राजव्यवस्था व संविधान

भारतीय राजव्यवस्था एवं संविधान सामान्य ज्ञान संबंधी महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर अक्सर सभी परीक्षाओं UPSC, Banking, SSC, Police आदि में पूछे जाते है। भारतीय संविधान इन हिंदी सवाल जवाब के लेटेस्ट प्रश्न इसमें दिये गये हैं। इसलिए जो उमीदवार किसी कॉम्पीटिशन एग्जाम की तैयारी कर रहे है, उन्हें अभी भारतीय संविधान के प्रश्न उत्तर के साथ ही राजव्यवस्था के जवाब देकर अपनी परीक्षा के लिए तैयारी की जांच कर लेनी चाहिए।

1. चुनाव आयोग में पहली बार दो अतिरिक्त आयुक्त कब नियुक्त किए गये थे?

(A) वर्ष 1991
(B) वर्ष 1989
(C) वर्ष 1990
(D) वर्ष 1998

2. बिहार के राज्यपाल का नाम क्या है?

(A) केसरी नाथ त्रिपाठी
(B) राम नाथ कोविन्द
(C) केसरी नाथ त्रिपाठी
(D) फागू चौहान

3. बिहार के वर्तमान राज्यपाल कौन है 2022

(A) केसरी नाथ त्रिपाठी
(B) फागू चौहान
(C) केसरी नाथ त्रिपाठी
(D) सत्यपाल मलिक

4. बिहार के राज्यपाल कौन है?

(A) केसरी नाथ त्रिपाठी
(B) राम नाथ कोविन्द
(C) फागू चौहान
(D) सत्यपाल मलिक

5. गरीबी हटाओ का नारा किस पंचवर्षीय योजना का था?

(A) चौथी
(B) पांचवी
(C) छठी
(D) सातवीं

6. पंचवर्षीय योजना पहली बार किस देश में शुरू की गई?

(A) चीन
(B) सोवियत संघ
(C) भूटान
(D) भारत

7. गांधीवाद और मार्क्सवाद के बीच समानता कौन सी है?
Question Asked : Civil Service Pre Exam 2020

(A) राज्य की नीति निदेशक तत्व
(B) मूल अधिकार
(C) उद्देशिका
(D) सातवीं अनुसूची

8. भारत के संविधान का कौन सा भाग कल्याणकारी राज्य की उद्घोषणा करता है?
Question Asked : Civil Service Pre Exam 2020

(A) राज्य की नीति निदेशक तत्व
(B) मूल अधिकार
(C) उद्देशिका
(D) सातवीं अनुसूची

9. भारत में अस्पृश्यता समाप्त करने का कानून कब बना?

(A) 1 जून, 1950
(B) 1 जूलाई, 1953
(C) 1 मार्च, 1953
(D) 1 जून, 1955

10. राज्यसभा की लोकसभा के समान शक्तियां किस क्षेत्र में है?
Question Asked : Civil Service Pre Exam 2020

(A) नई अखिल भारतीय सेवाओं के गठन में
(B) संविधान संशोधन के विषय में
(C) सरकार हटाने के विषय में
(D) कटौती प्रस्ताव के विषय में

11. गरीबी की संस्कृति का विचार किसने प्रस्तुत किया था?
Question Asked : UPPSC Pre Exam 2020

(A) ऑस्कर लुईस
(B) गुन्नार मिर्डल
(C) आशीष बोस
(D) अमर्त्य सेन

12. उच्च न्यायालय की स्थापना किसके द्वारा की जा सकती है?
Question Asked : UPSC NDA/NA Exam 2020

(A) संसद द्वारा पारित एक कानून द्वारा
(B) भारत के सर्वोच्च न्यायालय के एक आदेश द्वारा
(C) भारत के राष्ट्रपति के एक आदेश द्वारा
(D) भारत के संविधान में एक संशोधन द्वारा

13. राष्ट्रपति के अध्यादेश की अधिकतम अवधि कितनी होती है?

(A) 3 माह
(B) 5 माह
(C) 6 माह
(D) 9 माह

14. राष्ट्रपति की अध्यादेश जारी करने की शक्ति कौन प्रदान करता है?

(A) अनुच्छेद 74
(B) अनुच्छेद 78
(C) अनुच्छेद 123
(D) अनुच्छेद 124

15. राष्ट्रपति द्वारा अध्यादेश कब जारी किया जाता है?

(A) संसद का अधिवेशन के दौरान
(B) राज्यसभा अधिवेशन के दौरान
(C) जब संसद का अधिवेशन न हो
(D) लोकसभा अधिवेशन के दौरान