प्रमुख विशेषता क्या है?
Question Asked : [SSC संयुक्त हायर सेेकण्डरी (10 + 2) स्तरीय परीक्षा, 2010]

(A) कार्यपालिका का नियत कार्यकाल
(B) कार्यपालिका लोगों के प्रति उत्तरदायी होती है
(C) कार्यपालिका विधानमंडल से अलग होती है
(D) संसद के प्रति मंत्रिमंडल का सामूहिक उत्तरदायित्व