राजव्यवस्था व संविधान

भारतीय राजव्यवस्था एवं संविधान सामान्य ज्ञान संबंधी महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर अक्सर सभी परीक्षाओं UPSC, Banking, SSC, Police आदि में पूछे जाते है। भारतीय संविधान इन हिंदी सवाल जवाब के लेटेस्ट प्रश्न इसमें दिये गये हैं। इसलिए जो उमीदवार किसी कॉम्पीटिशन एग्जाम की तैयारी कर रहे है, उन्हें अभी भारतीय संविधान के प्रश्न उत्तर के साथ ही राजव्यवस्था के जवाब देकर अपनी परीक्षा के लिए तैयारी की जांच कर लेनी चाहिए।

1. दामोदर वैली कारपोरेशन क्या है?

(A) सांविधिक निकाय
(B) दामोदर घाटी की देखभाल करने वाला नगर निगम
(C) बिहार में स्थित निजी उद्यम
(D) गैर सरकारी संगठन

2. स्वतंत्र भारत की पहली महिला राज्यपाल कौन थी?

(A) विजय ​लक्ष्मी पंडित
(B) शारदा मुखर्जी
(C) फातिमा बीवी
(D) सरोजिनी नायडू

3. लोकसभा के प्रथम अध्यक्ष कौन थे?

(A) डा एस पी मुखर्जी
(B) जी वी मावलंकर
(C) एन संजीव रेड्डी
(D) बी आर अम्बेडकर

4. संयुक्त राष्ट्र महासभा की पहली महिला भारतीय अध्यक्ष कौन थी?

(A) सरोजनी नायडू
(B) मारग्रेट थैचर
(C) विजयलक्ष्मी पंडित
(D) गोल्डा मेयर

5. राज्य सरकार के संबंध में स्थानीय सरकार किसका प्रयोग करती है?

(A) समकक्ष प्राधिकार
(B) प्रत्यायोजित प्राधिकार
(C) उच्च प्राधिकार
(D) स्वतंत्र प्राधिकार

6. भारतीय संविधान में भारत को किस रूप में वर्णित किया गया है?

(A) परिसंघ
(B) परिसंघ-कल्प
(C) एकात्मक
(D) राज्यों का संघ

7. ‘लोकतांत्रिक केंद्रीकरण’ किसकी महत्वपूर्ण विशेषता है?

(A) साम्यवादी राज्य
(B) लोकतांत्रिक राज्य
(C) सर्वसत्तात्मक राज्य
(D) समाजवादी राज्य

8. भारत के राष्ट्रपति को किसके द्वारा अपदस्थ किया जा सकता है?

(A) भारत के मुख्य न्यायाधीश
(B) संसद
(C) लोकसभा
(D) प्रधानमंत्री

9. राष्ट्रपति को पद की शपथ कौन दिलाता है?

(A) भारत के मुख्य न्यायाधीश
(B) लोकसभा के अध्यक्ष
(C) उपराष्ट्रपति
(D) प्रधानमंत्री

10. एकाधिक मताधिकार तंत्र क्या है?

(A) प्रत्याशी लोग एक से अधिक वोट देते हैं।
(B) केवल उच्च अधिकारी ही एक से अधिक वोट देते है।
(C) पत्रित वोटर एक वोट देता है तथा कुछ विशेष योग्यता वाले वोटर एक से अधिक वोट देते हैं।
(D) सभी नागरिक अलग अलग तीन वोट देते हैं।

11. संवैधानिक राजसी का क्या अर्थ है?

(A) राजा द्वारा संविधान की रचना करना
(B) राजा द्वारा संविधान को परिभाषित करना
(C) संविधान द्वारा प्राप्त शक्ति के अनुसार राजा के द्वारा शक्तियों का प्रयोग
(D) जनता द्वारा राजा का चुना जाना

12. साधारण विधि का क्या अर्थ है?

(A) उच्च न्यायालय द्वारा बनाया गया कानून
(B) सर्वोच्च न्यायालय द्वारा बनाया गया कानून
(C) सरकार द्वारा बनाया गया और कानून किया जाने वाला कानून
(D) सामान्य लोगों द्वारा बनाया गया कानून

13. गांधी जी ने भारत में अपनी राजनीतिक गतिविधियों का प्रारंभ कहां से किया था?

(A) डांडी
(B) खेड़ा
(C) साबरमती
(D) चंपारन

14. राष्ट्रपति अपना त्यागपत्र किसे सौंपता है?

(A) लोकसभा अध्यक्ष
(B) उपराष्ट्रपति
(C) भारत के मुख्य न्यायाधीश
(D) प्रधानमंत्री

15. संघीय सूची में समाविष्ट विषयों की संख्या कितनी है?

(A) 97 संख्या
(B) 102 संख्या
(C) 82 संख्या
(D) 89 संख्या