राजव्यवस्था व संविधान

भारतीय राजव्यवस्था एवं संविधान सामान्य ज्ञान संबंधी महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर अक्सर सभी परीक्षाओं UPSC, Banking, SSC, Police आदि में पूछे जाते है। भारतीय संविधान इन हिंदी सवाल जवाब के लेटेस्ट प्रश्न इसमें दिये गये हैं। इसलिए जो उमीदवार किसी कॉम्पीटिशन एग्जाम की तैयारी कर रहे है, उन्हें अभी भारतीय संविधान के प्रश्न उत्तर के साथ ही राजव्यवस्था के जवाब देकर अपनी परीक्षा के लिए तैयारी की जांच कर लेनी चाहिए।

1. आमतौर पर भारत के प्रधानमंत्री किसके सदस्य होते है?

(A) संसद का सदस्य नहीं
(B) लोकसभा का सदस्य
(C) राज्यसभा का सदस्य
(D) दोनों सदनों का सदस्य

2. लोकसभा का पहला आम चुनाव कब हुआ था?

(A) 1949 में
(B) 1952 में
(C) 1950 में
(D) 1954 में

3. लोकसभा को कौन भंग कर सकता है?

(A) राष्ट्रपति द्वारा स्वविवेक से
(B) प्रधानमंत्री द्वारा स्वविवेक से
(C) लोकसभा अध्यक्ष द्वारा स्वविवेक से
(D) प्रधानमंत्री की सिफारिश पर राष्ट्रपति द्वारा

4. राष्ट्रपति की जमानत राशि कितनी होती है?

(A) 5 हजार रुपये
(B) 10 हजार रुपये
(C) 15 हजार रुपये
(D) 25 हजार रुपये

5. विधानसभा अध्यक्ष अपना त्यागपत्र किसे देता है?

(A) मुख्यमंत्री को
(B) राज्यपाल को
(C) उपाध्यक्ष को
(D) भारत के राष्ट्रपति को

6. राज्यसभा को भंग करने का अधिकार किसे प्राप्त है?

(A) राष्ट्रपति
(B) उपराष्ट्रपति
(C) उच्चतम न्यायालय
(D) उपरोक्त में से कोई नहीं

7. लोकसभा के स्पीकर का निर्वाचन कैसे होता है?

(A) संसद के सभी सदस्यों द्वारा
(B) प्रत्यक्ष रूप से जनता द्वारा
(C) लोकसभा के सभी सदस्यों द्वारा
(D) लोकसभा में बहुमत प्राप्त दल के सदस्यों द्वारा

8. कोई वित्तीय बिल कहाँ प्रस्तावित हो सकता है?

(A) केवल राज्यसभा में
(B) केवल लोकसभा में
(C) एक साथ दोनों सदनों में
(D) दोनों सदनों के संयुक्त सत्र में

9. वित्तीय आपातकाल किस देश से लिया गया है?

(A) आयरलैंड
(B) कनाडा
(C) संयुक्त राज्य अमेरिका
(D) ऑस्ट्रेलिया

10. राज्यसभा कितने दिनों तक धन विधेयक को रोक सकती है?

(A) 6 महीने तक
(B) 4 महीने तक
(C) 1 महीने तक
(D) 14 दिन

11. विधायन सत्ता पर पूर्ण नियंत्रण कौन लगाता है?

(A) अनुच्छेद 14
(B) अनुच्छेद 15
(C) अनुच्छेद 16
(D) अनुच्छेद 17

12. भारत को एक संविधान देने का प्रस्ताव संविधान सभा द्वारा कब पारित किया गया?

(A) जनवरी 22, 1946
(B) जनवरी 22, 1947
(C) फरवरी 20, 1947
(D) जुलाई 26, 1946

13. राजस्थान लोक सेवा आयोग के अध्यक्ष 2020

(A) दीपक उप्रेती
(B) डॉ. राधेश्याम गर्ग
(C) डॉ. ललित के. पनवार
(D) भूपेंद्र सिंह यादव

14. राजस्थान लोक सेवा आयोग के अध्यक्ष कौन है?

(A) श्याम सुंदर शर्मा
(B) भूपेन्द्र सिंह यादव
(C) डॉ. ललित के. पनवार
(D) डॉ. राधेश्याम गर्ग

15. 1920 में अखिल भारतीय ट्रेड यूनियन कांग्रेस की स्थापना किसने की?
Question Asked : UPPSC Pre Exam 11 October 2020

(A) वी.पी. वाडिया
(B) एन.एम. जोशी
(C) सी.एफ़. एंड्रज
(D) जोसेफ बाप्तिस्ट