राजव्यवस्था व संविधान

भारतीय राजव्यवस्था एवं संविधान सामान्य ज्ञान संबंधी महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर अक्सर सभी परीक्षाओं UPSC, Banking, SSC, Police आदि में पूछे जाते है। भारतीय संविधान इन हिंदी सवाल जवाब के लेटेस्ट प्रश्न इसमें दिये गये हैं। इसलिए जो उमीदवार किसी कॉम्पीटिशन एग्जाम की तैयारी कर रहे है, उन्हें अभी भारतीय संविधान के प्रश्न उत्तर के साथ ही राजव्यवस्था के जवाब देकर अपनी परीक्षा के लिए तैयारी की जांच कर लेनी चाहिए।

1. भारत के राष्ट्रपति के पास आपात अधिकार किस अनुच्छेद के अनुसार है?

(A) अनुच्छेद 352
(B) अनुच्छेद 370
(C) अनुच्छेद 371
(D) अनुच्छेद 395

2. राष्ट्रीय सुरक्षा समिति का प्रधान कौन होता है?

(A) गृहमंत्री
(B) प्रधानमंत्री
(C) राष्ट्रपति
(D) उपराष्ट्रपति

3. राष्ट्रपति अपनी शक्तियों का प्रयोग किसके परामर्श से करता है?

(A) सीधे अथवा अपने अधीनस्थ अधिकारियों द्वारा
(B) मंत्रियों के द्वारा
(C) प्रधानमंत्री के द्वारा
(D) मंत्रिमंडल के द्वारा

4. संविधान निर्मात्री परिषद की झंडा समिति के अध्यक्ष कौन थे?

(A) भीमराव अम्बेदकर
(B) जे.बी. कृपलानी
(C) हाकिम अजमल खान
(D) डॉ. राजेन्द्र प्रसाद

5. प्रांतीय सरकारों का गठन किस अधिनियम के तहत किया गया था?
Question Asked : UPPCS Prelims Exam 2018

(A) 1935 का अधिनियम
(B) 1932 का अधिनियम
(C) 1936 का अधिनियम
(D) 1947 का अधिनियम

6. राज्यसभा का पदेन सभापति कौन होता है?

(A) राष्ट्रपति
(B) उपराष्ट्रपति
(C) प्रधानमंत्री
(D) लोकसभा अध्यक्ष

7. 26 जनवरी को झंडा कहां फहराया जाता है?

(A) लाल किला
(B) राजपथ
(C) राष्ट्रपति भवन
(D) संसद

8. 26 जनवरी को कौन झंडा फहराता है?

(A) प्रधानमंत्री
(B) राष्ट्रपति
(C) विदेशी अतिथि
(D) इनमें से कोई नहीं

9. 26 जनवरी को लाल किले पर झंडा कौन फहराता है?

(A) प्रधानमंत्री
(B) राष्ट्रपति
(C) विदेशी अतिथि
(D) इनमें से कोई नहीं

10. संविधान में ‘पशुधन और पशुपालन’ किस विषय सूची में शामिल है?

(A) समवर्ती सूची
(B) अवशिष्ट सूची
(C) संघ सूची
(D) राज्य सूची

11. मेयर इन काउंसिल के सदस्यों की संख्या कितनी होती है?

(A) महापौर एवं निर्वाचित पार्षदों का 20%
(B) महापौर एवं निर्वाचित पार्षदों का 25%
(C) महापौर एवं निर्वाचित पार्षदों का 15%
(D) महापौर एवं निर्वाचित पार्षदों का 10%

12. संबल ग्राम योजना क्या है?
Question Asked : RPSC Public Relation Officer Exam 2019

(A) उस गांव की कुल जनसंख्या के अनुपात में अनुसूचित जनजाति की जनसंख्या 15% है
(B) उस गांव की कुल जनसंख्या के अनुपात में अनुसूचित जनजाति की जनसंख्या 20% है
(C) उस गांव की कुल जनसंख्या के अनुपात में अनुसूचित जनजाति की जनसंख्या 25% है
(D) उस गांव की कुल जनसंख्या के अनुपात में अनुसूचित जनजाति की जनसंख्या 40% या उससे अधिक है

13. वर्तमान में मेघालय के राज्यपाल कौन है 2020

(A) गंगा प्रसाद
(B) सत्यपाल मलिक
(C) तथागत राय
(D) बी डी मिश्रा

14. मेघालय के राज्यपाल का नाम क्या है?

(A) गंगा प्रसाद
(B) सत्यपाल मलिक
(C) तथागत राय
(D) बी डी मिश्रा

15. 15वें वित्त आयोग का अध्यक्ष कौन है?
Question Asked : Uttarakhand Forest Conservator 2019

(A) अरविंद पंगढ़िया
(B) अमिताभ कांत
(C) नंद किशोर सिंह
(D) सिंधुश्री खुल्लर