राजव्यवस्था व संविधान

भारतीय राजव्यवस्था एवं संविधान सामान्य ज्ञान संबंधी महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर अक्सर सभी परीक्षाओं UPSC, Banking, SSC, Police आदि में पूछे जाते है। भारतीय संविधान इन हिंदी सवाल जवाब के लेटेस्ट प्रश्न इसमें दिये गये हैं। इसलिए जो उमीदवार किसी कॉम्पीटिशन एग्जाम की तैयारी कर रहे है, उन्हें अभी भारतीय संविधान के प्रश्न उत्तर के साथ ही राजव्यवस्था के जवाब देकर अपनी परीक्षा के लिए तैयारी की जांच कर लेनी चाहिए।

1. भारत की आकस्मिकता निधि का संरक्षक कौन है?
Question Asked : [SSC मल्टी टॉस्किंग परीक्षा, 2013]

(A) प्रधानमंत्री
(B) सर्वोच्च न्यायालय के न्यायाधीश
(C) राष्ट्रपति
(D) वित्त मंत्री

2. संवैधानिक संस्था कौन-कौन है?
Question Asked : [SSC मल्टी टॉस्किंग परीक्षा, 2013]

(A) वित्त आयोग
(B) राष्ट्रीय विकास परिषद
(C) योजना आयोग
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं

3. उच्चतम न्यायालय में कितने न्यायाधीश हैं?
Question Asked : [SSC संयुक्त हायर सेकण्डरी (10 + 2) स्तरीय परीक्षा, 2014]

(A) 25 न्यायाधीश
(B) 26 न्यायाधीश
(C) 30 न्यायाधीश
(D) 31 न्यायाधीश

4. लोकसभा का कार्यकाल कितनी बार 6 वर्ष तक बढ़ाया गया था?
Question Asked : [SSC CPO Exam 2010]

(A) एक बार
(B) दो बार
(C) तीन बार
(D) कभी भी नहीं

5. राष्ट्रपति द्वारा राज्य सभा के सदस्यों के नामांकन का नियम किस देश के संविधान से लिया गया था?
Question Asked : [SSC CPO Exam 2009]

(A) संयुक्त राज्य अमेरिका
(B) आयरलैंड
(C) दक्षिण अफ्रीका
(D) फ्रांस

6. भारत के नियंत्रक और महालेखा परीक्षक की रिपोर्ट की समीक्षा करने वाली संसदीय समिति है?
Question Asked : [SSC CPO Exam 2009]

(A) आकलन समिति
(B) प्रवर समिति
(C) लोक लेखा समिति
(D) इनमें से कोई नहीं

7. संसद के संयुक्त बैठक की अध्यक्षता कौन करता है?
Question Asked : [SSC संयुक्त स्नातक स्तरीय (Tier-I) परीक्षा, 2015]

(A) लोकसभा के वरिष्ठतम सदस्य
(B) राष्ट्रपति
(C) लोकसभा अध्यक्ष
(D) उपराष्ट्रपति

8. छाया मंत्रिमंडल किसकी प्रशासनिक व्यवस्था की विशिष्टता है?
Question Asked : [SSC संयुक्त स्नातक स्तरीय (Tier-I) परीक्षा, 2014]

(A) संयुक्त राज्य अमेरिका
(B) फ्रांस
(C) जापान
(D) ब्रिटेन

9. भारतीय संविधान की आठवीं अनुसूची में भाषाओं की संख्या हैं?
Question Asked : [SSC मैट्रिक स्तरीय परीक्षा, 2008]

(A) 15 भाषा
(B) 18 भाषा
(C) 22 भाषा
(D) 14 भाषा

10. जम्मू कश्मीर विधानसभा का कार्यकाल कितना होता है?

(A) 6 साल
(B) 5 साल
(C) 4 साल
(B) 7 साल

11. लद्दाख में कितने जिले हैं?

(A) 1 जिले
(B) 2 जिले
(C) 3 जिले
(B) 5 जिले

12. जम्मू और कश्मीर में कितने जिले हैं?

(A) 10 जिले
(B) 15 जिले
(C) 18 जिले
(B) 20 जिले

13. तिरंगा झंडा किसका प्रतीक है?

(A) शक्ति का प्रतीक
(B) हरियाली और संपन्नता का प्रतीक
(C) शांति का प्रतीक
(B) उपयुक्त सभी

14. पहला तिरंगा कब फहराया गया था?

(A) 15 अगस्त 1947
(B) 16 अगस्त 1947
(C) 22 जुलाई 1947
(D) 14 अगस्त 1947

15. कर्नाटक के मुख्यमंत्री का नाम 2020

(A) एच.डी. कुमारस्वामी
(B) डी. वी. सदानंद गौड़ा
(C) बीएस येदियुरप्पा
(D) सिद्दारमैया