राजव्यवस्था व संविधान

भारतीय राजव्यवस्था एवं संविधान सामान्य ज्ञान संबंधी महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर अक्सर सभी परीक्षाओं UPSC, Banking, SSC, Police आदि में पूछे जाते है। भारतीय संविधान इन हिंदी सवाल जवाब के लेटेस्ट प्रश्न इसमें दिये गये हैं। इसलिए जो उमीदवार किसी कॉम्पीटिशन एग्जाम की तैयारी कर रहे है, उन्हें अभी भारतीय संविधान के प्रश्न उत्तर के साथ ही राजव्यवस्था के जवाब देकर अपनी परीक्षा के लिए तैयारी की जांच कर लेनी चाहिए।

1. क्षेत्रीय परिषदों की संख्या कितनी है?

(A) चार परिषदें
(B) पांच परिषदें
(C) छ: परिषदें
(D) सात परिषदें

2. क्षेत्रीय परिषदों का सृजन किसके द्वारा हुआ है?

(A) संविधान द्वारा
(B) संसदीय कानून द्वारा
(C) सरकारी संकल्प द्वारा
(D) राष्ट्रीय विकास परिषद् द्वारा

3. अंतरराष्ट्रीय परिषद की नियुक्ति कौन करता है?

(A) भारत का राष्ट्रपति
(B) संघीय मंत्रिमंडल
(C) प्रधानमंत्री
(D) संघीय गृहमंत्री

4. सर्वसम्मति से निर्वाचित हुए राष्ट्रपति कौन थे?

(A) एस. राधाकृष्णन
(B) वी.वी. गिरि
(C) नीलम संजीव रेड्डी
(D) ज्ञानी जैल सिंह

5. समान कार्य के लिए समान वेतन किस प्रकार का अधिकार है?

(A) मौलिक अधिकार है
(B) राज्य के नीति-निदेशक सिद्धांतों का अंग है
(C) मौलिक कर्तव्य है
(D) आर्थिक अधिकार है

6. राज्यसभा को स्थायी सदन क्यों कहते है?

(A) सभा सदस्य आजीवन सदस्य होते हैं
(B) इसे विघटित नहीं किया जा सकता है
(C) कुछ सदस्य प्रति दो वर्ष में अवकाश ग्रहण करते हैं
(D) (B) एवं (C) दोनों ही सही हैं

7. कार्यपालिका का प्रधान कौन होता है?

(A) प्रधानमंत्री
(B) गृहमंत्री
(C) राष्ट्रपति
(D) राज्यपाल

8. राष्ट्रपति राज्य सभा में कितने सदस्य मनोनीत करता है?

(A) 10 व्यक्ति
(B) 15 व्यक्ति
(C) 12 व्यक्ति
(D) 20 व्यक्ति

9. भारत का संविधान पूर्ण रूप से कब तैयार हुआ था?

(A) जनवरी 26, 1950
(B) नवंबर 26, 1949
(C) फरवरी 11, 1948
(D) कोई नहीं

10. संसद के दो सत्रों के बीच कितना अंतराल होना चाहिए?

(A) चार महीने का
(B) छह महीने का
(C) एक वर्ष का
(D) जो समय राष्ट्रपति निर्धारित करे

11. राष्ट्रपति को पद से कैसे हटाया जा सकता है?

(A) भारत के प्रधानमंत्री द्वारा
(B) लोकसभा के द्वारा
(C) भारत के मुख्य न्यायाधीश द्वारा
(D) संसद द्वारा

12. गार्गी पुरस्कार योजना कब शुरू की गई थी?

(A) वर्ष 1995 में
(B) वर्ष 1998 में
(C) वर्ष 1999 में
(D) वर्ष 2000 में

13. गार्गी पुरस्कार की राशि कितनी है?

(A) 10वीं की छात्राओं को 2 हजार रुपए व 12वीं को 3 हजार रुपए
(B) 10वीं की छात्राओं को 3 हजार रुपए व 12वीं को 5 हजार रुपए
(C) 10वीं व 12वीं की छात्राओं को 5-5 हजार रुपए
(D) 10वीं की छात्राओं को 5 हजार रुपए व 12वीं की छात्राओं को 10 हजार रुपए

14. भारत के कल्याणकारी राज्य होने का विचार पाया जाता है?

(A) संविधान की प्रस्तावना में
(B) मौलिक अधिकारों में
(C) राज्य के नीति-निदेशक तत्वों में
(D) (A) तथा (C) दोनों में

15. केशवानंद भारती केस 1973 क्या है?

(A) संसद की संविधान संशोधन करने की शक्ति
(B) सर्वोच्च न्यायालय की स्वतंत्रता
(C) संविधान की ‘आधारभूत संरचना’ का सिद्धांत
(D) आधारभूत संरचना का खंडन