राजव्यवस्था व संविधान

भारतीय राजव्यवस्था एवं संविधान सामान्य ज्ञान संबंधी महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर अक्सर सभी परीक्षाओं UPSC, Banking, SSC, Police आदि में पूछे जाते है। भारतीय संविधान इन हिंदी सवाल जवाब के लेटेस्ट प्रश्न इसमें दिये गये हैं। इसलिए जो उमीदवार किसी कॉम्पीटिशन एग्जाम की तैयारी कर रहे है, उन्हें अभी भारतीय संविधान के प्रश्न उत्तर के साथ ही राजव्यवस्था के जवाब देकर अपनी परीक्षा के लिए तैयारी की जांच कर लेनी चाहिए।

1. पांचवी पंचवर्षीय योजना का मुख्य उद्देश्य क्या था?

(A) आत्म निर्भर व स्वत: स्फूर्तिवान
(B) गरीबी उन्मूलन के साथ आत्मनिर्भरता प्राप्त करना
(C) भारी उद्योग प्रधान योजना
(D) कृषि एवं सिंचाई क्षेत्र

2. तृतीय पंचवर्षीय योजना किस मॉडल पर आधारित थी?

(A) सोलो मॉडल
(B) हैराल्ड़-डोमर मॉडल
(C) रॉबिन्सन मॉडल
(D) महालनोबिस मॉडल

3. तृतीय पंचवर्षीय योजना का कार्यकाल क्या था?

(A) 01 अप्रैल, 1961 से 31 मार्च, 1966
(B) 01 अप्रैल, 1956 से 31 मार्च, 1961
(C) 01 अप्रैल, 1951 से 31 मार्च, 1956
(D) 01 अप्रैल, 1974 से 31 मार्च, 1979

4. द्वितीय पंचवर्षीय योजना किस पर आधारित थी?

(A) कृषि एवं सिंचाई
(B) आत्म निर्भर व स्वत: स्फूर्तिवान
(C) गरीबी उन्मूलन के साथ आत्मनिर्भरता प्राप्त करना
(D) तीव्र औद्योगिकीकरण

5. द्वितीय पंचवर्षीय योजना का कार्यकाल क्या था?

(A) 01 अप्रैल, 1961 से 31 मार्च, 1966
(B) 01 अप्रैल, 1974 से 31 मार्च, 1979
(C) 01 अप्रैल, 1951 से 31 मार्च, 1956
(D) 01 अप्रैल, 1956 से 31 मार्च, 1961

6. पांचवी पंचवर्षीय योजना का कार्यकाल क्या था?

(A) 01 अप्रैल, 1961 से 31 मार्च, 1966
(B) 01 अप्रैल, 1974 से 31 मार्च, 1979
(C) 01 अप्रैल, 1951 से 31 मार्च, 1956
(D) 01 अप्रैल, 1956 से 31 मार्च, 1961

7. पांचवी पंचवर्षीय योजना कब लागू हुई?

(A) 1 अप्रैल, 1951
(B) 1 अप्रैल, 1974
(C) 1 मार्च, 1952
(D) 31 मार्च, 1979

8. प्रथम पंचवर्षीय योजना कब लागू हुई थी?

(A) 1 अप्रैल, 1950
(B) 1 अप्रैल, 1951
(C) 1 मार्च, 1952
(D) 31 मार्च, 1956

9. राज्यसभा में निर्वाचित सदस्यों की अधिकतम संख्या कितनी है?

(A) 238 सदस्य
(B) 245 सदस्य
(C) 250 सदस्य
(D) 265 सदस्य

10. राज्यसभा के सदस्यों की अधिकतम संख्या कितनी है?

(A) 245 सदस्य
(B) 250 सदस्य
(C) 255 सदस्य
(D) 265 सदस्य

11. राष्ट्रीय जनसंख्या आयोग का गठन कब हुआ?
Question Asked : UPPSC Pre Exam 2019

(A) 1 मई, 1999
(B) 11 मई, 2000
(C) 21 मई, 2001
(D) 15 जून, 2002

12. जन्‍म-मृत्‍यु का पंजीकरण करवाना कितने दिनों में जरूरी है?
Question Asked : UPPSC Pre Exam 2019

(A) 15 दिन
(B) 21 दिन
(C) 26 दिन
(D) 30 दिन

13. किस कानून के अंतर्गत उच्च न्यायालय की समस्त कार्यवाही अंग्रेजी भाषा में हुई?
Question Asked : CDS Exam 2019

(A) भारत के संविधान का अनुच्छेद-145
(B) भारत के संविधान के अनुच्छेद-348
(C) उच्चतम न्यायालय नियमावली-1996
(D) संसद द्वारा पारित एक अधिनियम

14. स्वतंत्र भारत के प्रथम शिक्षा मंत्री कौन थे?
Question Asked : NDA Exam 2019

(A) सरदार बल्लभ भाई पटेल
(B) डॉ. राजेंद्र प्रसाद
(C) मौलाना अबुल कलाम आजाद
(D) जॉन मथाई

15. भारत की पहली महिला मुख्य चुनाव आयुक्त कौन थी?

(A) आर.एम. निकम
(B) एस.के. बेदी
(C) बी.एस. रमादेवी
(D) जी.डी. दास