राजव्यवस्था व संविधान

भारतीय राजव्यवस्था एवं संविधान सामान्य ज्ञान संबंधी महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर अक्सर सभी परीक्षाओं UPSC, Banking, SSC, Police आदि में पूछे जाते है। भारतीय संविधान इन हिंदी सवाल जवाब के लेटेस्ट प्रश्न इसमें दिये गये हैं। इसलिए जो उमीदवार किसी कॉम्पीटिशन एग्जाम की तैयारी कर रहे है, उन्हें अभी भारतीय संविधान के प्रश्न उत्तर के साथ ही राजव्यवस्था के जवाब देकर अपनी परीक्षा के लिए तैयारी की जांच कर लेनी चाहिए।

1. राष्ट्रपति को उसके पद से कैसे हटाया जा सकता है?

(A) लोकसभा द्वारा
(B) संसद द्वारा
(C) भारत के मुख्य न्यायाधीश द्वारा
(D) प्रधानमंत्री द्वारा

2. राष्ट्रपति को पेंशन के रूप में आजीवन कितना रुपया प्रतिवर्ष मिलता है?

(A) ₹ 5 लाख वार्षिक
(B) ₹ 30 लाख वार्षिक
(C) ₹ 50 लाख वार्षिक
(D) ₹ 75 लाख वार्षिक

3. भारत के राष्ट्रपति का निर्वाचन कौन करता है?

(A) आम जनता
(B) निर्वाचक मंडल
(C) केवल राज्यसभा सदस्य
(D) केवल राज्य विधानसभा सदस्य

4. नीति निदेशक तत्व का महत्व किसके लिए है?

(A) नागरिक
(B) राज्य
(C) समाज
(D) संघ

5. राज्य के नीति निर्देशक तत्व किस भाग में है?

(A) भाग 3 में
(B) भाग 4 में
(C) भाग 5 में
(D) भाग 7 में

6. राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग का गठन कब हुआ?

(A) 12 मई 2005
(B) 12 अक्तूबर, 1993
(C) 12 नवंबर, 1992
(D) 21 अक्तूबर, 1993

7. कौन सा मौलिक अधिकार विदेशियों को भी प्राप्त है?

(A) विधि के समक्ष समानता
(B) प्राण और दैहिक स्वतंत्रता का अधिकार
(C) धार्मिक कार्यों के प्रबन्ध की स्वतंत्रता
(D) उपयुक्त सभी

8. सूचना का अधिकार अधिनियम 2005 कब लागू हुआ?

(A) 23 दिसंबर, 2004
(B) 11 मई, 2005
(C) 12 अक्टूबर, 2005
(D) 22 अक्टूबर, 2006

9. बाल श्रम अधिनियम कब लागू हुआ?

(A) 1984 में
(B) 1985 में
(C) 1986 में
(D) 1987 में

10. शिक्षा का अधिकार अधिनियम संसद में कब पारित किया गया?

(A) अगस्त 2009
(B) अप्रैल 2010
(C) मार्च 2010
(D) अगस्त 2010

11. प्रथम प्रवासी भारतीय दिवस कब मनाया गया?

(A) 2 जनवरी, 2002
(B) 9 जनवरी, 2003
(C) 8 जनवरी, 2004
(D) 9 जनवरी, 2005

12. भारतीय नागरिकता कितने प्रकार से प्राप्त की जा सकती है?

(A) दो प्रकार से
(B) तीन प्रकार से
(C) पांच प्रकार से
(D) सात प्रकार से

13. आधारभूत संरचना का सिद्धांत किस वाद से संबंधित है?

(A) बोम्मई बनाम भारत संघ के वाद में
(B) केशवानन्द भारती बनाम बंबई राज्य
(C) केशवानन्द भारती बनाम केरल राज्य
(D) बोम्मई बनाम केशवानन्द भारती

14. अखिल भारतीय सेवाओं की नियुक्ति कौन करता है?

(A) संघ लोक सेवा आयोग
(B) राष्ट्रपति
(C) प्रधानमंत्री
(D) संसद

15. भारत में कुल कितनी रियासतें थी?

(A) 426 देशी रियासतें
(B) 552 देशी रियासतें
(C) 562 देशी रियासतें
(D) 652 देशी रियासतें