राजव्यवस्था व संविधान

भारतीय राजव्यवस्था एवं संविधान सामान्य ज्ञान संबंधी महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर अक्सर सभी परीक्षाओं UPSC, Banking, SSC, Police आदि में पूछे जाते है। भारतीय संविधान इन हिंदी सवाल जवाब के लेटेस्ट प्रश्न इसमें दिये गये हैं। इसलिए जो उमीदवार किसी कॉम्पीटिशन एग्जाम की तैयारी कर रहे है, उन्हें अभी भारतीय संविधान के प्रश्न उत्तर के साथ ही राजव्यवस्था के जवाब देकर अपनी परीक्षा के लिए तैयारी की जांच कर लेनी चाहिए।

1. कौन-सा अनुच्छेद व्यक्ति की विदेश यात्रा के अधिकार का संरक्षण देता है?

(A) अनुच्छेद 14
(B) अनुच्छेद 19
(C) अनुच्छेद 21
(D) कोई नहीं

2. भारतीय संविधान के वृहद् होने का क्या कारण है?

(A) इनमें अनेक संविधानों के अनुभव समाविष्ट हैं
(B) इसमें विस्तृत प्रशासकीय प्रावधान है
(C) यह एक बड़े देश के शासन से संबंधित
(D) इसमें संघ तथा राज्य सरकारों का संविधान है

3. संपत्ति का अधिकार किस प्रकार का अधिकार है?

(A) मौलिक अधिकार है
(B) नैसर्गिक अधिकार है
(C) वैधानिक अधिकार है
(D) कानूनी अधिकार है

4. अनुच्छेद 25 का संबंध किससे है?

(A) समानता के अधिकार से
(B) सम्पत्ति के अधिकार से
(C) धर्म की स्वतंत्रता से
(D) अल्पसंख्यकों की सुरक्षा से

5. भारतीय संविधान सभा की प्रारूप समिति के अध्यक्ष कौन थे?

(A) डॉ. राजेन्द्र प्रसाद
(B) जवाहर लाल नेहरू
(C) बी.आर. अम्बेडकर
(D) पुरुषोत्तम दास टंडन

6. भारतीय संविधान सभा की स्थापना कब हुई?

(A) 10 जून, 1946 को
(B) 09 दिसंबर, 1946 को
(C) 26 नवंबर, 1949 को
(D) 26 दिसंबर, 1949 को

7. राज्य के नीति निर्देशक तत्व कहाँ से लिए गए हैं?

(A) ब्रिटेन से
(B) आयरलैंड से
(C) यू.एस.एस.आर. से
(D) फ्रांस से

8. अस्पृश्यता (अपराध) अधिनियम कब पारित हुआ?

(A) वर्ष 1953 में
(B) वर्ष 1955 में
(C) वर्ष 1956 में
(D) वर्ष 1958 में

9. केंद्र-राज्य संबंध किस अनुसूची में है?

(A) 7वीं अनुसूची
(B) 8वीं अनुसूची
(C) 6वीं अनुसूची
(D) 9वीं अनुसूची

10. संपत्ति का अधिकार कब हटाया गया?

(A) 1975 में
(B) 1977 में
(C) 1978 में
(D) 1980 में

11. केंद्र एवं राज्यों के बीच वैधानिक शक्तियों का बंटवारा किसके अनुसार हुआ?

(A) पांचवीं अनुसूची
(B) छठी अनुसूची
(C) सातवीं अनुसूची
(D) आठवीं अनुसूची

12. संविधान सभा के सदस्यों का चुनाव कब हुआ था?

(A) अगस्त, 1947 ई. में
(B) दिसंबर, 1946 ई. में
(C) जुलाई, 1946 ई. में
(D) दिसंबर, 1946 ई. में

13. मौलिक अधिकारों का संरक्षक कौन है?

(A) सर्वोच्च न्यायालय
(B) संसद
(C) राष्ट्रपति
(D) प्रधानमंत्री

14. संविधान में धर्मनिरपेक्ष शब्द कब जोड़ा गया?

(A) 42वां संशोधन में
(B) 45वां संशोधन में
(C) 51वां संशोधन में
(D) 43वां संशोधन में

15. मूल अधिकारों की संख्या कितनी है?

(A) पांच अधिकार
(B) छ: अधिकार
(C) सात अधिकार
(D) नौ अधिकार