राजव्यवस्था व संविधान

भारतीय राजव्यवस्था एवं संविधान सामान्य ज्ञान संबंधी महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर अक्सर सभी परीक्षाओं UPSC, Banking, SSC, Police आदि में पूछे जाते है। भारतीय संविधान इन हिंदी सवाल जवाब के लेटेस्ट प्रश्न इसमें दिये गये हैं। इसलिए जो उमीदवार किसी कॉम्पीटिशन एग्जाम की तैयारी कर रहे है, उन्हें अभी भारतीय संविधान के प्रश्न उत्तर के साथ ही राजव्यवस्था के जवाब देकर अपनी परीक्षा के लिए तैयारी की जांच कर लेनी चाहिए।

1. शिक्षा को मौलिक अधिकार का दर्जा किस अधिनियम के द्वारा दिया गया?
Question Asked : Uttarakhand Forest Conservator 2019

(A) 86वां अधिनियम
(B) 91वां अधिनियम
(C) 92वां अधिनियम
(D) 95वां अधिनियम

2. भारत की आकस्मिक निधि कब स्थापित की गई?
Question Asked : Uttarakhand Forest Conservator 2019

(A) 1950 में
(B) 1952 में
(C) 1954 में
(D) 1962 में

3. भारत की प्रथम महिला मुख्य चुनाव आयुक्त कौन है?

(A) रजिया सुल्तान
(B) अन्ना जॉर्ज मल्होत्रा
(C) आरती साहा
(D) वी एस रमादेवी

4. भारत के 14वें प्रधानमंत्री कौन है?

(A) मनमोहन सिंह
(B) नरेंद्र मोदी
(C) अटल बिहारी वाजपेयी
(D) इंद्रकुमार गुज़राल

5. सबसे लंबा कार्यकाल वाले पहले गैर-कांग्रेसी प्रधानमंत्री कौन बने है?

(A) इंदिरा गांधी
(B) नरेंद्र मोदी
(C) अटल बिहारी वाजपेयी
(D) मनमोहन सिंह

6. भारत में सबसे छोटा कार्यकाल किस प्रधानमंत्री का था?

(A) एच डी देवगौड़ा
(B) इंद्रकुमार गुज़राल
(C) अटल बिहारी वाजपेयी

7. सबसे लंबा कार्यकाल किस प्रधानमंत्री का है?

(A) इंदिरा गांधी
(B) पंडित जवाहर लाल नेहरू
(C) अटल बिहारी वाजपेयी
(D) मनमोहन सिंह

8. सर्वप्रथम भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस अधिवेशन में राष्ट्रगान कब गाया गया?
Question Asked : Uttarakhand HC Personal Assistant Exam 2019

(A) वर्ष 1909
(B) वर्ष 1911
(C) वर्ष 1913
(D) वर्ष 1915

9. कौन से मुख्य न्यायाधीश भारत के उपराष्ट्रपति रहे हैं?
Question Asked : Uttarakhand Civil Judge Pre Exam 2019

(A) एस एम सीकरी
(B) एम हिदायतुल्ला
(C) ए एन रे
(D) के सुब्बाराव

10. नियंत्रक एवं महालेखा परीक्षक का कार्यकाल कितना होता है?

(A) 5 वर्ष या 65 वर्ष की आयु
(B) 6 वर्ष या 65 वर्ष की आयु
(C) 8 वर्ष या 60 वर्ष की आयु
(D) 10 वर्ष या 55 वर्ष की आयु

11. भारत के पहले नियंत्रक एवं महालेखा परीक्षक कौन थे?

(A) एस. रंगनाथन
(B) वी. नरहरि राव
(C) ए. के. रॉय
(D) ए. के. चन्दा

12. वर्तमान में जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल कौन है?

(A) गिरीश चंद्र मुर्मु
(B) मनोज सिन्हा
(C) किरण बेदी
(D) वीरेंद्र कटारिया

13. संघ लोक सेवा आयोग के अध्यक्ष कौन है?

(A) अरविंद सक्सेना
(B) प्रो. प्रदीप कुमार जोशी
(C) प्रो. डेविड आर. सिम्लिह
(D) प्रो. (डॉ) प्रदीप कुमार जोशी

14. बिलासपुर को हिमाचल प्रदेश में कब मिलाया गया?

(A) 26 जनवरी 1950
(B) 1 जुलाई 1954
(C) 25 जनवरी 1971
(D) 1 नवंबर 1966

15. हिमाचल प्रदेश विधान सभा का प्रथम स्पीकर कौन था?

(A) तुलसी राम
(B) जयवंत राम
(C) कुलतार चंद राणा
(D) देश राज महाजन