राजव्यवस्था व संविधान

भारतीय राजव्यवस्था एवं संविधान सामान्य ज्ञान संबंधी महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर अक्सर सभी परीक्षाओं UPSC, Banking, SSC, Police आदि में पूछे जाते है। भारतीय संविधान इन हिंदी सवाल जवाब के लेटेस्ट प्रश्न इसमें दिये गये हैं। इसलिए जो उमीदवार किसी कॉम्पीटिशन एग्जाम की तैयारी कर रहे है, उन्हें अभी भारतीय संविधान के प्रश्न उत्तर के साथ ही राजव्यवस्था के जवाब देकर अपनी परीक्षा के लिए तैयारी की जांच कर लेनी चाहिए।

1. हमारी राजभाषा कौन सी है?

(A) अंग्रेजी
(B) हिंदी
(C) संस्कृत
(D) तमिल

2. आपातकाल कितने प्रकार के होते है?

(A) दो प्रकार के
(B) तीन प्रकार के
(C) चार प्रकार के
(D) पांच प्रकार के

3. संविधान में संशोधन कितने प्रकार से किया जा सकता है?

(A) संसद के साधारण बहुमत द्वारा संशोधन
(B) संसद के विशेष बहुमत द्वारा संशोधन
(C) संसद के विशेष बहुमत द्वारा एवं आधे राज्य विधानमंडलों की संस्तुति के उपरांत संशोधन
(D) उपयुक्त तीनों द्वारा

4. बोडो भाषा कहाँ बोली जाती है?

(A) बिहार
(B) मणिपुर
(C) असम
(D) मध्य प्रदेश

5. बोडो जनजाति कहाँ पाई जाती है?

(A) असम
(B) मणिपुर
(C) बिहार
(D) मध्य प्रदेश

6. डोगरा रेजिमेंट का रेजिमेंटल सेंटर कहां स्थित है?
Question Asked : UPPSC 1995

(A) फिरोजाबाद
(B) मुरादाबाद
(C) फैजाबाद
(D) शिकोहाबाद

7. डोगरा रेजीमेंट कब स्थापित हुई थी?
Question Asked : UPPSC 1995

(A) वर्ष 1858
(B) वर्ष 1867
(C) वर्ष 1877
(D) वर्ष 1888

8. बिहार रेजिमेंट की स्थापना कब हुई थी?
Question Asked : UPPSC 1995

(A) वर्ष 1914
(B) वर्ष 1940
(C) वर्ष 1941
(D) वर्ष 1944

9. 42वें संविधान संशोधन में कितने मौलिक कर्तव्य जोड़े गए?

(A) 11 मौलिक कर्तव्य
(B) 9 मौलिक कर्तव्य
(C) 10 मौलिक कर्तव्य
(D) 12 मौलिक कर्तव्य

10. एक राजनीतिक दल का विलय दूसरे राजनीतिक दल में कब मान्य होता है?

(A) जब विधान दल के कम से कम एक-तिहाई सदस्य ऐसे विलय के लिए सहमत हो गए हों।
(B) जब विधान दल के कम से कम आधे सदस्य ऐसे विलय के लिए सहमत हो गए हों।
(C) जब विधान दल के कम से कम दो-तिहाई सदस्य ऐसे विलय के लिए सहमत हो गए हों।
(D) जब विधान दल के कम से कम तीन-चौथाई सदस्य ऐसे विलय के लिए सहमत हो गए हों।

11. राष्ट्रीय विकास परिषद के क्या कार्य है?
Question Asked : CGPSC Prelims Exam 2020 : General Studies-I

(A) योजना के क्रियांवयन हेतु राज्यों के संसाधनों एवं प्रयासों को गतिशील करना
(B) सभी महत्वपूर्ण क्षेत्रों में सामान्य नीतियों का विकास करना
(C) देश के सभी क्षेत्रों में संतुलित विकास को सुनिश्चित करना
(D) उपरोक्त सभी

12. अंतरराज्यीय परिषद की स्थापना किसके द्वारा की जा सकती है?
Question Asked : CGPSC Prelims Exam 2020 : General Studies-I

(A) संसद द्वारा
(B) राष्ट्रपति द्वारा
(C) राष्ट्रीय विकास परिषद द्वारा
(D) क्षेत्रीय परिषद द्वारा

13. सर्वोच्च न्यायालय को कांग्रेस का ‘तृतीय सदन’ किसने कहा था?

(A) लास्की
(B) जेफरसन
(C) जैक्सन
(D) लिंकन

14. किसने अधिकारों को निजी तथा सार्वजनिक अधिकारों में विभाजित किया है?

(A) लॉक
(B) बर्क
(C) मिल
(D) स्पेंसर

15. 1 वर्ष में कम-से-कम कितनी बार संसद का बैठक होना आवश्यक है?

(A) एक बार
(B) दो बार
(C) तीन बार
(D) चार बार