राजव्यवस्था व संविधान

भारतीय राजव्यवस्था एवं संविधान सामान्य ज्ञान संबंधी महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर अक्सर सभी परीक्षाओं UPSC, Banking, SSC, Police आदि में पूछे जाते है। भारतीय संविधान इन हिंदी सवाल जवाब के लेटेस्ट प्रश्न इसमें दिये गये हैं। इसलिए जो उमीदवार किसी कॉम्पीटिशन एग्जाम की तैयारी कर रहे है, उन्हें अभी भारतीय संविधान के प्रश्न उत्तर के साथ ही राजव्यवस्था के जवाब देकर अपनी परीक्षा के लिए तैयारी की जांच कर लेनी चाहिए।

1. गोवा विधानसभा के अध्यक्ष कौन है?

(A) राजेश पाटनेकर
(B) प्रतापसिंह राणे
(C) मृदुला सिन्हा
(D) चर्चिल अलेमाओ

2. वर्तमान में लोकसभा में विपक्ष के नेता कौन है?

(A) सोनिया गांधी
(B) राहुल गांधी
(C) गुलाम नवी आजाद
(D) कोई नहीं

3. प्रोटेम स्पीकर में प्रोटेम का अर्थ क्या है?

(A) पहली बैठक
(B) सलाह देना
(C) कुछ समय के लिए
(D) शपथ-ग्रहण

4. प्रोटेम स्पीकर का क्या कार्य है?

(A) लोकसभा की पहली बैठक कराना
(B) राष्ट्रपति को सलाह देना
(C) लोकसभा अध्यक्ष का चुनाव करना
(D) नवनिर्वाचित सांसदों का शपथ-ग्रहण कराना

5. वर्तमान में प्रोटेम स्पीकर कौन है?

(A) कमलनाथ
(B) संतोष गंगवार
(C) मे​नका गांधी
(D) डॉ वीरेंद्र कुमार

6. प्रोटेम स्पीकर की नियुक्ति कौन करता है?

(A) राष्ट्रपति
(B) उपराष्ट्रपति
(C) प्रधानमंत्री
(D) राज्यपाल

7. ओडिशा के मुख्यमंत्री का नाम क्या है?

(A) हेमनन्द बिश्वाल
(B) नवीन पटनायक
(C) बीजू पटनायक
(D) जानकी बल्लभ पटनायक

8. ओडिशा में किस पार्टी की सरकार है?

(A) कांग्रेस
(B) बीजू जनता दल
(C) जनता दल
(D) भारतीय जनता पार्टी

9. ओडिशा के वर्तमान मुख्यमंत्री कौन है?

(A) हेमनन्द बिश्वाल
(B) नवीन पटनायक
(C) बीजू पटनायक
(D) जानकी बल्लभ पटनायक

10. जम्मू कश्मीर को विशेष राज्य का दर्जा कब दिया गया?
Question Asked : [SSC मल्टी टॉस्किंग परीक्षा, 2014]

(A) 26 जनवरी 1947
(B) 15 अगस्त 1947
(C) 26 नवंबर 1956
(D) 26 जनवरी 1957

11. मुख्यमंत्री के कार्य और अधिकार किस अनुच्छेद में वर्णित है?
Question Asked : [SSC CPO परीक्षा, 2015]

(A) अनुच्छेद 166
(B) अनुच्छेद 163
(C) अनुच्छेद 167
(D) अनुच्छेद 164

12. राष्ट्रीय राजनीतिक दल किसे कहते हैं?
Question Asked : [SSC Section Off 2007]

(A) दो या अधिक राज्यों में सरकारें हो
(B) राजधानी में उसकी सरकार हो
(C) चार या अधिक राज्यों में पड़े कुल मतों का 6% प्राप्त कर लिया हो
(D) सभी राज्यों में उसकी सरकारें हो

13. प्रतिनिधिक सरकार को कौन उपबंधित करता है?
Question Asked : [SSC संयुक्त स्नातक स्तरीय (Tier-I) परीक्षा, 2014]

(A) सरकार का अध्यात्मक रूप
(B) अप्रत्यक्ष लोकतंत्र
(C) प्रत्यक्ष लोकतंत्र
(D) लोकतंत्र

14. अखिल भारतीय सेवाओं का सृजन कौन करता है?
Question Asked : [SSC मल्टी टॉस्किंग परीक्षा, 2011]

(A) संविधान में संशोधन से
(B) कार्यपालक आदेश द्वारा
(C) संविधान की धारा 312 के अंतर्गत संकल्प पारित करके
(D) कानून द्वारा

15. कौनसा आयोग संवैधानिक उपबन्धों द्वारा स्थापित नहीं है?
Question Asked : [SSC Tax Asst. परीक्षा, 2007]

(A) वित्त आयोग
(B) नीति आयोग
(C) संघ लोक सेवा आयोग
(D) चुनाव आयोग