राजव्यवस्था व संविधान

भारतीय राजव्यवस्था एवं संविधान सामान्य ज्ञान संबंधी महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर अक्सर सभी परीक्षाओं UPSC, Banking, SSC, Police आदि में पूछे जाते है। भारतीय संविधान इन हिंदी सवाल जवाब के लेटेस्ट प्रश्न इसमें दिये गये हैं। इसलिए जो उमीदवार किसी कॉम्पीटिशन एग्जाम की तैयारी कर रहे है, उन्हें अभी भारतीय संविधान के प्रश्न उत्तर के साथ ही राजव्यवस्था के जवाब देकर अपनी परीक्षा के लिए तैयारी की जांच कर लेनी चाहिए।

1. राष्ट्रपति की अध्यादेश की शक्ति किससे प्रेरित है?

(A) भारतीय सरकार अधिनियम, 1919
(B) भारतीय सरकार अधिनियम, 1935
(C) भारतीय सरकार अधिनियम, 1909
(D) भारतीय सरकार अधिनियम, 1947

2. संविधान की आधारभूत संरचना के सिद्धांत का क्या तात्पर्य है?

(A) संविधान के कुछ लक्षण ऐसे अनिवार्य है कि उनका निराकरण नहीं किया जा सकता है।
(B) मूल अधिकारों को न कम किया जा सकता है और न उनको छीना जा सकता है।
(C) संविधान का संशोधन केवल अनु. 368 में निहित प्रक्रिया से ही किया जा सकता है।
(D) संविधान का उद्देश्यिक का संशोधन नहीं किया जा सकता है क्योंकि व संविधान का भाग नहीं है और साथ ही वह संविधान की आत्मा को प्रतिबिंबित करती है।

3. अनुदानों की मांग कौन कर सकता है?

(A) विपक्ष का नेता
(B) प्राक्कन समिति का अध्यक्ष
(C) कार्यपालिका
(D) कोई सदस्य जो शासक दल का सदस्य न हो।

4. संचित निधि से भुगतान की प्राधिकार किससे मिलता है?

(A) धन-विधेयक से
(B) विनियोग अधिनियम से
(C) वित्त अधिनियम से
(D) संचित निधि अधिनियम से

5. दिल्ली के मुख्यमंत्री की नियुक्ति कौन करता है?

(A) उपराज्यपाल
(B) प्रधानमंत्री
(C) राष्ट्रपति
(D) विधानसभा में बहुमत दल का नेता

6. दिल्ली के मुख्यमंत्री को शपथ कौन दिलाता है?

(A) उप राज्यपाल
(B) राष्ट्रपति
(C) मुख्य सचिव
(D) मुख्य न्यायाधीश

7. संविधान सभा की प्रथम बैठक कहां हुई थी?

(A) कलकत्ता
(B) बंबई
(C) पूना
(D) नई दिल्ली

8. संविधान सभा की प्रथम बैठक कब हुई थी?

(A) 3 दिसंबर 1946
(B) 15 अगस्त, 1947
(C) 2 सितंबर, 1946
(D) 9 दिसंबर 1946

9. भारत की प्रथम महिला महानिदेशक अर्द्ध-सैनिक बल कौन है?

(A) बीएस रामादेवी
(B) भानु अथैया
(C) सुषमा चावला
(D) अर्चना रामासुंदरम

10. भारत की राष्ट्रीय महिला आयोग की प्रथम अध्यक्ष कौन है?

(A) जयंती पटनायक
(B) रजिया सुल्तान
(C) अन्ना जॉर्ज मल्होत्रा
(D) किरण बेदी

11. अंतरिम सरकार के अध्यक्ष कौन थे?

(A) जवाहरलाल नेहरू
(B) वल्लभभाई पटेल
(C) द विकांट वेवल
(D) डॉ. राजेन्द्र प्रसाद

12. अंतरिम सरकार का गठन कब हुआ था?

(A) 6 अगस्त 1946
(B) 24 अगस्त 1946
(C) 2 सितंबर 1946
(D) 20 नवंबर 1946

13. भारत की राज्यसभा की प्रथम महिला उपसभापति कौन है?

(A) राधाबाई सुबरायण
(B) नजमा हेपतुल्ला
(C) वायलेट अल्वा
(D) लीला सेठ

14. भारतीय स्वतंत्रता अधिनियम कब स्वीकृत हुआ?

(A) 4 जुलाई 1947
(B) 18 जुलाई 1947
(C) 24 जुलाई 1947
(D) 28 जुलाई 1947

15. भारत की प्रथम महिला राजदूत कौन है?

(A) विजयलक्ष्मी पंडित
(B) प्रतिभा पाटिल
(C) इंदिरा गाँधी
(D) सरोजिनी नायडू