राजव्यवस्था व संविधान

भारतीय राजव्यवस्था एवं संविधान सामान्य ज्ञान संबंधी महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर अक्सर सभी परीक्षाओं UPSC, Banking, SSC, Police आदि में पूछे जाते है। भारतीय संविधान इन हिंदी सवाल जवाब के लेटेस्ट प्रश्न इसमें दिये गये हैं। इसलिए जो उमीदवार किसी कॉम्पीटिशन एग्जाम की तैयारी कर रहे है, उन्हें अभी भारतीय संविधान के प्रश्न उत्तर के साथ ही राजव्यवस्था के जवाब देकर अपनी परीक्षा के लिए तैयारी की जांच कर लेनी चाहिए।

1. विधि का शासन किस देश से लिया गया है?

(A) अमरीका
(B) कनाडा
(C) ऑस्ट्रेलिया
(D) ब्रिटेन

2. समवर्ती सूची किस देश से लिया गया है?

(A) अमरीका
(B) कनाडा
(C) ऑस्ट्रेलिया
(D) ब्रिटेन

3. राष्ट्रपति का निर्वाचन किस देश से लिया गया है?

(A) आयरलैंड
(B) अमरीका
(C) ऑस्ट्रेलिया
(D) ब्रिटेन

4. आपात उपबंध किस देश से लिया गया है?

(A) अमरीका
(B) जर्मनी
(C) ऑस्ट्रेलिया
(D) ब्रिटेन

5. महान्यायवादी का वेतन कितना है?

(A) 30000 प्रतिमाह
(B) 45000 प्रतिमाह
(C) 60000 प्रतिमाह
(D) 90000 प्रतिमाह

6. भारत का महान्यायवादी कब तक पद धारण करता है?

(A) 3 वर्ष
(B) 4 वर्ष
(C) 5 वर्ष
(D) राष्ट्रपति के प्रसादपर्यन्त

7. भारत के महान्यायवादी की नियुक्ति कौन करता है?

(A) राज्यपाल
(B) राष्ट्रपति
(C) गृहमंत्री
(D) प्रधानमंत्री

8. मध्य प्रदेश के पहले राज्यपाल कौन है?

(A) हरिविनायक पटस्कर
(B) डॉ॰ पट्टाभी सीतारमय्या
(C) पी. वी. दीक्षित
(D) के. सी. रेड्डी

9. मध्य प्रदेश की पहली महिला राज्यपाल कौन थी?

(A) कमला नेहरू
(B) सरला ग्रेवाल
(C) आनंदीबेन पटेल
(D) सुचेता कृपलानी

10. वर्तमान में मध्यप्रदेश के राज्यपाल कौन है?

(A) लालजी टंडन
(B) कल्याण सिंह
(C) आनंदीबेन पटेल
(D) मफतभाई पटेल

11. क्षेत्रीय परिषद का अध्यक्ष कौन होता है?

(A) राष्ट्रपति
(B) प्रधानमंत्री
(C) केंद्रीय गृहमंत्री या कोई केंद्रीय मंत्री
(D) राज्यपाल

12. भारत में छावनी परिषद की स्थापना कब हुई?
Question Asked : NDA Exam 2019

(A) वर्ष 1947
(B) वर्ष 2000
(C) वर्ष 2006
(D) वर्ष 2010

13. नगर निगम का मुखिया कौन होता है?
Question Asked : NDA Exam 2019

(A) आयुक्त
(B) मेयर
(C) राज्य सरकार
(D) A और B दोनों

14. स्वतंत्र भारत के प्रथम मंत्रिमंडल में शिक्षा मंत्री कौन थे?
Question Asked : NDA Exam 2019

(A) सर्वपल्ली राधाकृष्णन
(B) सरदार बल्लभभाई पटेल
(C) मौलाना अबुल कलाम आजाद
(D) आचार्य नरेंद्र देव

15. सरकारी कामकाज की भाषा को क्या कहते हैं?

(A) संपर्क भाषा
(B) राजभाषा
(C) राष्ट्रभाषा
(D) स्थानीय बोली