राजव्यवस्था व संविधान

भारतीय राजव्यवस्था एवं संविधान सामान्य ज्ञान संबंधी महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर अक्सर सभी परीक्षाओं UPSC, Banking, SSC, Police आदि में पूछे जाते है। भारतीय संविधान इन हिंदी सवाल जवाब के लेटेस्ट प्रश्न इसमें दिये गये हैं। इसलिए जो उमीदवार किसी कॉम्पीटिशन एग्जाम की तैयारी कर रहे है, उन्हें अभी भारतीय संविधान के प्रश्न उत्तर के साथ ही राजव्यवस्था के जवाब देकर अपनी परीक्षा के लिए तैयारी की जांच कर लेनी चाहिए।

1. समवर्ती सूची में कुल कितने विषय हैं?

(A) 25 विषय
(B) 52 विषय
(C) 61 विषय
(D) 100 विषय

2. राज्य सूची में कुल कितने विषय है?

(A) 50 विषय
(B) 61 विषय
(C) 66 विषय
(D) 71 विषय

3. भारतीय संसद के सदस्य के लिए अयोग्यता क्या है?

(A) यदि वह पागल है
(B) यदि वह दिवालिया घोषित है
(C) यदि उसने स्वेच्छा से किसी अन्य देश की नागरिकता प्राप्त कर ली है
(D) उपयुक्त सभी

4. भारतीय संसद के सदस्य के लिए योग्यता क्या है?

(A) भारत का नागरिक
(B) आयु 25 वर्ष
(C) दिवालिया घोषित न हो
(D) उपयुक्त सभी

5. लोकसभा का कार्यकाल कितना होता है?

(A) 4 वर्ष
(B) 5 वर्ष
(C) 6 वर्ष
(D) 7 वर्ष

6. लोकसभा के चुनाव कैसे होते हैं?

(A) प्रधानमंत्री द्वारा मनोनीत
(B) जनगणना के अनुसार
(C) वयस्क मताधिकार द्वारा
(D) राष्ट्रपति द्वारा मनोनीत

7. लोकसभा के निर्वाचित सदस्यों की संख्या कितनी है?

(A) 500 सदस्य
(B) 520 सदस्य
(C) 5455 सदस्य
(D) 550 सदस्य

8. अध्‍यक्ष और उपाध्‍यक्ष की अनुपस्‍थिति में सभा की अध्‍यक्षता कौन करता है?

(A) राष्ट्रपति
(B) उप-राष्ट्रपति
(C) सभापति
(D) अध्यक्षों का पैनल

9. वर्तमान लोकसभा उपाध्यक्ष कौन है 2020

(A) ओम बिड़ला
(B) अमित शाह
(C) हरिवंश नारायण सिंह
(D) कोई नहीं है

10. लोकसभा अध्यक्ष का चुनाव कौन करता है?

(A) राष्ट्रपति
(B) लोकसभा सदस्य
(C) लोकसभा उपाध्यक्ष
(D) प्रधानमंत्री

11. लोकसभा का पीठासीन अधिकारी कौन होता है?

(A) प्रधानमंत्री
(B) लोकसभा अध्यक्ष
(C) लोकसभा उपाध्यक्ष
(D) सभापति

12. लोकसभा की बैठक किस प्रकार समाप्त की जाती है?

(A) स्थगन द्वारा
(B) सत्रावसान द्वारा
(C) विघटन द्वारा
(D) उपरोक्त सभी द्वारा

13. विधि निर्माण की शक्ति किस अनुच्छेद में है?

(A) अनुच्छेद 249
(B) अनुच्छेद 250
(C) अनुच्छेद 252
(D) अनुच्छेद 253

14. क्षेत्रीय परिषद के कार्य क्या है?

(A) आर्थिक और सामाजिक नियोजन
(B) सीमा-विवाद
(C) अंतर्राज्यीय परिवहन व्यवस्था
(D) उपयुक्त सभी/span>

15. पूर्वोत्तर परिषद का अध्‍यक्ष कौन होता है?

(A) राष्ट्रपति
(B) प्रधानमंत्री
(C) केंद्रीय गृहमंत्री
(D) राज्यपाल