राजव्यवस्था व संविधान

भारतीय राजव्यवस्था एवं संविधान सामान्य ज्ञान संबंधी महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर अक्सर सभी परीक्षाओं UPSC, Banking, SSC, Police आदि में पूछे जाते है। भारतीय संविधान इन हिंदी सवाल जवाब के लेटेस्ट प्रश्न इसमें दिये गये हैं। इसलिए जो उमीदवार किसी कॉम्पीटिशन एग्जाम की तैयारी कर रहे है, उन्हें अभी भारतीय संविधान के प्रश्न उत्तर के साथ ही राजव्यवस्था के जवाब देकर अपनी परीक्षा के लिए तैयारी की जांच कर लेनी चाहिए।

1. लोक लेखा समिति के वर्तमान अध्यक्ष 2020

(A) गुलाम नबी आजाद
(B) ज्योतिरादित्य सिंधिया
(C) मल्लिकार्जुन खड़गे
(D) कमलनाथ

2. UPPSC के वर्तमान अध्यक्ष 2020 कौन है?

(A) अनिल कुमार यादव
(B) डॉ. अनुरुद्ध सिंह यादव
(C) सुनील कुमार जैन
(D) इनमें से कोई नहीं

3. इनर लाइन परमिट (आईएलपी) क्या है?

(A) जन्म प्रमाण पत्र
(B) देशीयकरण दस्तावेज़
(C) भू–भाग दस्तावेज़
(D) यात्रा दस्तावेज़

4. वर्तमान में भारत के उपप्रधानमंत्री कौन है 2021

(A) जवाहरलाल नेहरू
(B) सरदार वल्लभभाई पटेल
(C) चौधरी देवीलाल
(D) इनमें से कोई नहीं

5. भारतीय नागरिकता कैसे प्राप्त की जाती है?

(A) जन्म द्वारा
(B) देशीयकरण द्वारा
(C) किसी भू–भाग में सम्मिलन द्वारा
(D) उपयुक्त सभी तरीकों से

6. राज्य के नीति निदेशक सिद्धांत कैसे मौलिक अधिकारों से भिन्न हैं?

(A) पूर्वोक्त केन्द्रीय सरकार के लिए और उपरोक्त राज्यों के लिए
(B) पूर्वोक्त संविधान का अंश नहीं है जबकि उपयुक्त है
(C) निदेश प्रवर्तनीय नहीं है जबकि अधिकार प्रवर्तनीय है
(D) उपरोक्त में से कोई नहीं

7. भारतीय संविधान की प्रस्तावना में निहित मुख्य सिद्धांत

(A) गणतंत्र, जनवादी, धर्मनिरपेक्ष, समाजवादी, सार्वभौम सत्ता सम्पन्न
(B) सार्वभौम सत्ता सम्पन्न, समाजवादी, जनवादी, धर्मनिरपेक्ष
(C) सार्वभौम सत्ता सम्पन्न, जनवादी, धर्मनिरपेक्ष समाजवादी
(D) सार्वभौम सत्ता सम्पन्न, समाजवादी, धर्मनिरपेक्ष, जनवादी गणतंत्र

8. भारत में प्रजातंत्र किस तथ्य पर आधारित है?

(A) संविधान लिखित है
(B) यहां मौलिक अधिकार प्रदान किए गए हैं
(C) जनता की सरकाराें काे चुनने तथा बदलने का अधिकार प्राप्त है
(D) यह राज्य के नीति–निदेशक तत्व हैं

9. कल्याणकारी राज्य के उद्देश्य किसमें वर्णित है?

(A) राज्य के नीति-निदेशक तत्वों में
(B) मौलिक अधिकारों के अध्याय में
(C) संविधान की सातवीं अनुसूची में
(D) संविधान की प्रस्तावना में

10. भारतीय नागरिकों के मौलिक अधिकार किस अनुच्छेद में है?

(A) संविधान के अनुच्छेद 12 से 35 तक
(B) संविधान के अनुच्छेद 13 से 36 तक
(C) संविधान के अनुच्छेद 15 से 39 तक
(D) संविधान के अनुच्छेद 16 से 40 तक

11. भारतीय संविधान की प्रस्तावना किस देश से लिया गया है?

(A) जापान
(B) फ्रांस
(C) बिट्रेन
(D) अमेरिका

12. भारतीय संविधान को किसके द्वारा अपनाया गया?

(A) संवैधानिक सभा
(B) ब्रिटिश संसद
(C) गवर्नर जनरल
(D) भारतीय संसद

13. सुप्रीम कोर्ट में न्यायाधीशों की संख्या कितनी है 2020

(A) 30 न्यायाधीश
(B) 32 न्यायाधीश
(C) 34 न्यायाधीश
(D) 37 न्यायाधीश

14. एकीकृत ग्रामीण विकास कार्यक्रम किस वर्ष प्रारंभ हुआ?

(A) 2 अक्टूबर, 1980
(B) 2 नवंबर, 1980
(C) 12 अक्टूबर, 1987
(D) 22 नवंबर, 1982

15. छठी पंचवर्षीय योजना में कौन-सा कार्यक्रम शुरू हुआ था?
Question Asked : 65th BPSC Prelims Exam 2019

(A) एकीकृत ग्रामीण विकास
(B) ग्रामीण साक्षरता विकास
(C) ग्रामीण रेलवे
(D) ग्रामीण लोगों के लिए उन्नत संचार लिंक