राजव्यवस्था व संविधान

भारतीय राजव्यवस्था एवं संविधान सामान्य ज्ञान संबंधी महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर अक्सर सभी परीक्षाओं UPSC, Banking, SSC, Police आदि में पूछे जाते है। भारतीय संविधान इन हिंदी सवाल जवाब के लेटेस्ट प्रश्न इसमें दिये गये हैं। इसलिए जो उमीदवार किसी कॉम्पीटिशन एग्जाम की तैयारी कर रहे है, उन्हें अभी भारतीय संविधान के प्रश्न उत्तर के साथ ही राजव्यवस्था के जवाब देकर अपनी परीक्षा के लिए तैयारी की जांच कर लेनी चाहिए।

1. भारत का 25वां उच्च न्यायालय कौन सा है?

(A) शिलांग उच्च न्यायालय
(B) इम्फाल उच्च न्यायालय
(C) अगरतला उच्च न्यायालय
(D) अमरावती उच्च न्यायालय

2. लगातार कितने दिन अनुपस्थित रहने पर संसद की सदस्यता समाप्त हो जाती है?

(A) 30 दिन
(B) 45 दिन
(C) 60 दिन
(D) 90 दिन

3. मध्‍य प्रदेश के वर्तमान मुख्यमंत्री कौन है?

(A) कमलनाथ
(B) शिवराज सिंह चौहान
(C) बाबूलाल गौर
(D) दिग्विजय सिंह

4. प्रशासनिक सुधार आयोग के प्रथम अध्यक्ष कौन थे?

(A) के. हनुमन्तैया
(B) गुलजारी लाल नंदा
(C) मोरारजी देसाई
(D) वीरप्पा मोइली

5. संघ सरकार से राज्यों को वित्तीय सहायता कौन प्रदान करने की सिफारिश करता है?

(A) भारत का राष्ट्रपति
(B) वित्त आयोग
(C) नीति आयोग
(D) B और C

6. बी आर आंबेडकर का संविधान सभा में कहां से निर्वाचन हुआ था?

(A) पश्चिम बंगाल से
(B) बंबई प्रेसीडेंसी से
(C) मध्य भारत से
(D) पंजाब से

7. अमेरिकी राष्ट्रपति की चुनाव प्रक्रिया में पहली प्राइमरी कहां होती है?

(A) न्यूयॉर्क
(B) कैलिफौनिया
(C) न्यू हैम्पशायर
(D) मैसाचुसेट्स

8. पंचायती राज किस प्रकार की व्यवस्था है?

(A) स्थानीय स्तर पर स्वशासन की
(B) लोकतांत्रिक विकेंद्रीकरण की
(C) त्रि-स्तरीय अचिशासन की
(D) A, B और C

9. दल-बदल निरोधक अधिनियम कब पारित हुआ?

(A) 17 फरवरी, 1985
(B) 15 फरवरी, 1985
(C) 30 मार्च, 1985
(D) 21 अप्रैल, 1985

10. भारत में कौन एकमात्र राज्य है जहां सामान्य सिविल कोड लागू है?

(A) जम्मू कश्मीर
(B) मिजोरम
(C) गोवा
(D) नागालैंड

11. अंतरिम बजट और लेखानुदान में अंतर क्या है?

(A) लेखानुदान सरकार के बजट के व्यय पक्ष मात्र से संबंद्ध होता है जबकि अंतरिम बजट में व्यय तथा आवर्ती दोनों सम्मिलित होता है।
(B) स्थायी सरकार लेखानुदान के प्रावधान का प्रयोग करती है जब​कि कार्यवाहक सरकार अंतरिम बजट के प्रावधान का प्रयोग करती है।
(C) A और B दोनों
(D) न तो A और न B

12. प्रथम अभिनेत्री जो राज्यसभा के लिए नामांकित की गई?

(A) नरगिस दत्त
(B) देविका रानी
(C) जयललिता
(D) वैजयंती माला

13. लोक निधि का अभिभावक किसे कहा जाता है?

(A) राष्ट्रपति
(B) नियंत्रक एवं महालेखा परीक्षक
(C) संसद
(D) मंत्रिपरिषद्

14. जीवन साथी चुनने के अधिकार किस श्रेणी में रखा है?

(A) मौलिक अधिकार
(B) संविधिक अधिकार
(C) नीति निदेशक तत्व
(D) मौलिक कर्तव्य

15. 1946 में निर्मित सरकार में कार्यपालिका परिषद के उप-सभापति कौन थे?

(A) जवाहरलाल नेहरू
(B) डॉ. एस. राधाकृष्णन
(C) सी. राजगोपालचारी
(D) डॉ. राजेन्द्र प्रसाद