राजव्यवस्था व संविधान

भारतीय राजव्यवस्था एवं संविधान सामान्य ज्ञान संबंधी महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर अक्सर सभी परीक्षाओं UPSC, Banking, SSC, Police आदि में पूछे जाते है। भारतीय संविधान इन हिंदी सवाल जवाब के लेटेस्ट प्रश्न इसमें दिये गये हैं। इसलिए जो उमीदवार किसी कॉम्पीटिशन एग्जाम की तैयारी कर रहे है, उन्हें अभी भारतीय संविधान के प्रश्न उत्तर के साथ ही राजव्यवस्था के जवाब देकर अपनी परीक्षा के लिए तैयारी की जांच कर लेनी चाहिए।

1. भारत की प्रथम महिला राज्यपाल कौन है?

(A) सरोजिनी नायडू
(B) सुचेता कृपलानी
(C) इंदिरा गांधी
(D) प्रतिभा पाटिल

2. भारत की प्रथम महिला मुख्यमंत्री कौन है?

(A) सुचेता कृपलानी
(B) प्रतिभा पाटिल
(C) इंदिरा गाँधी
(D) सरोजिनी नायडू

3. भारत में प्रथम नियमित दशकीय जनगणना कब हुई?

(A) 1870 ई. में
(B) 1881 ई. में
(C) 1871 ई. में
(D) 1873 ई. में

4. भारत में प्रथम जनगणना कब हुई थी?

(A) 1870 ई. में
(B) 1872 ई. में
(C) 1871 ई. में
(D) 1873 ई. में

5. संसद सदस्य बनने हेतु न्यूनतम उम्र क्या है?

(A) 18 वर्ष
(B) 21 वर्ष
(C) 25 वर्ष
(D) 30 वर्ष

6. भारत का प्रधानमंत्री किसके प्रति जवाबदेह है?

(A) मंत्रिमण्डल
(B) राष्ट्रपति
(C) लोकसभा
(D) राज्यसभा

7. भारतीय संविधान की प्रकृति क्या है?

(A) संघीय
(B) एकात्मक
(C) संसदीय
(D) प्रकृति में संघीय, किन्तु भावना में एकात्मक

8. धन विधेयक कहां पेश किया जा सकता है?

(A) केवल लोकसभा में
(B) केवल राज्यसभा में
(C) लोकसभा व राज्य सभा दोनों में
(D) लोकसभा व राज्यसभा दोनों के संयुक्त सत्र में

9. पंचायती राज प्रणाली किस सूची में है?

(A) संघ सूची
(B) राज्य सूची
(C) समवर्ती सूची
(D) इनमें से कोई नहीं

10. किस कमेटी ने न्याय पंचायत बनाने की सिफारिश की थी?

(A) बलवन्त राय मेहता कमेटी
(B) अशोक मेहता कमेटी
(C) जीवीके राव कमेटी
(D) सरकारिया आयोग

11. राज्य विभाग की स्थापना किसकी अध्यक्षता में की गई?

(A) महात्मा गांधी
(B) जवाहरलाल नेहरू
(C) जीबी पंत
(D) सरदार पटेल

12. पंजाब भूमि हस्तांतरण अधिनियम कब पारित हुआ?

(A) वर्ष 1850
(B) वर्ष 1895
(C) वर्ष 1900
(D) वर्ष 1905

13. भारतीय उच्चायुक्त पद किस अधिनियम से सृजन हुआ?

(A) भारत काउन्सिल अधिनियम, 1909
(B) भारत सरकार अधिनियम, 1919
(C) भारत सरकार अधिनियम, 1935
(D) भारत स्वतन्त्रता अधिनियम, 1947

14. ग्राम पंचायत क्या कार्य करती है?

(A) पानी के स्रोतों का रख-रखाव
(B) विद्यालय का निर्माण
(C) गरीबी रेखा से नीचे के लोगों की सूची बनाना
(D) उपरोक्त सभी

15. भारत में बाढ़ की चेतावनी कौन देता है?

(A) केंद्रीय जल आयोग
(B) सिंचाई एवं बाढ़ नियंत्रण विभाग
(C) जल संसाधन विभाग
(D) उपरोक्त सभी