राजव्यवस्था व संविधान

भारतीय राजव्यवस्था एवं संविधान सामान्य ज्ञान संबंधी महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर अक्सर सभी परीक्षाओं UPSC, Banking, SSC, Police आदि में पूछे जाते है। भारतीय संविधान इन हिंदी सवाल जवाब के लेटेस्ट प्रश्न इसमें दिये गये हैं। इसलिए जो उमीदवार किसी कॉम्पीटिशन एग्जाम की तैयारी कर रहे है, उन्हें अभी भारतीय संविधान के प्रश्न उत्तर के साथ ही राजव्यवस्था के जवाब देकर अपनी परीक्षा के लिए तैयारी की जांच कर लेनी चाहिए।

1. अमेरिका में राष्ट्रपति का चुनाव कैसे होता है?

(A) सीधे जनता के वोट से
(B) इलेक्टोरल कॉलेज से
(C) हाउस ऑफ रिप्रजेंटेटिव से
(D) अमेरिकी संसद से

2. अमेरिका के राष्ट्रपति का निर्वाचन मंडल में कितने सदस्य होते हैं?

(A) 100 सदस्य
(B) 538 सदस्य
(C) 435 सदस्य
(D) 638 सदस्य

3. अमेरिका राष्ट्रपति का कार्यकाल कितने वर्ष का होता है?

(A) 3 वर्षों का
(B) 4 वर्षों का
(C) 5 वर्षों का
(D) 6 वर्षों का

4. अमेरिका के राष्ट्रपति का चुनाव कितने वर्षों में होता है?

(A) 3 वर्षों में
(B) 4 वर्षों में
(C) 5 वर्षों में
(D) 6 वर्षों में

5. राष्ट्रपति का चुनाव कितने वर्षों में होता है?

(A) 4 वर्षों में
(B) 5 वर्षों में
(C) 6 वर्षों में
(D) 7 वर्षों में

6. आंध्र प्रदेश के वर्तमान राज्यपाल कौन हैं?

(A) अनुसुइया उइके
(B) विश्व भूषण हरिचंदन
(C) केशरी नाथ त्रिपाठी
(D) कृष्ण मोहन सेठ

7. छत्तीसगढ़ के प्रथम राज्यपाल कौन है?

(A) अनुसुइया उइके
(B) कृष्ण मोहन सेठ
(C) दिनेश नंदन सहाय
(D) कृष्ण मोहन सेठ

8. छत्तीसगढ़ के राज्यपाल कौन है?

(A) आनंदी बेन पटेल
(B) ई. एस. एल. नरसिंहन
(C) अनुसुइया उइके
(D) कृष्ण मोहन सेठ

9. आंध्र प्रदेश के राज्यपाल का नाम क्या है?

(A) ई.एस लक्ष्मी नरसिम्हन
(B) सुशील कुमार शिन्दे
(C) विश्व भूषण हरिचंदन
(D) नारायण दत्त तिवारी

10. छत्तीसगढ़ के वर्तमान राज्यपाल कौन है?

(A) बलरामजी दास टंडन
(B) ई. एस. एल. नरसिंहन
(C) कृष्ण मोहन सेठ
(D) अनुसुइया उइके

11. जीवन साथी चुनने का अधिकार संविधान का कौन अनुच्छेद अधिकार देता है?
Question Asked : सिविल सेवा प्रारंभिक परीक्षा 2019 पेपर-1 सामान्य अध्ययन

(A) अनुच्छेद-19
(B) अनुच्छेद-21
(C) अनुच्छेद-25
(D) अनुच्छेद-29

12. हिमाचल प्रदेश के राज्यपाल का नाम क्या है?

(A) कल्याण सिंह
(B) आचार्य देव व्रत
(C) कलराज मिश्र
(D) उर्मिला सिंह

13. गुजरात के वर्तमान राज्यपाल कौन है?

(A) मार्गरेट अल्वा
(B) कमला बेनीवाल
(C) ओम प्रकाश कोहली
(D) आचार्य देवव्रत

14. प्रोटेम स्पीकर का क्या अर्थ होता है?

(A) लोकसभा अध्यक्ष निर्वाचन अधिकारी
(B) लोकसभा अधिकारी
(C) स्थायी लोकसभा अध्यक्ष
(D) अल्पस्थायी लोकसभा अध्यक्ष

15. लोकतंत्र क्या है इन हिंदी

सामान्य अर्थों में समझा जाए तो अब्राहम लिंकन के अनुसार लोकतंत्र जनता का जनता के लिए जनता के द्वारा जनता का शासन है अर्थात् लोकतंत्र शासन व्यवस्था का रूप है, जिसके ​तहत जन-साधारण एक निश्चित अवधि के अंतराल में अपने द्वारा निर्वाचित प्रतिनिधियों के शासन से शासित होते हैं, आधुनिक समय में दुनिया के अधिकांश देशों ने लोकतांत्रिक शासन व्यवस्था को ही अपनाया है इस व्यवस्था के प्रारंभिक संकेत यूनान के नगर-राज्यों में मिलते हैं, जहां लोग शासकीय कार्यों में प्रत्यक्ष जनसहभागिता करते थे, जोकि प्रत्यक्ष लोकतंत्र का एक स्वरूप था, लेकिन उस समय की लोकतांत्रिक व्यवस्था में एक बहुत बड़ी कमी थी कि शासकों को निर्वाचन लॉटरी पद्धति के तहत किया जाता था, जोकि अपने आप में दोषपूर्ण व्यवस्था थी, जिसका पूरे यूनान के नगर राज्यों में सुकरात ने विरोध किया, जिसके एवज में उन्हें दंड के रूप में जहर का प्याला पीना पड़ा शायद दुनिया में सुकरात पहला व्यक्ति था, जिसने अच्छी शासन व्यवस्था और शासक के चयन के उचित तौर-तरीकों को न अपनाने के विरोध में अपनी सहादत दी थी इसके बावजूद भी आज दुनिया के अधिकांश देशों ने लोकतांत्रिक व्यवस्था को एक आदर्श मॉडल के रूप में अपनाया है।

लोकतंत्र, अन्य शासन व्यवस्थाओं से इसलिए उपयुक्त है, क्योंकि य राजनीतिक और सामाजिक समानता पर आधारित होता है और यह अपने नागरिकों को कुछ बुनियादी अधिकारों और स्वतंत्रता की गारंटी देता है, ताकि वहां के नागरिक गरिमामय और सम्मानजनक जीवन जी सकें लोकतंत्र के ये तत्व तो अधिकांश देशों में समान हैं पर सामाजिक स्थिति, अपनी आर्थिक उपलब्धि और अपनी संस्कृतियों के मामलों में एक-दूसरे से काफी अलग-अलग हैं, लेकिन सभी लोकतंत्र प्रणालियों की एक मुख्य विशेषता होती है कि वहां शासन या सत्ता का अंतिम सूत्र जनसाधारण के हाथों में रहता है, ताकि सार्वजनिक नीति जनता की इच्छा के अनुसार और जनता के हित साधन के उद्देश्य से बनाई जाए और कार्यान्वित की जाए इसमें शासन चलाने का काम आम ना​गरिकों के प्रतिनिधियों को सौंपा जा सकता हैं, परंतु उन्हें निश्चित अंतराल के बाद फिर से जनसाधारण का विश्वास प्राप्त करना होता है। लोकतंत्र, जनतंत्र या प्रजातंत्र (Demo-cracy) शब्द का उद्भव ग्रीक भाषा के शब्द डेमोस (Demos) से हुआ है, जिसका अर्थ है जनसाधारण यूनानी इतिहासकार हिरोडोटस ने पांचवीं शताब्दी ई. पू में इस शब्द का प्रयोग किया था, इसमें क्रेसी (Cracy) शब्द जोड़ा गया है, जिसका अर्थ है शासन या सरकार, इस तरह लोकतंत्र का अर्थ अभिजात्यों के विपरीत किसी अन्य वर्ग के शासन से हैं, इस ग्रीक शब्द का अर्थ है, गरीबों, सामान्यजनों तथा सबसे कम समझदारों का शासन।