राजव्यवस्था व संविधान

भारतीय राजव्यवस्था एवं संविधान सामान्य ज्ञान संबंधी महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर अक्सर सभी परीक्षाओं UPSC, Banking, SSC, Police आदि में पूछे जाते है। भारतीय संविधान इन हिंदी सवाल जवाब के लेटेस्ट प्रश्न इसमें दिये गये हैं। इसलिए जो उमीदवार किसी कॉम्पीटिशन एग्जाम की तैयारी कर रहे है, उन्हें अभी भारतीय संविधान के प्रश्न उत्तर के साथ ही राजव्यवस्था के जवाब देकर अपनी परीक्षा के लिए तैयारी की जांच कर लेनी चाहिए।

1. चंडीगढ़ की जनसंख्या कितनी है?

(A) 9,50,400
(B) 10,55,450
(C) 11,55,000
(D) 12,45,550

2. राज्यसभा के वर्तमान उपसभापति कौन है?

(A) मनोज झा
(B) हरिवंश नारायण सिंह
(C) एम वेंकैया नायडू
(D) पी जे कुरियन

3. वोटर वेरीफाएबल पेपर ऑडिट ट्रेल (VVPAT) का पहली बार प्रयोग कहां हुआ?
Question Asked : CAPF Exam, 2019

(A) उत्तरी परावुर विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र, केरल
(B) नोक्सेन विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र, नगालैंड
(C) मापुसा विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र, गोआ
(D) नम्बोल विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र, मणिपुर

4. पंचायती राज किसकी सिफारिश पर लागू हुआ था?

(A) अशोक मेहता समिति
(B) बलवंत राय मेहता समिति
(C) चिमन भाई मेहता समिति
(D) जीवराज मेहता समिति

5. आठवीं अनुसूची में कितनी भाषाएं शामिल हैं?

(A) 22 भाषाएं
(B) 25 भाषाएं
(C) 14 भाषाएं
(D) 32 भाषाएं

6. पंचायती राज व्यवस्था सर्वप्रथम किस राज्य में लागू किया गया?

(A) नागौर, राजस्थान
(B) सीकर, राजस्थान
(C) साबरमती, गुजरात
(D) नागपुर, महाराष्ट्र

7. न्याय पंचायत बनाने की सिफारिश किसने की थी?

(A) बलवंत राय मेहता कमेटी
(B) अशोक मेहता कमेटी
(C) जी. वी. के राव कमेटी
(D) सरकारिया आयोग

8. भारत सरकार को कानूनी विषयों पर कौन परामर्श देता है?

(A) अटॉर्नी जनरल
(B) उच्चतम न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश
(C) विधि आयोग के अध्यक्ष
(D) इनमें से कोई नहीं

9. राष्ट्रपति का रिक्त पद कितनी अवधि तक भरा जाना चाहिए?

(A) 90 दिनों में
(B) 6 माह में
(C) एक वर्ष में
(D) संसद द्वारा निर्धारित अवधि में

10. उच्च न्यायालय के न्यायाधीश अपना त्यागपत्र किसे देता है?

(A) राष्ट्रपति
(B) भारत के मुख्य न्यायाधीश
(C) उसके राज्य के उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश
(D) राज्य के राज्यपाल

11. उच्चतम न्यायालय के न्यायाधीशों की संख्या बढ़ाने की शक्ति किसके पास है?

(A) प्रधानमंत्री
(B) राष्ट्रपति
(C) संसद
(D) विधि मंत्रालय

12. प्रथम संशोधन विधेयक कब लाया गया था?

(A) 1950 में
(B) 1951 में
(C) 1955 में
(D) 1958 में

13. धन विधेयक किस अनुच्छेद में है?

(A) अनुच्छेद 109
(B) अनुच्छेद 110
(C) अनुच्छेद 111
(D) ‘b’ तथा ‘c’ दोनों

14. बिहार विधानसभा का कार्यकाल कब पूरा होगा?

(A) 21 अक्टूबर 2020 को
(B) 19 नवंबर 2020 को
(C) 29 नवंबर 2020 को
(D) 28 दिसंबर 2020 को

15. संघ सूची में कुल कितने विषय हैं?

(A) 52 विषय
(B) 95 विषय
(C) 100 विषय
(D) 125 विषय