राजव्यवस्था व संविधान

भारतीय राजव्यवस्था एवं संविधान सामान्य ज्ञान संबंधी महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर अक्सर सभी परीक्षाओं UPSC, Banking, SSC, Police आदि में पूछे जाते है। भारतीय संविधान इन हिंदी सवाल जवाब के लेटेस्ट प्रश्न इसमें दिये गये हैं। इसलिए जो उमीदवार किसी कॉम्पीटिशन एग्जाम की तैयारी कर रहे है, उन्हें अभी भारतीय संविधान के प्रश्न उत्तर के साथ ही राजव्यवस्था के जवाब देकर अपनी परीक्षा के लिए तैयारी की जांच कर लेनी चाहिए।

1. भारतीय संविधान की आत्मा किसे कहा गया है?

(A) धार्मिक स्वतंत्रता
(B) समानता का अधिकार
(C) प्रस्तावना
(D) संवैधानिक उपचारों का अधिकार

2. भारतीय संविधान अंतिम रूप से कब पारित किया गया?

(A) 15 अगस्त 1947
(B) 26 जनवरी 1850
(C) 26 नवंबर 1949
(D) 12 दिसबंर 1976

3. संविधान सभा में भारत के संविधान को कब स्वीकृत किया?

(A) 26 नवंबर 1949
(B) 15 अगस्त 1947
(C) 26 जनवरी 1850
(D) 12 दिसबंर 1976

4. संविधान सभा की प्रारूप समिति के अध्यक्ष कौन थे?

(A) पं. जवाहरलाल नेहरू
(B) डॉ. भीमराव आंबेडकर
(C) एच.सी. मुखर्जी
(D) आचार्य जे.बी. कृपलानी

5. संविधान सभा में कितनी समितियां थी?

(A) 10 समितियां
(B) 12 समितियां
(C) 16 समितियां
(D) 22 समितियां

6. संविधान सभा के प्रमुख सदस्य कौन कौन थे?

(A) पं. जवाहरलाल नेहरू, सरदार बल्लभ भाई पटेल, डॉ राजेंद्र प्रसाद
(B) मौलाना आजाद, चक्रवर्ती राजगोपालाचारी, पं. गोविंद बल्लभ पंत
(C) बाल गोविंद खेर, बाबू पुरुषोत्तम दास टंडन, के.एम. मुंशी
(D) उपयुक्त सभी

7. संविधान सभा का प्रथम अधिवेशन कहाँ हुआ था?

(A) बम्बई में
(B) कलकत्ता में
(C) लाहौर में
(D) दिल्ली में

8. अंतरिम सरकार में मुस्लिम लीग के कितने सदस्य शामिल थे?

(A) 3 सदस्य
(B) 4 सदस्य
(C) 5 सदस्य
(D) 8 सदस्य

9. अंतरिम सरकार में वित्त मंत्री कौन थे?

(A) डॉ. राजेंद्र प्रसाद
(B) सरदार वल्लभभाई पटेल
(C) लियाकत अली खां
(D) जवाहरलाल नेहरू

10. निजता का अधिकार कब लागू हुआ?

(A) वर्ष 1970
(B) वर्ष 1971
(C) वर्ष 1972
(D) वर्ष 1982

11. अशोक मेहता समिति किससे संबंधित है?

(A) केंद्र राज्य संबंध
(B) आर्थिक सुधार
(C) बैंकिंग प्रणाली में सुधार
(D) पंचायती राज व्यवस्था

12. भारत के गृह सचिव कौन है?

(A) राजीव गौबा
(B) अजय कुमार भल्ला
(C) राजनाथ सिंह
(D) अमित शाह

13. फजल अली आयोग की सिफारिशें क्या थी?

(A) केवल भाषा एवं संस्कृति के आधार पर राज्यों का पनुर्गठन न हो
(B) राज्यों का पुनर्गठन राष्ट्रीय सुरक्षा, वित्तीय एवं प्रशासनिक और जनकल्याण की दृष्टि से हो
(C) ‘ए’ ‘बी’ ‘सी’ श्रेणी के राज्यों को समाप्त करके 16 राज्यों तथा 3 संघ शासित क्षेत्रों में विभक्त किया जाए
(D) उपयुक्त सभी

14. धर आयोग को कब गठित किया गया?

(A) दिसंबर 1948 में
(B) जून 1948 में
(C) नवंबर, 1956 में
(D) दिसंबर 1945 में

15. लोकसभा में कम से कम कितने सत्र बुलाए जाते हैं

(A) वर्ष में एक बार
(B) वर्ष में दो बार
(C) वर्ष में तीन बार
(D) वर्ष में चार बार