राजव्यवस्था व संविधान

भारतीय राजव्यवस्था एवं संविधान सामान्य ज्ञान संबंधी महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर अक्सर सभी परीक्षाओं UPSC, Banking, SSC, Police आदि में पूछे जाते है। भारतीय संविधान इन हिंदी सवाल जवाब के लेटेस्ट प्रश्न इसमें दिये गये हैं। इसलिए जो उमीदवार किसी कॉम्पीटिशन एग्जाम की तैयारी कर रहे है, उन्हें अभी भारतीय संविधान के प्रश्न उत्तर के साथ ही राजव्यवस्था के जवाब देकर अपनी परीक्षा के लिए तैयारी की जांच कर लेनी चाहिए।

1. पंचायती राज व्यवस्था के तहत किसका निर्माण हुआ था?
Question Asked : 65th BPSC Prelims Exam 2019

(A) खाप पंचायत
(B) जाति पंचायत
(C) ग्राम पंचायत
(D) जन पंचायत

2. किस राज्य में विधान सभा सदस्यों की संख्या सबसे अधिक है?
Question Asked : 65th BPSC Prelims Exam 2019

(A) उत्तर प्रदेश
(B) पश्चिम बंगाल
(C) महाराष्ट्र
(D) बिहार

3. वीवीपीएटी मशीन क्या है?
Question Asked : 65th BPSC Prelims Exam 2019

(A) मतदान मशीन
(B) आईडी कार्ड
(C) कृषि मशीन
(D) हाजिरी मशीन

4. आम आदमी पार्टी कौन सी पार्टी है?
Question Asked : 65th BPSC Prelims Exam 2019

(A) राज्य पार्टी
(B) राष्ट्रीय पार्टी
(C) क्षेत्रीय पार्टी
(D) पंजीकृत पार्टी

5. भूमि रिकॉर्ड अधिकारी कौन होता है?
Question Asked : 65th BPSC Prelims Exam 2019

(A) पटवारी
(B) लम्बदार
(C) जमींदार
(D) जैलदार

6. सर्वोच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश का नाम क्या है?

(A) रंजन गोगोई
(B) टी.एस. ठाकुर
(C) शरद अरविंद बोबड़े
(D) दीपक मिश्रा

7. वर्तमान में हरियाणा के मुख्यमंत्री कौन है 2021

(A) भूपिंदर सिंह हुड्डा
(B) मनोहर लाल खट्टर
(C) ओमप्रकाश चौटाला
(D) बंसीलाल

8. हरियाणा के वर्तमान मुख्यमंत्री कौन है?

(A) भूपिंदर सिंह हुड्डा
(B) मनोहर लाल खट्टर
(C) ओमप्रकाश चौटाला
(D) बंसीलाल

9. जनता दल यूनाइटेड के अध्यक्ष कौन है?

(A) नीतीश कुमार
(B) तेजस्वी यादव
(C) अखिलेश यादव
(D) लालू प्रसाद यादव

10. वर्तमान में लद्दाख के उपराज्यपाल कौन है?

(A) गिरीश चंद्र मुर्मु
(B) राधाकृष्ण माथुर
(C) किरण बेदी
(D) वीरेंद्र कटारिया

11. शिक्षा का अधिकार मौलिक अधिकार कब बना?
Question Asked : RRB NTPC CBT Stage-I Exam

(A) 1 अप्रैल, 2010
(B) 5 अप्रैल, 2004
(C) 10 अप्रैल, 2008
(D) 15 अप्रैल, 2012

12. साइमन कमीशन का बहिष्कार क्यों किया गया था?
Question Asked : RRB NTPC CBT Stage-I Exam

(A) महात्मा गांधी की गिरफ्तारी का विरोध करने के लिए
(B) आयोग में भारतीयों को शामिल न करने के कारण
(C) आयोग में सर जॉन साइमन को शामिल करने का विरोध करने के लिए
(D) जलियांवाला बाग हत्याकांड का विरोध करने के लिए

13. जवाहर रोजगार योजना कब लागू हुआ था?
Question Asked : RRB NTPC CBT Stage-I Exam

(A) 10 अप्रैल, 1977
(B) 15 अप्रैल, 1998
(C) 20 अप्रैल, 2012
(D) 1 अप्रैल, 1989

14. तुम मुझे खून दो मैं तुम्हें आजादी दूंगा यह नारा किसने दिया था?
Question Asked : RRB NTPC CBT Stage-I Exam

(A) जवाहरलाल नेहरू
(B) महात्मा गांधी
(C) चंद्रशेखर आजाद
(D) सुभाषचंद्र बोस

15. जलियांवाला बाग हत्याकांड किस वर्ष हुआ था?
Question Asked : RRB NTPC CBT Stage-I Exam

(A) 1936
(B) 1919
(C) 1921
(D) 1947