राजव्यवस्था व संविधान

भारतीय राजव्यवस्था एवं संविधान सामान्य ज्ञान संबंधी महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर अक्सर सभी परीक्षाओं UPSC, Banking, SSC, Police आदि में पूछे जाते है। भारतीय संविधान इन हिंदी सवाल जवाब के लेटेस्ट प्रश्न इसमें दिये गये हैं। इसलिए जो उमीदवार किसी कॉम्पीटिशन एग्जाम की तैयारी कर रहे है, उन्हें अभी भारतीय संविधान के प्रश्न उत्तर के साथ ही राजव्यवस्था के जवाब देकर अपनी परीक्षा के लिए तैयारी की जांच कर लेनी चाहिए।

1. हिमाचल प्रदेश के विधानसभा अध्यक्ष कौन है?

(A) तुलसी राम
(B) विपिन सिंह परमार
(C) बृज बिहारी लाल बुटेल
(D) राजीव बिंदल

2. हिमाचल प्रदेश के वर्तमान राज्यपाल कौन है?

(A) कलराज मिश्र
(B) आचार्य देव व्रत
(C) बंडारू दत्तात्रेय
(D) उर्मिला सिंह

3. किस अनुच्छेद के तहत इंटरनेट मौलिक अधिकार बना?

(A) अनुच्छेद 15
(B) अनुच्छेद 19
(C) अनुच्छेद 20
(D) अनुच्छेद 25

4. दल बदल कानून किस पर लागू होता है?

(A) अगर कोई विधायक या सांसद ख़ुद ही अपनी पार्टी की सदस्यता छोड़ देता है
(B) अगर कोई निर्वाचित विधायक या सांसद पार्टी लाइन के ख़िलाफ़ जाता है
(C) अगर कोई सदस्य पार्टी ह्विप के बावजूद वोट नहीं करता
(B) उपयुक्त सभी

5. दल बदल कानून किसके द्वारा लागू होता है?

(A) 9वीं अनुसूची
(B) 10वीं अनुसूची
(C) 12वीं अनुसूची
(D) 15वीं अनुसूची

6. दल बदल निरोधक अधिनियम किस तिथि को पारित हुआ?

(A) 17 फरवरी, 1985
(B) 15 फरवरी, 1985
(C) 30 मार्च, 1985
(D) 21 अप्रैल, 1985

7. दल-बदल कानून कब लागू नहीं होगा?

(A) जब समस्त राजनीतिक पार्टी अन्य राजनीति पार्टी के साथ मिल जाती है
(B) अगर किसी पार्टी के निर्वाचित सदस्य एक नई पार्टी बना लेते हैं
(C) जब किसी पार्टी के दो तिहाई सदस्य अलग होकर नई पार्टी में शामिल हो जाते हैं
(D) उपयुक्त सभी

8. दल बदल विरोधी कानून किस प्रधानमंत्री के कार्यकाल में हुआ?

(A) वी.पी. सिंह
(B) अटल बिहारी वाजपेयी
(C) राजीव गांधी
(D) इंदिरा गांधी

9. दल-बदल विरोधी कानून कब बना?

(A) वर्ष 1980 में
(B) वर्ष 1985 में
(C) वर्ष 1990 में
(D) वर्ष 1995 में

10. संविधान को अपने हाथों से किसने लिखा था?

(A) रामकिंकर बैजप्रेम
(B) बिहारी नारायण रायजादा
(C) नंदलाल बोस
(D) रवींद्रनाथ टैगोर

11. भारत में कितने क्षेत्रीय परिषद हैं?

(A) तीन क्षेत्रीय परिषद
(B) चार क्षेत्रीय परिषद
(C) पांच क्षेत्रीय परिषद
(D) सात क्षेत्रीय परिषद

12. क्षेत्रीय परिषद की स्थापना कब हुई?

(A) वर्ष 1956 में
(B) वर्ष 1957 में
(C) वर्ष 1965 में
(D) वर्ष 1975 में

13. राष्ट्रीय एकता परिषद की स्थापना कब हुई?

(A) वर्ष 1960 में
(B) वर्ष 1961 में
(C) वर्ष 1962 में
(D) वर्ष 1986 में

14. प्रस्तावना किस देश से लिया गया है?

(A) भारत
(B) अमेरिका
(C) रूस
(D) चीन

15. जनहित याचिका किस देश से लिया गया है?

(A) भारत
(B) अमेरिका
(C) रूस
(D) चीन