राजव्यवस्था व संविधान

भारतीय राजव्यवस्था एवं संविधान सामान्य ज्ञान संबंधी महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर अक्सर सभी परीक्षाओं UPSC, Banking, SSC, Police आदि में पूछे जाते है। भारतीय संविधान इन हिंदी सवाल जवाब के लेटेस्ट प्रश्न इसमें दिये गये हैं। इसलिए जो उमीदवार किसी कॉम्पीटिशन एग्जाम की तैयारी कर रहे है, उन्हें अभी भारतीय संविधान के प्रश्न उत्तर के साथ ही राजव्यवस्था के जवाब देकर अपनी परीक्षा के लिए तैयारी की जांच कर लेनी चाहिए।

1. समाजवादी पार्टी का चुनाव चिन्ह क्या है?

(A) कमल
(B) हैंडपंप
(C) साइकिल
(D) हाथी

2. हम पार्टी का चुनाव चिन्ह क्या है?

(A) कमल
(B) हैंडपंप
(C) टेलिफोन
(D) हाथी

3. भारतीय जनता पार्टी का चुनाव चिन्ह क्या है?

(A) साइकिल
(B) हैंडपंप
(C) कमल
(D) हाथी

4. बहुजन समाज पार्टी का चुनाव चिन्ह क्या है?

(A) साइकिल
(B) हैंडपंप
(C) कमल
(D) हाथी

5. राष्ट्रीय लोकदल पार्टी का चुनाव चिन्ह क्या है?

(A) साइकिल
(B) हैंडपंप
(C) कमल
(D) हाथी

6. वर्तमान में भारत में कुल कितने राज्य है 2020

(A) 26 राज्य
(B) 27 राज्य
(C) 28 राज्य
(D) 29 राज्य

7. शून्यकाल में कितने मामले उठाए जा सकते है?

(A) प्रतिदिन 10 मामले
(B) प्रतिदिन 20 मामले
(C) प्रतिदिन 25 मामले
(D) प्रतिदिन 30 मामले

8. स्थगन प्रस्ताव क्या होता है?

(A) नियमित कार्यवाही
(B) अध्यक्ष की अनुमति के बिना कार्यवाही
(C) नियमित कार्यवाही स्थगित करना
(D) गंभीर और अविलंबनीय समस्या पर चर्चा

9. संघ लोक सेवा आयोग के सदस्यों का कार्यकाल कितना होता है?
Question Asked : उत्तराखंड सिविल जज (प्रा.) परीक्षा 2019

(A) दो वर्ष
(B) तीन वर्ष
(C) पांच वर्ष
(D) छह वर्ष

10. भारत का 25वां उच्च न्यायालय कौन सा है?
Question Asked : उत्तराखंड सिविल जज (प्रा.) परीक्षा 2019

(A) शिलांग उच्च न्यायालय
(B) इम्फाल उच्च न्यायालय
(C) अगरतला उच्च न्यायालय
(D) अमरावती उच्च न्यायालय

11. भारतीय संसदीय प्रणाली ब्रिटिश संसदीय प्रणाली से किस प्रकार भिन्न है?

(A) वास्तविक और नाममात्र (Nominal) दोनों प्रकार की कार्यपालिका (Executive) है
(B) द्विसदन विधायिका (Legislature)
(C) न्यायिक पुनर्विलोकन (Judicial review)
(D) सामूहिक उत्तरदायित्व (Collective Responsibility)

12. नागालैंड के वर्तमान राज्यपाल कौन है?

(A) तथागत राय
(B) आर एन रवि
(C) पद्मनाभ बालकृष्ण आचार्य
(D) वी.पी. सिंह बद्नोरे

13. पंचायती राज व्यवस्था सर्वप्रथम किस राज्य में लागू किया गया?
Question Asked : UPPSC 1991

(A) आन्ध्र प्रदेश में
(B) उत्तर प्रदेश में
(C) हिमाचल प्रदेश में
(D) राजस्थान में

14. डॉ भीमराव अंबेडकर को संविधान लिखने मे कितना समय लगा?

(A) 6 वर्ष, 11 महीने और 28 दिन
(B) 2 वर्ष, 11 महीने और 18 दिन
(C) 4 वर्ष, 10 महीने और 18 दिन
(D) 8 वर्ष, 09 महीने और 08 दिन

15. नागालैंड के राज्यपाल का नाम क्या है?

(A) आर एन रवि
(B) एस सी जमीर
(C) पद्मनाभ बालकृष्ण आचार्य
(D) वी.पी. सिंह बद्नोरे