राजव्यवस्था व संविधान

भारतीय राजव्यवस्था एवं संविधान सामान्य ज्ञान संबंधी महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर अक्सर सभी परीक्षाओं UPSC, Banking, SSC, Police आदि में पूछे जाते है। भारतीय संविधान इन हिंदी सवाल जवाब के लेटेस्ट प्रश्न इसमें दिये गये हैं। इसलिए जो उमीदवार किसी कॉम्पीटिशन एग्जाम की तैयारी कर रहे है, उन्हें अभी भारतीय संविधान के प्रश्न उत्तर के साथ ही राजव्यवस्था के जवाब देकर अपनी परीक्षा के लिए तैयारी की जांच कर लेनी चाहिए।

1. भारतीय संविधान में न्यायिक पुनरीक्षण आधारित है?
Question Asked : [SSC संयुक्त हायर सेकण्डरी (10 + 2) स्तरीय परीक्षा, 2014]

(A) विधि सम्मत शासन पर
(B) विधि की सम्यक प्रक्रिया पर
(C) विधि द्वारा स्थापित प्रक्रिया पर
(D) पूर्व निर्णयों तथा परिपाटियों पर

2. उच्चतम न्यायालय में कितने न्यायाधीश होते हैं?
Question Asked : [SSC संयुक्त हायर सेकण्डरी (10 + 2) स्तरीय परीक्षा, 2014]

(A) 25 न्यायाधीश
(B) 26 न्यायाधीश
(C) 30 न्यायाधीश
(D) 31 न्यायाधीश

3. भारत के उच्चतम न्यायालय को कौन से अधिकार प्राप्त हैं?
Question Asked : [SSC Section Off परीक्षा, 2017]

(A) मूल अधिकार क्षेत्र
(B) परामर्शदायी अधिकार क्षेत्र
(C) अपीलीय और परामर्शदायी अधिकार क्षेत्र
(D) मूल, अपीलीय और परामर्शदायी अधिकार क्षेत्र

4. उच्चतम न्यायालय के न्यायाधीश को पेंशन कौन देता है?
Question Asked : [SSC संयुक्त हायर सेकण्डरी (10 + 2) स्तरीय परीक्षा, 2012]

(A) राज्य के लोकलेखा से
(B) भारत की संचित निधि से
(C) भारत के लोक लेखा से
(D) राज्य की संचित निधि से

5. पहले के बाद दूसरा अविश्वास प्रस्ताव के बीच कितना अंतर होना चाहिए?
Question Asked : [SSC स्टेनेग्राफर परीक्षा, 2010]

(A) 2 महीने
(B) 3 महीने
(C) 6 महीने
(D) 9 महीने

6. भारत में शून्य काल की शुरुआत कब हुई?

(A) वर्ष 1962
(B) वर्ष 1975
(C) वर्ष 1984
(D) वर्ष 1964

7. शून्य काल किस देश की देन है?

(A) भारत की
(B) अमेरिका की
(C) ब्रिटेन की
(D) स्विट्जरलैंड की

8. अविश्वास प्रस्ताव किस सदन में लाया जाता है?

(A) लोकसभा
(B) राज्यसभा
(C) लोकसभा और राज्यसभा
(D) विधानसभा

9. शून्यकाल की अवधि कितनी होती है?

(A) 30 मिनट
(B) दो घंटे
(C) एक घंटा
(D) अनिश्चित काल के लिए

10. शून्य काल किसे कहते हैं?
Question Asked : [SSC स्टेनोग्रॉर परीक्षा, 2011], [SSC संयुक्त हायर सेकण्डरी (10 + 2) स्तरीय परीक्षा, 2010]

(A) प्रश्नकाल से पहले का समय
(B) सत्र का पहला घंटा
(C) प्रश्नकाल और अगली कार्यसूची के बीच का समय
(D) जब विशेषाधिकार प्रस्ताव स्वीकार कर लिया जाए

11. गैर-धन विधेयक के संसद के हर सदन में कितने वाचन होते हैं?
Question Asked : [SSC CPO परीक्षा, 2007]

(A) दो वाचन
(B) तीन वाचन
(C) चार वाचन
(D) एक वाचन

12. इस समय कौन सी लोकसभा चल रही है?

(A) 14वीं लोकसभा
(B) 15वीं लोकसभा
(C) 16वीं लोकसभा
(D) 17वीं लोकसभा

13. 17वीं लोकसभा में महिला सदस्यों की संख्या कितनी है?

(A) 58 महिला सदस्य
(B) 64 महिला सदस्य
(C) 76 महिला सदस्य
(D) 78 महिला सदस्य

14. भारत में कुल कितने सांसद है?

(A) 790 सांसद
(B) 795 सांसद
(C) 800 सांसद
(D) 802 सांसद

15. 17वीं लोकसभा में कितने मुस्लिम सांसद है?

(A) 15 सांसद
(B) 21 सांसद
(C) 25 सांसद
(D) 26 सांसद