राजव्यवस्था व संविधान

भारतीय राजव्यवस्था एवं संविधान सामान्य ज्ञान संबंधी महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर अक्सर सभी परीक्षाओं UPSC, Banking, SSC, Police आदि में पूछे जाते है। भारतीय संविधान इन हिंदी सवाल जवाब के लेटेस्ट प्रश्न इसमें दिये गये हैं। इसलिए जो उमीदवार किसी कॉम्पीटिशन एग्जाम की तैयारी कर रहे है, उन्हें अभी भारतीय संविधान के प्रश्न उत्तर के साथ ही राजव्यवस्था के जवाब देकर अपनी परीक्षा के लिए तैयारी की जांच कर लेनी चाहिए।

1. 26 जनवरी 1950 को संविधान क्यों लागू किया गया?

(A) काँग्रेस ने इस तिथि को 1930 में स्वतंत्रता दिवस के रूप में मनाया था
(B) इस तिथि को 1942 में भारत छोड़ो आन्दोलन प्रारम्भ किया गया था
(C) यह एक शुभ दिन था
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं

2. मौलिक अधिकारों को लागू करने की शक्ति किसको दी गई है?

(A) भारत के सभी न्यायालयों को
(B) संसद को
(C) राष्ट्रपति को
(D) सर्वोच्च न्यायालय एवं उच्च न्यायालयों

3. प्रेस की स्वतंत्रता किस अनुच्छेद में है?

(A) अनुच्छेद 19
(B) अनुच्छेद 20
(C) अनुच्छेद 21
(D) अनुच्छेद 22

4. मौलिक अधिकार कितने है?

(A) पांच मौलिक अधिकार
(B) छ: मौलिक अधिकार
(C) सात मौलिक अधिकार
(D) नौ मौलिक अधिकार

5. सच्चिदानंद सिन्हा किसके साथ जुड़े थे?

(A) भारत छोड़ो आन्दोलन
(B) दांडी मार्च
(C) सविनय अवज्ञा आन्दोलन
(D) इनमें से किसी के साथ नहीं

6. संविधान की प्रस्तावना में भारत को किस रूप में घोषित किया गया?

(A) एक सार्वभौम प्रजातांत्रिक गणतंत्र
(B) एक समाजवादी प्रजातांत्रिक गणतंत्र
(C) एक सार्वभौम समाजवादी धर्मनिरपेक्ष प्रजातांत्रिक गणतंत्र
(D) इनमें से कोई नहीं

7. संविधान में कितने अनुच्छेद है?

(A) 395 अनुच्छेद
(B) 470 अनुच्छेद
(C) 475 अनुच्छेद
(D) 485 अनुच्छेद

8. मंत्रिमंडल शब्द का उल्लेख किस अनुच्छेद में है?

(A) अनुच्छेद 352 में
(B) अनुच्छेद 74 में
(C) अनुच्छेद 356 में
(D) अनुच्छेद 76 में

9. संविधान सभा द्वारा भारतीय संविधान को कब अंगीकृत किया गया था?

(A) 26 नवंबर, 1949 को
(B) 15 अगस्त, 1949 को
(C) 2 अक्टूबर, 1949 को
(D) 15 नवंबर, 1949 को

10. राज्य के नीति-निदेशक सिद्धांत किस प्रकार मौलिक अधिकारों से भिन्न हैं?

(A) पूर्वोक्त केंद्रीय सरकार के लिए और उपरोक्त राज्यों के लिए
(B) पूर्वोक्त संविधान का अंश नहीं है जबकि उपयुक्त है
(C) निदेश प्रवर्तनीय नहीं है जबकि अधिकार प्रवर्तनीय है
(D) उपरोक्त में से कोई नहीं

11. भारतीय संविधान की प्रस्तावना के संबंध में सही क्रम क्या है?

(A) गणतंत्र, जनवादी, धर्मनिरपेक्ष, समाजवादी, सार्वभौम सत्ता संपन्न
(B) सार्वभौम सत्ता संपन्न, समाजवादी, जनवादी, धर्मनिरपेक्ष
(C) सार्वभौम सत्ता संपन्न, जनवादी, धर्मनिरपेक्ष समाजवादी
(D) सार्वभौम सत्ता संपन्न, समाजवादी, धर्मनिरपेक्ष, जनवादी गणतंत्र

12. भारत में प्रजातंत्र किस तथ्य पर आधारित है?

(A) संविधान लिखित है
(B) यहां मौलिक अधिकार प्रदान किए गए
(C) जनता की सरकारों को चुनने तथा बदलने का अधिकार प्राप्त है
(D) यह राज्य के नीति-निदेशक तत्व हैं

13. भारतीय नागरिकों के मौलिक अधिकारों का वर्णन किस अनुच्छेद में है?

(A) संविधान के अनुच्छेद 12 से 35 तक
(B) संविधान के अनुच्छेद 13 से 36 तक
(C) संविधान के अनुच्छेद 15 से 39 तक
(D) संविधान के अनुच्छेद 16 से 40 तक

14. भारत के संविधान की प्रस्तावना किन शब्दों से शुरू होती है?

(A) प्रजातंत्रीय भारत शब्दों में
(B) जनता के जनतंत्र शब्दों में
(C) जनता के लोकतंत्र शब्दों में
(D) हम भारत के लोग शब्दों में

15. भारतीय संविधान को कब अपनाया गया था?

(A) 26 नवंबर, 1949
(B) 9 दिसंबर, 1946
(C) 20 नवंबर, 1949
(D) 13 दिसंबर, 1946