राजव्यवस्था व संविधान

भारतीय राजव्यवस्था एवं संविधान सामान्य ज्ञान संबंधी महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर अक्सर सभी परीक्षाओं UPSC, Banking, SSC, Police आदि में पूछे जाते है। भारतीय संविधान इन हिंदी सवाल जवाब के लेटेस्ट प्रश्न इसमें दिये गये हैं। इसलिए जो उमीदवार किसी कॉम्पीटिशन एग्जाम की तैयारी कर रहे है, उन्हें अभी भारतीय संविधान के प्रश्न उत्तर के साथ ही राजव्यवस्था के जवाब देकर अपनी परीक्षा के लिए तैयारी की जांच कर लेनी चाहिए।

1. भारतीय संसद की सबसे बड़ी समिति कौन सी है?
Question Asked : UPPSC Pre Exam 11 October 2020

(A) लोक लेखा समिति
(B) प्राक्कलन समिति
(C) लोक उपक्रम समिति
(D) याचिका समिति

2. सिक्किम का भारत में विलय किसने किया?
Question Asked : UPPSC Pre Exam 11 October 2020

(A) लार्ड हेस्टिंग्स
(B) लार्ड विलियम बेंटिक
(C) लार्ड डलहौजी
(D) लार्ड ऑकलैंड

3. संसद किसके द्वारा मंत्रिपरिषद के कृत्यों के ऊपर नियंत्रण रखती है?

(A) स्थगन प्रस्ताव
(C) प्रश्न काल
(C) अनुपूरक प्रश्न
(D) उपयुक्त सभी से

4. पंचायत सदस्य बनने की न्यूनतम आयु कितनी है?

(A) 18 साल
(B) 15 साल
(C) 20 साल
(D) 21 साल

5. राज्य के मुख्य सचिव की नियुक्ति कौन करता है?

(A) राज्यपाल
(B) मुख्यमंत्री
(C) जनता द्वारा
(D) गृहमंत्री

6. किसे भंग नहीं किया जा सकता है किंतु समाप्त किया जा सकता?
Question Asked : Uttarakhand ACF Exam 2019

(A) राज्यसभा
(B) लोकसभा
(C) राज्य विधानसभा
(D) राज्य विधान परिषद

7. राज्य लोक सेवा आयोग के सदस्यों को कौन हटा सकता है?

(A) राष्ट्रपति
(B) राज्यपाल
(C) प्रधानमंत्री
(D) उच्चतम न्यायालय

8. संविधान सभा की प्रथम बैठक में कितने सदस्य थे?

(A) 210 सदस्य
(B) 110 सदस्य
(C) 250 सदस्य
(D) 389 सदस्य

9. भारत की संविधान सभा किसके द्वारा गठित की गई?

(A) कैबिनेट मिशन योजना
(B) क्रिप्स प्रस्ताव
(C) माउण्टबेटन योजना
(D) साइमन आयोग का प्रस्ताव

10. राष्ट्रीय चिकित्सा आयोग के अध्यक्ष कौन है?

(A) डॉ. योगेंद्र मलिक
(B) डॉ. सुरेश चंद्र शर्मा
(C) डॉ. रमेश शर्मा
(D) राकेश कुमार वत्स

11. राष्ट्रीय चिकित्सा आयोग के पहले अध्यक्ष कौन बने है?

(A) राकेश कुमार वत्स
(B) मनोहर लाल
(c) डॉ. सुरेश चंद्र शर्मा
(D) डॉ. योगेंद्र मलिक

12. मनमोहन सिंह की आयु कितनी है?

(A) 70 वर्ष
(B) 81 वर्ष
(c) 88 वर्ष
(D) 92 वर्ष

13. मनमोहन सिंह कितने साल प्रधानमंत्री रहे?

(A) 3 साल
(B) 5 साल
(c) 10 साल
(D) 15 साल

14. भारत के राष्ट्रीय ध्वज में सफेद पट्टी किसके द्वारा जोड़ी गई?

(A) पंडित मोतीलाल नेहरू/Pt. Motilal Nehru
(B) जवाहरलाल नेहरू/Pt. Jawahar Lal Nehru
(c) महात्मा गाँधी/Mahatma Gandhi
(D) रविंद्र नाथ टैगोर/Rabindra Nath Tagore

15. विश्व का सबसे बड़ा संविधान किस देश का है?

(A) अमेरिका
(B) भारत
(C) फ्रांस
(D) इजरायल