राजव्यवस्था व संविधान

भारतीय राजव्यवस्था एवं संविधान सामान्य ज्ञान संबंधी महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर अक्सर सभी परीक्षाओं UPSC, Banking, SSC, Police आदि में पूछे जाते है। भारतीय संविधान इन हिंदी सवाल जवाब के लेटेस्ट प्रश्न इसमें दिये गये हैं। इसलिए जो उमीदवार किसी कॉम्पीटिशन एग्जाम की तैयारी कर रहे है, उन्हें अभी भारतीय संविधान के प्रश्न उत्तर के साथ ही राजव्यवस्था के जवाब देकर अपनी परीक्षा के लिए तैयारी की जांच कर लेनी चाहिए।

1. राष्ट्रपति और उपराष्ट्रपति की अनुपस्थिति में कार्यभार कौन संभालता है?

(A) सर्वोच्च न्यायालय का मुख्य न्यायाधीश
(B) लोक सभा का अध्यक्ष
(C) मंत्रिपरिषद
(D) प्रधानमंत्री का कैबिनेट

2. कैबिनेट में कौन सम्मिलित होते हैं?

(A) मंत्रिस्तर के सभी मंत्री
(B) केवल कैबिनेट मंत्री
(C) कैबिनेट मंत्री और राज्य मंत्री
(D) कैबिनेट, राज्य और उपमंत्री

3. राज्यसभा के सदस्य का कार्यकाल कितने वर्ष होता है?

(A) 3 वर्ष
(B) 5 वर्ष
(C) 6 वर्ष
(D) 2 वर्ष

4. किस सभा का अध्यक्ष उसका सदस्य नहीं होता है?

(A) राज्य सभा
(B) लोक सभा
(C) विधानसभा
(D) विधान परिषद

5. यह धन विधेयक है, इसका निर्णय कौन करता है?

(A) राष्ट्रपति
(B) प्रधानमंत्री
(C) लोकसभाध्यक्ष
(D) मंत्रिपरिषद

6. राज्यों में राष्ट्रपति शासन की अधिकतम अवधि कितनी है?

(A) 1 वर्ष
(B) 2 वर्ष
(C) 6 माह
(D) 3 वर्ष

7. राष्ट्रपति शासन अधिकतम लगाया जा सकता है?

(A) 1 वर्ष
(B) 2 वर्ष
(C) 6 माह
(D) 3 वर्ष

8. भारतीय संविधान में अवशिष्ट शक्तियां किसमें निहित है?

(A) राष्ट्रपति
(B) राज्य
(C) केंद्रीय मंत्रिमंडल
(D) संसद

9. धन विधेयक कहाँ प्रस्तुत किया जाता है?

(A) केवल लोकसभा में
(B) केवल राज्यसभा में
(C) लोकसभा व राज्यसभा में
(D) लोकसभा व राज्यसभा दोनों के संयुक्त सत्र में

10. राज्यसभा का पदेन अध्यक्ष कौन होता है?

(A) राष्ट्रपति
(B) उप-राष्ट्रपति
(C) प्रधानमंत्री
(D) इनमें से कोई नहीं

11. केंद्र सरकार में उच्चतम नागरिक सेवा अधिकारी कौन है?

(A) भारत का महान्यायवादी
(B) मंत्रिमंडल सचिव
(C) गृह सचिव
(D) वित्त सचिव

12. संसद सदस्य बनने हेतु न्यूनतम आयु क्या होनी चाहिए?

(A) 18 वर्ष
(B) 21 वर्ष
(C) 25 वर्ष
(D) 30 वर्ष

13. एक नया राज्य बनाने में संवैधानिक संशोधन के लिए कैसा बहुमत चाहिए?

(A) साधारण
(B) दो-तिहाई
(C) तीन-चौथाई
(D) दो-तिहाई एवं आधे राज्यों का अनुसमर्थन

14. संसद में कब तक अनुपस्थित रहने पर सांसद की सीट को रिक्त घोषित किया जा सकता है?

(A) 6 माह
(B) 2 माह
(C) 3 माह
(D) एक वर्ष

15. एक गैर-सदस्य के रूप में संसद के किसी एक सदन की कार्यवाही में भाग ले सकता है?

(A) उप-राष्ट्रपति
(B) अटार्नी-जनरल
(C) नियंत्रक एवं महालेखा परीक्षक (कैग)
(D) चुनाव आयुक्त