राजव्यवस्था व संविधान

भारतीय राजव्यवस्था एवं संविधान सामान्य ज्ञान संबंधी महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर अक्सर सभी परीक्षाओं UPSC, Banking, SSC, Police आदि में पूछे जाते है। भारतीय संविधान इन हिंदी सवाल जवाब के लेटेस्ट प्रश्न इसमें दिये गये हैं। इसलिए जो उमीदवार किसी कॉम्पीटिशन एग्जाम की तैयारी कर रहे है, उन्हें अभी भारतीय संविधान के प्रश्न उत्तर के साथ ही राजव्यवस्था के जवाब देकर अपनी परीक्षा के लिए तैयारी की जांच कर लेनी चाहिए।

1. भारत में सतत विकास लक्ष्यों के लिए नोडल संस्था कौन सी है?

(A) योजना आयोग
(B) विनिवेश आयोग
(C) नीति आयोग
(D) वित्त आयोग

2. नागरिकता संशोधन कानून कब से लागू हुआ?

(A) 31 दिसंबर 2019
(B) 1 जनवरी 2020
(C) 10 जनवरी 2020
(D) 10 फरवरी 2020

3. लोकपाल का वेतन कितना है?

(A) 1.50 लाख प्रति माह
(B) 2.00 लाख प्रति माह
(C) 2.80 लाख प्रति माह
(D) 5.00 लाख प्रति माह

4. संसद में लेखा के लिए वोट क्यों आवश्यक होता है?

(A) जय सरकार का व्यय राजस्व प्राप्तियों से अधिक होता है।
(B) बड़े कार्यक्रमों की वित्त व्यवस्था हेतु जिसमें बहुत अधिक मात्रा में धन की आवश्यकता होती है।
(C) जब सामान्य बजट के समय सीमा के अन्दर पारित होने की आशा नहीं होती।
(D) उपरोक्त में से कोई नहीं

5. संविधान का आधारभूत ढांचा क्या है?

(A) संविधान के कुछ लक्षण ऐसे अनिवार्य हैं कि उनका निराकरण नहीं किया जा सकता।
(B) मूल अधिकारों को न कम किया जा सकता है, न उनको छीना जा सकता है।
(C) संविधान का संशोधन केवल अनुच्छेद-368 में विहित प्रक्रिया से ही किया जा सकता है।
(D) संविधान की उद्देशिका का संशोधन नहीं किया जा सकता, क्योंकि वह संविधान का भाग नहीं है, साथ ही वह संविधान की आत्मा को प्रतिबिम्बित करती है।

6. राष्ट्रीय भूमि अभिलेख आधुनिकीकरण कार्यक्रम कब शुरू हुआ?

(A) 21 अगस्त, 2008
(B) 12 सितंबर, 2009
(C) 21 जुलाई, 2010
(D) 11 अगस्त, 2011

7. भारत में विधि निर्माण सर्वोच्च निकाय कौन है?
Question Asked : Bihar Police Sub-Inspector Pre. Exam 2019

(A) संसद
(B) नीति आयोग
(C) राष्ट्रीय विकास परिषद
(D) कार्यपालिका

8. संसद में प्रथम लोकपाल बिल कब पेश किया गया?
Question Asked : Bihar Police Sub-Inspector Pre. Exam 2019

(A) वर्ष 1971 में
(B) वर्ष 1967 में
(C) वर्ष 1968 में
(D) वर्ष 1972 में

9. मानव का दुर्व्यापार और बलात्श्रम निषेध संविधान के किस अनुच्छेद में है?
Question Asked : Bihar Police Sub-Inspector Pre. Exam 2019

(A) अनुच्छेद-23
(B) अनुच्छेद-24
(C) अनुच्छेद-25
(D) अनुच्छेद-26

10. धन विधेयक को राज्यसभा कितने दिनों के लिए लंबित कर सकती है?
Question Asked : Bihar Police Sub-Inspector Pre. Exam 2019

(A) 02 दिन
(B) 15 दिन
(C) 30 दिन
(D) 14 दिन

11. राज्य विधायिका में धन विधेयक को किसकी पूर्व सिफारिश पर पेश किया जा सकता है?
Question Asked : Bihar Police Sub-Inspector Pre. Exam 2019

(A) राष्ट्रपति
(B) मुख्यमंत्री
(C) राज्यपाल
(D) अध्यक्ष

12. भारत में मानवाधिकार आयोग कब बना?

(A) 12 अक्टूबर 1993
(B) 28 सितंबर 1993
(C) 10 दिसंबर 1993
(D) 02 अक्टूबर 1993

13. अंतर्राष्ट्रीय मानवाधिकार दिवस कब मनाया जाता है?

(A) 10 दिसंबर
(B) 01 दिसंबर
(C) 20 दिसंबर
(D) 30 दिसंबर

14. राष्ट्रीय सुशासन दिवस कब मनाया जाता है?

(A) 15 दिसंबर
(B) 25 दिसंबर
(C) 05 दिसंबर
(D) 11 दिसंबर

15. अल्पसंख्यक में कौन सी जाति आती है?

(A) मुस्लिम और सिख
(B) पारसी और जैन
(C) बौद्ध और ईसाई
(D) उपयुक्त सभी जाति