राजव्यवस्था व संविधान

भारतीय राजव्यवस्था एवं संविधान सामान्य ज्ञान संबंधी महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर अक्सर सभी परीक्षाओं UPSC, Banking, SSC, Police आदि में पूछे जाते है। भारतीय संविधान इन हिंदी सवाल जवाब के लेटेस्ट प्रश्न इसमें दिये गये हैं। इसलिए जो उमीदवार किसी कॉम्पीटिशन एग्जाम की तैयारी कर रहे है, उन्हें अभी भारतीय संविधान के प्रश्न उत्तर के साथ ही राजव्यवस्था के जवाब देकर अपनी परीक्षा के लिए तैयारी की जांच कर लेनी चाहिए।

1. शिक्षा अधिकार अधिनियम कब लागू हुआ?

(A) 4 अगस्त, 2009
(B) 1 मई, 2010
(C) 1 अप्रैल, 2010
(D) 1 अगस्त, 2008

2. कौन सा मूल अधिकार विदेशी नागरिकों को भी प्राप्त है?

(A) संवैधानिक निराकरण का अधिकार
(B) अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता
(C) देश के किसी भाग में घूमने एवं बसने की स्वतंत्रता
(D) सम्पत्ति अर्जित करने की स्वतंत्रता

3. लोकसभा में अनुसूचित जनजातियों के सर्वाधिक प्रतिनिधि किस राज्य से चुनकर आते है?

(A) आंध्र प्रदेश
(B) मध्य प्रदेश
(C) झारखंड
(D) महाराष्ट्र

4. राज्यसभा की एकांतिक शक्ति के अंतर्गत कौन आता है?

(A) नई अखिल भारतीय सेवाओं का सृजन
(B) आकस्मिक रिक्ति में भारत के उप-राष्ट्रपति का निर्वाचन
(C) किसी राज्य की विधानपरिषद् की समाप्ति
(D) अपने सभापति को अपदस्थ करना

5. भारतीय संसद के दोनों सदनों की संयुक्त बैठक किस संबंध में होती है?

(A) संविधान संशोधन विधेयक
(B) वित्त विधेयक
(C) साधारण विधेयक
(D) भारत के उप-राष्ट्रपति का निर्वाचन

6. किस राज्य का लोकसभा व राज्यसभा में प्रतिनिधित्व सबसे अधिक है?

(A) उत्तर प्रदेश
(B) मध्य प्रदेश
(C) महाराष्ट्र
(D) आंध्र प्रदेश

7. एक वर्ष में कितनी बार संसद की बैठक होना आवश्यक है?

(A) एक बार
(B) दो बार
(C) तीन बार
(D) चार बार

8. संघ राज्य क्षेत्रों का प्रशासन कौन चलाता है?

(A) राष्ट्रपति द्वारा
(B) उपराज्यपाल द्वारा
(C) गृहमंत्री द्वारा
(D) प्रशासक द्वारा

9. भारत में अवशिष्ट शक्तियां किसके पास है?

(A) संघीय सरकार
(B) राज्य सरकार
(C) संघीय तथा राज्य सरकार दोनों
(D) न संघीय न ही राज्य सरकारों को

10. भारत का सॉलिसिटर जनरल कौन होता है?

(A) एक प्रशासनिक अधिकारी
(B) एक न्यायिक सलाहकार
(C) प्रधानमंत्री का सलाहकार
(D) राष्ट्रपति को सलाह देने के लिए एक कानूनी अधिकारी

11. राज्यसभा की सीटें कब रिक्त होती है?

(A) इसके एक-तिहाई सदस्य प्रति दो वर्ष में अवकाश प्राप्त करते हैं।
(B) इसके आधे सदस्य प्रति दो वर्ष में अवकाश प्राप्त करते हैं।
(C) इसके आधे सदस्य प्रति तीन वर्ष में अवकाश प्राप्त करते हैं।
(D) इसके एक-तिहाई सदस्य प्रति तीन वर्ष में अवकाश प्राप्त करते हैं।

12. राष्ट्रपति को हटाने की प्रक्रिया क्या है?

(A) सत्ताधारी राजनीतिक दल द्वारा
(B) प्रधानमंत्री द्वारा
(C) महाभियोग के द्वारा
(D) न्यायालय में ट्रायल द्वारा

13. राज्यसभा में राज्यों को प्रतिनिधित्व किस आधार पर दिया जाता है?

(A) प्रत्येक राज्य के लिए बराबर
(B) उनकी जनसंख्या के अनुपात में स्थान
(C) उनके क्षेत्रफल के अनुपात में स्थान
(D) उनके राजस्व के अनुपात में स्थान

14. भारत में राष्ट्रपति का चुनाव में चुनाव मंडल के सदस्य कौन होते हैं?

(A) लोकसभा के चुने हुए सदस्य
(B) राज्यसभा के चुने हुए सदस्य
(C) राज्यविधान सभा के चुने हुए सदस्य
(D) राज्य विधान परिषद् के चुने हुए सदस्य

15. भारतीय संविधान 26 जनवरी को ही क्यों लागू किया गया?

(A) यह एक शुभ दिन था
(B) इस तिथि को 1942 में भारत छोड़ो आन्दोलन प्रारम्भ किया गया था
(C) काँग्रेस ने इस तिथि को 1930 में स्वतंत्रता दिवस के रूप में मनाया था
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं