राजव्यवस्था व संविधान

भारतीय राजव्यवस्था एवं संविधान सामान्य ज्ञान संबंधी महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर अक्सर सभी परीक्षाओं UPSC, Banking, SSC, Police आदि में पूछे जाते है। भारतीय संविधान इन हिंदी सवाल जवाब के लेटेस्ट प्रश्न इसमें दिये गये हैं। इसलिए जो उमीदवार किसी कॉम्पीटिशन एग्जाम की तैयारी कर रहे है, उन्हें अभी भारतीय संविधान के प्रश्न उत्तर के साथ ही राजव्यवस्था के जवाब देकर अपनी परीक्षा के लिए तैयारी की जांच कर लेनी चाहिए।

1. लोकसभा का महासचिव कौन है 2022

(A) मल्लिकार्जुन खड़गे
(B) उत्पल सिंह
(C) स्नेहलता श्रीवास्तव
(D) अनूप मिश्र

2. जनहित याचिका की अवधारणा की प्रारंभ किस देश से हुआ?
Question Asked : RAS Exam 2018

(A) कनाडा
(B) संयुक्त राज्य अमेरिका
(C) यू. के.
(D) ऑस्ट्रेलिया

3. केंद्रीय सतर्कता आयोग की स्थापना कब हुई थी?

(A) फरवरी 1962
(B) मार्च 1964
(C) फरवरी 1964
(D) अप्रैल 1964

4. केंद्रीय सतर्कता आयोग की स्थापना किसकी अनुशंसा पर हुई?

(A) गोरवाला समिति
(B) कृपलानी समिति
(C) संथानम समिति
(D) भारतीय प्रशासनिक सुधार आयोग

5. संसद की वित्तीय समितियां कौन सी है?

(A) लोक लेखा समिति
(B) प्राक्कलन समिति
(C) सांसदों के वेतन व भत्तों सम्बंधी संयुक्त समिति
(D) उपयुक्त सभी

6. भारत के छठे राष्ट्रपति कौन थे?

(A) बी.डी. जत्ती
(B) नीलम संजीव रेड्डी
(C) वराहगिरि वेंकटगिरि
(d) ज्ञानी जैल सिंह

7. नीलम संजीव रेड्डी कौन से राष्ट्रपति है?
Question Asked : UPSSSC Exam 2018

(A) पांचवे
(B) छठे
(C) सातवें
(d) आठवें

8. पंचायती राज कब लागू हुआ था?

(A) 1992 में
(B) 1993 में
(C) 1994 में
(D) 1995 में

9. विधानसभा सदस्य की न्यूनतम आयु कितनी होनी चाहिए?

(A) 30 वर्ष
(B) 18 वर्ष
(C) 35 वर्ष
(D) 25 वर्ष

10. भारत के संविधान की उद्देशिका क्या है?

(A) संविधान का भाग है किंतु कोई विधिक प्रभाव नहीं रखती
(B) संविधान का भाग नहीं है और कोई विधिक प्रभाव भी नहीं रखती
(C) संविधान का भाग है और वैसा ही विधिक प्रभाव रखती है, जैसा कि उसका कोई अन्य भाग
(D) संविधान का भाग है किंतु उसके अन्य भागों से स्वतंत्र होकर उसका कोई विधिक प्रभाव नहीं है।

11. कल्याणकारी राज्य के आदर्श की घोषणा संविधान का कौन सा भाग करता है?

(A) राज्य की नीति के निदेशक तत्व
(B) मूल अधिकार
(C) उद्देशिका
(D) सातवीं अनुसूची

12. संसदीय व्यवस्था वाली सरकार कौन सी होती है?

(A) संसद के सभी राजनीतिक दलों का सरकार में प्रतिनिधित्व होता है।
(B) सरकार संसद के प्रति उत्तरदायी होती है और उसके द्वारा हटाई जा सकती है।
(C) सरकार लोगों के द्वारा निर्वाचित होती है और उनके द्वारा हटाई जा सकती है।
(D) सरकार संसद के द्वारा चुनी जाती है किन्तु निर्धारित समयावधि के पूर्ण होने के पूर्व हटाई नहीं जा सकती।

13. विधिक सेवा प्राधिकरण का उद्देश्य क्या है?

(A) कमजोर वर्ग के समूहों को निःशुल्क विधिक सेवाएँ
(B) औद्योगिक श्रमिकों को निःशुल्क विधिक सेवाएँ
(C) विकलांग व्यक्तियों को निःशुल्क विधिक सेवाएँ
(D) उपयुक्त सभी

14. सांसद निधि योजना कब शुरू हुई थी?

(A) 1 जनवरी, 1994
(B) 23 दिसंबर, 1993
(C) 13 अप्रैल, 1995
(D) 1 मार्च, 1994

15. भारत के नियंत्रक और महालेखा परीक्षक का उल्लेख किस अनुच्छेद में है?

(A) अनुच्छेद-352
(B) अनुच्छेद-148
(C) अनुच्छेद-156
(D) अनुच्छेद-280